myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Vastu Tips: Vastu is also associated with keeping the keys, do not make these mistakes while keeping them

Vastu Tips: चाबियों को रखने से भी जुड़ा होता है वास्तु, रखते समय न करें ये गलतियां

Myjyotish Expert Updated 18 Jul 2022 11:01 AM IST
चाबियों को रखने से भी जुड़ा होता है वास्तु
चाबियों को रखने से भी जुड़ा होता है वास्तु - फोटो : google
विज्ञापन
विज्ञापन

चाबियों को रखने से भी जुड़ा होता है वास्तु, रखते समय न करें ये गलतियां


चाबियों का इस्तेमाल आमतौर पर सभी के घरों में किया जाता है, एक चाबी सभी ताले खोलने में सक्षम न हो लेकिन वह भाग्य का ताला खोलने और बंद करने का महत्व रखती है. आपकी चाबियां आपके गुड लक की स्थिति को भी बहुत प्रभावित करते हैं. आपके पास चाबियां कोई भी हो सकती हैं चाहे वो वार्डरोब की हो, घर की हो, अलमारी की हो या फिर वाहन की. इन चाबियों को रखने के लिए घर में एक अलग जगह का होना विशेष होता है. कई बार हम चाबियों को कहीं भी लापरवाही से रख देते हैं जो बिलकुल भी सही नहीं होता है. ऎसा करना आपके लिए वास्तु की दृष्टि से भी काफी गलत प्रभव देने वाला हो सकता है. इसी के साथ  क्या आप जानते हैं कि चाबियों का गुम होना भी अपने आप में बहुत सारी समस्याओं को आमंत्रण दे सकता है. 

वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर आप इन्हें गलत जगह पर रखते हैं तो ये घर की खुशियां भी कम करने वाला हो सकता है. दरअसल, जिस तरह वास्तु अनुसार घर के हर सामान को सही दिशा और जगह दी गई है, उसी तरह चाबी रखने का सही स्थान भी बताया गया है. वास्तु कहता है कि अगर घर में चाबी सही जगह पर रखी जाए तो यह शुभ फल देता है. ऐसे में आइए जानते हैं कि वास्तु के अनुसार घर में चाबियां रखने के क्या नियम हैं. अगर आप इन्हें गलत जगह रखते हैं तो ये घर की खुशियां छीन सकते हैं लेकिन सही दिशा और जग पर रखी गई चाबियां आपके जीवन में खुशी ओर सकारात्मकता लाने वाली होती हैं.

समस्या आपकी समाधान हमारा, आज ही बात करें देश के प्रसिद्ध ज्योतिषियों से

पूजा स्थल पर नहीं रखें चाबियां 

अक्सर लोग चाबियों को पूजा स्थल में या उसके पास रख देते हैं. लेकिन वास्तुेअनुसार यह अच्छा नहीं माना गया है. क्योंकि घर से चाबियां ले जाने और बाहर लाने के कारण उसमें गंदे हाथ भी लग सकते हैं ऎसे में अस्वच्छ होकर जब आप अपनी चाबियां पूजा स्थल से उठाते हैं तो स्वभाविक है की ये आपके लिए उचित नही हो सकता है. अगर आप पूजा स्थल में गंदी चाबियां रखते हैं तो इसका नकारात्मक प्रभाव भी आपको मिल सकता है.

रसोई में चाबियां रखने से बचें

वास्तु के अनुसार किचन में भी चाबियां रखना शुभ नहीं माना जाता है. ऐसा इसलिए है क्योंकि रसोई को भी एक शुद्ध स्थान माना जाता है. इसलिए आपको किचन में चाबियां रखने से बचना चाहिए. यह वास्तु ही ओर साथ ही साफ सफाई की दृष्टि से बःई उचित नहीं होता है. 

जन्मकुंडली ज्योतिषीय क्षेत्रों में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है

ड्राइंग रूम नहीं रखें चाबियां 

वास्तु अनुसार चाबियों को ड्राइंग रूम में भी नहीं रखना चाहिए क्योंकि ड्राइंग रूम में चाबियां रखने से बाहर से आने वाले लोग भी इन्हें देखते हैं, जिससे नकारात्मक ऊर्जा में वृद्धि हो सकती है. 

लॉबी में चाबी रखना होता है सही 

चाबियां धातु की बनी होती हैं. ऐसे में अगर आप घर में चाबी रखने के लिए जगह ढूंढ रहे हैं तो लॉबी में पश्चिम की तरफ चाबी रख सकते हैं. ऎसे में इन छोटी छोटी बातों को समझ कर आप अपने घर का वास्तु शुभ एवं सकारात्मक ऊर्जा से भर सकते हैं. 
 

ये भी पढ़ें

  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms and Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree
X