myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   When is Rakshabandhan on 11th or 12th, know when and in which muhurat sisters will tie rakhi to brother?

Rakshabandhan Muhurt: रक्षाबंधन कब है 11 या 12 को, जानें कब और किस मुहूर्त में बहनें भाई को बांधेंगी राखी?

MyJyotish Expert Updated 06 Aug 2022 02:42 PM IST
रक्षाबंधन कब है 11 या 12 को, जानें कब और किस मुहूर्त में बहनें भाई को बांधेंगी राखी?
रक्षाबंधन कब है 11 या 12 को, जानें कब और किस मुहूर्त में बहनें भाई को बांधेंगी राखी? - फोटो : Google
विज्ञापन
विज्ञापन

रक्षाबंधन कब है 11 या 12 को, जानें कब और किस मुहूर्त में बहनें भाई को बांधेंगी राखी?


रक्षाबंधन का पर्व श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है। हिंदू धर्म में राखी त्योहार का बहुत महत्व है।राखी का त्योहार भाई बहन के रिश्ते को और भी मजबूत बनाता है। राखी भाई बहन के स्नेह का पर्व है। राखी के दिन बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है। 

कहते है जब राखी का शुभ मुहूर्त होता है तभी बांधनी चाहिए क्योंकि शुभ मुहूर्त में राखी बांधना अच्छा होता है। लेकिन हर बार की तरह इस बार भी राखी दो दिन दिखा रहा है। 11और 12 को राखी पड़ रहा है लेकिन 11 अगस्त को भद्रा का समय शाम तक रहेगा है,जो राखी के लिए शुभ मुहूर्त समय को कम समय अवधी के लिए दिखा रहा है. भाई को राखी बांधने की परंपरा वैदिक काल से चली आ रही है। स्कंद पुराण,पद्मपुराण और श्रीमद्भागवत में वामनावतार नामक कथा में रक्षा बंधन का प्रसंग मिलता है।

आज ही करें बात देश के जानें - माने ज्योतिषियों से और पाएं अपनीहर परेशानी का हल 

कब और किस मुहूर्त में बहनें बांधे राखी 
किसी भी त्योहार का शुभ मुहूर्त होता है। उसी शुभ मुहूर्त में सारे काम किए जाते है।सावन मास की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि 11 अगस्त को सुबह 10 : 38 पर शुरू हो रहा है जो 12 अगस्त को सुबह 7:06 मिनट तक रहेगा। बताया जा रहा है इस बार राखी दो दिन लग रहा है। 11और 12 अगस्त को ,लेकिन 11 को भद्रा लग रही है, जो 11 अगस्त को रात में 8:35 मिनट तक रहेगी। शास्त्रो द्वारा बताया जाता है कि भद्रा पक्ष में राखी बांधना शुभ नहीं होता है।अगर आपको राखी के दिन बहुत जरूरी काम से कही बाहर जाना पड़ जाए तो आप भद्रा के पुच्छ के समय में राखी बांध सकते है। 12 अगस्त का दिन भी राखी के लिए शुभ है। इस दिन भद्रा नहीं लग रही। साथ ही उदया तिथि के अनुसार पूरे दिन पूर्णिमा तिथि का कुछ मान व्याप्त होगा. राखी के लिए 12 अगस्त का दिन भी अनुकूल माना गया है। 

इस समय नहीं लगेगा भद्रा का दोष

रक्षा बंधन के दिन घटित होने वाली भद्रा पातालनिवास करेगी. चंद्रमा के मकर राशि में होने के कारण से भद्रा पाताल लोक में होने पर यहां भद्रा का परिहार भी होता है. बहुत आवश्यक होने पर भद्रा मुख के बजाय भद्रा पुच्छ का समय ही चुनना उपयुक्त होता है. भद्रा पुच्छ का समय सांय 17:18 से 18:20 तक रहेगा.

जन्मकुंडली ज्योतिषीय क्षेत्रों में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती ह

भाई को राखी बांधने की सही विधि

उस दिन स्नान करके स्वच्छ कपड़े पहनेएक थाली में रोली, चंदन, अक्षत, दही, मिठाई, शुद्ध घी का दीपक और अपने भाई के राशि के अुनसार धागे से बनी या फिर रेशम या सूत से बनी राखी रखें।इसके बाद अपने भाई को पूर्व या उत्तर दिशा में खड़ा कर दें। इसके बाद उसे तिलक लगाकर दाएं हाथ की कलाई में रक्षासूत्र या फिर कहें राखी बांधें।इसके बाद भाई की आरती उताकर मिठाई खिलाकर उसके उज्जवल भविष्य और दीर्घायु की कामना करें।

ये भी पढ़ें

  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms and Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree
X