myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Vrishabh Rashifal 2023: In the new year, people of this Taurus zodiac sign will get rid of many problems and w

Vrishabh Rashifal 2023: नए साल में ये वृषभ राशि वालों की होगी कई समस्याएं दूर मिलेंगे नए मौके

Acharya RajRani Updated 05 Jan 2023 11:37 AM IST
Vrishabh Rashifal 2023: नए साल में ये वृषभ राशि वालों की होगी कई समस्याएं दूर मिलेंगे नए मौके
Vrishabh Rashifal 2023: नए साल में ये वृषभ राशि वालों की होगी कई समस्याएं दूर मिलेंगे नए मौके - फोटो : google
विज्ञापन
विज्ञापन

Vrishabh Rashifal 2023: नए साल में ये वृषभ राशि वालों की होगी कई समस्याएं दूर मिलेंगे नए मौके


वृष राशि वालों के लिए साल 2023 बेहद खास रहेगा. इस राशि के जातकों के जीवन में कई महत्वपूर्ण बदलाव आएंगे .शनि मकर राशि को छोड़कर कुंभ राशि में प्रवेश करेगा. बृहस्पति भी अप्रैल को मीन राशि से निकलकर मेष राशि में प्रवेश करेगा. इन दोनों ग्रहों के इस गोचर का वृष राशि के भविष्य पर काफी प्रभाव पड़ेगा.

वृष राशि वालों के लिए साल 2023 बेहद खास रहेगा. इस राशि के जातकों के जीवन में इस साल कई महत्वपूर्ण बदलाव आएंगे. कुछ चीजें पीछे रह जाएंगी और कुछ नई चीजें हाथ लगेंगी. वार्षिक राशिफल की बात करें तो इस साल आपको काफी मेहनत करनी पड़ सकती है. लेकिन अंत में इसका परिणाम बहुत ही अच्छा रहेगा. जानिए वृषभ राशि वालों के लिए कैसा रहेगा नया साल.

जन्मकुंडली ज्योतिषीय क्षेत्रों में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है

साल 2023 में वृष राशि वालों समय
वृष राशि वालों को नए साल में आगे बढ़ने के कई मौके मिलेंगे. उन्हें खुद को साबित करना होगा, अपनी काबिलियत दिखानी होगी, तभी वे इसका फायदा उठा पाएंगे. स्थानांतरण की शुरुआत में ही हो सकती है. नववर्ष राशिफल के अनुसार स्वास्थ्य के लिहाज से भी समय अच्छा रहेगा. नई योजनाओं में सफलता मिलेगी, आर्थिक स्थिति में भी पहले की तुलना में सुधार आएगा. लंबी यात्रा या विदेश यात्रा के योग बन सकते हैं. साल के अंत में कुछ समय के लिए आप मानसिक चिंता से ग्रसित हो सकते हैं.

वृषभ करियर और एजुकेशन
जनवरी के प्रारंभ में ही स्थान परिवर्तन की संभावना है. नौकरी में बदलाव या दूसरी जगह ट्रांसफर हो सकता है. इसके बाद भी आपको आगे बढ़ने के कई मौके मिलेंगे. अगर आप मेहनत करते हैं तो यह साल आपको बहुत आगे ले जाएगा. जून से दिसंबर के बीच नौकरी में उतार-चढ़ाव की स्थिति रहेगी. यदि आप उस समय धैर्य से काम लेते हैं तो साल के अंत तक प्रमोशन संभव है. व्यापार करने वाले लोगों को भी काफी फायदा मिलेगा.

जन्मकुंडली ज्योतिषीय क्षेत्रों में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है

पैसों की बात करें तो उतार-चढ़ाव भरा रहेगा. आय के एक से अधिक स्रोत होंगे लेकिन खर्च भी उसी अनुपात में होगा. बेवजह की यात्राओं और बीमारियों पर धन खर्च करना पड़ेगा. अक्टूबर के बाद आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा, आय में वृद्धि होने लगेगी और खर्चे कम होने लगेंगे. व्यापारियों के लिए समय ठीक है. शनि की कृपा से घर खरीदने में सफल रहेंगे. आप किसी एमएनसी को भी ज्वाइन कर सकते हैं. गुरु ग्रह की अनुकूलता से विद्यार्थियों के लिए समय अच्छा रहेगा. प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त होगी. परीक्षा में परिणाम अच्छे रहेंगे. छात्रवृत्ति भी मिलती है.

वृषभ परिवार और प्रेम संबंध
प्रेम संबंधों में यह वर्ष अनुकूलता लेकर आया है. अविवाहित जातकों का विवाह हो सकता है. जून के बाद दांपत्य जीवन में कुछ उथल-पुथल हो सकती है, इसलिए सावधान रहें. आपस में संवाद करते रहें. किसी तीसरे की बात सुनने से अच्छा होगा कि आप अपने दिमाग का इस्तेमाल करें. पारिवारिक संबंधों के लिए समय अनुकूल रहेगा. परिवार के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे.

वृष के लिए स्वास्थ्य
स्वास्थ्य के लिहाज से साल सामान्य रहेगा. राहु और गुरु की युति गुरु-चांडाल दोष का निर्माण करेगी जिसका शनि के कारण अधिक घातक प्रभाव हो सकता. बाहर के खाने से पूरी तरह परहेज करना बेहतर होगा. बीमारी के लक्षण दिखने पर इससे परहेज न करें बल्कि तुरंत डॉक्टर से सलाह लें.

अशुभ ग्रहों के लिए करें ये उपाय
ग्रहों के अशुभ प्रभाव को दूर करने के लिए कई उपाय भी बताए हैं. ये उपाय इस प्रकार हैं शनिवार के दिन चींटियों को आटा डालें. इससे करियर और नौकरी संबंधी परेशानियां तुरंत दूर होंगी.
स्फटिक की माला धारण करें. इसके अलावा किसी शिव मंदिर में जाकर रुद्राभिषेक करवाएं. प्रत्येक शुक्रवार को व्रत रखें और श्री सूक्त का पाठ करें.
 

ये भी पढ़ें

  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
X