myjyotish

6386786122

   whatsapp

8595527218

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

Home ›   Blogs Hindi ›   Vatt Savitri Vrat: Know Vat Savitri Vrat Tithi and Puja Vidhi

Vatt Savitri Vrat: जानें वट सावित्री व्रत तिथि और पूजा विधि

MyJyotish Expert Updated 20 May 2022 03:48 PM IST
जानें वट सावित्री व्रत तिथि और पूजा विधि
जानें वट सावित्री व्रत तिथि और पूजा विधि - फोटो : google

जानें वट सावित्री व्रत तिथि और पूजा विधि


हर वर्ष के ज्येष्ठ मास की अमावस्या तिथि को वट सावित्री व्रत किया जाता है। यह व्रत सुहागिन महिलाओं के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है। कहते हैं कि इसी दिन सावित्री ने यमराज से अपने पति सत्यवान के प्राण वापस लिए थे उसे पुनःजीवित किया था और अपने पूरे परिवार का कल्याण किया था। इस व्रत को कई स्थानों पर वट सावित्री व्रत, बढ़मावस, बर अमावस्या, बर अमावश्या और वट अमावस्या के नाम  भी जाना जाता है।

इस वर्ष वट सावित्री व्रत 30 मई सोमवार के दिन रखा जाएगा। इस दिन सुहागिन महिलाएं व्रत करती हैं और अपने पति की लंबी आयु अखंड सुहाग की कामना के साथ वट वृक्ष की पूजा करती हैं। आइए जानते हैं वट अमावस्या का शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

अब हर समस्या का मिलेगा समाधान, बस एक क्लिक से करें प्रसिद्ध ज्योतिषियों से बात 

इस वर्ष ज्येष्ठ मास की अमावस्या तिथि 29 मई दिन रविवार को दोपहर 2 बजकर 54 मिनट से आरंभ हो जाएगी और 30 मई दिन सोमवार को शाम 4 बजकर 59 मिनट तक रहेंगी। हिंदू धर्म में उदयातिथि का महत्त्व होता है और सूर्योदय के समय अमावस्या तिथि 30 मई को है इसलिए यह व्रत 30 मई को किया जाएगा। यह अमावस्या इसलिए भी खास है क्योंकि यह इस साल की अंतिम सोमवती अमावस्या है।

आइये अब जानते है पूजा विधि की इस दिन किस विधि अनुसार महिलायें पूजा करें। वट सावित्री व्रत के दिन महिलाएं सुबह स्नान करें, स्वच्छ वस्त्र धारण करें और 16 श्रृंगार करें। इसके बाद वट वृक्ष के नीचे सत्यवान, सावित्री और यमराज की तस्वीर रखें। इसके बाद बरगद के पेड़ और सभी की तस्वीरों को जल, पुष्प, अक्षत, रोली, धूप, दीप, भीगे हुए काले चने, और मिष्ठान अर्पित करें। उसके बाद बरगद के वृक्ष की सात परिक्रमा करते हुए बरगद अर्थात वट वृक्ष पर सूत लपेटें।

जन्मकुंडली ज्योतिषीय क्षेत्रों में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है

इसके बाद वट वृक्ष के नीचे बैठकर वट सावित्री व्रत की कथा सुनें या पढ़े। उसके बाद यमराज से अपने पति की सारी विपदाएं हरने और उन्हें लंबा जीवन प्रदान करने की कामना करें। अब व्रती महिलाओं को सात भीगे हुए काले चने और बरगद की कोपल को पानी के साथ ग्रहण कर अपना व्रत खोलना चाहिए।

वट सावित्री का व्रत सुहागिन महिलाओं के लिए बहुत ही खास होता है क्योंकि इस दिन सुहागिन महिलायें यमराज से अपने पति के जीवन की रक्षा, लंबी आयु के साथ-साथ अपने वैवाहिक जीवन में सुख की कामना की प्रार्थना करती हैं। मान्यता है कि इस दिन पूरे विश्वास के साथ जो भी महिलाएं व्रत करती है उसके व्रत के प्रभाव से उसके जीवन में सुख समृद्धि आती है और जो दंपत्ति संतान होते हैं उन्हें संतान की भी प्राप्ति होती है।
 

ये भी पढ़ें

  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support


फ्री टूल्स

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms and Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree
X