घर में रखी ये चीजें बन सकती हैं परेशानी का कारण, भूलकर भी न करें इसे नजरअंदाज
घर में कई ऐसी चीजें मौजूद होती हैं, जिन्हें वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में रखना सही नहीं माना जाता है. वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि कौन सी चीजों को कहां रखना अधिक उचित होता है ओर किन चीजों को को ऎसे ही घर में रख देना अनुकूल नही है. वास्तु शास्त्र बताता है कि घर में ऐसी चीजें होने से घर में नकारात्मकता बढ़ती है और परिवार के सदस्यों को स्वास्थ्य संबंधी परेशानी भी हो सकती है.
जन्मकुंडली ज्योतिषीय क्षेत्रों में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है
हर घर में बिजली के उपकरण, पानी के नल का खराब हो जाना सामान्य बात लगती है, लेकिन अगर नल, ट्यूबलाइट बल्ब बार-बार खराब हो रहे हों तो इसे बिल्कुल भी सामान्य नहीं मानना चाहिए. घर में ऐसी चीजों का बार-बार खराब होना ग्रह दोष की ओर इशारा करता है. वहीं अगर हम चीजों को वास्तु अनुसार रखें तो बेहतर परिणाम प्राप्त कर पाएंगे.
वास्तु टिप्स जिसका रखना होता है बेहतर ध्यान
वास्तु शास्त्र का मानना है कि अगर घर में रखा बिजली का सामान अचानक खराब हो जाए या बार-बार खराब हो रहा हो, घर की ट्यूबलाइट बार-बार फ्यूज हो रही हो तो यह घर में राहु दोष से संबंधित समस्या का संकेत देता है. है.
माना जाता है कि राहु दोष के कारण दुर्घटना होने की संभावना बढ़ जाती है. अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा है तो इसके लिए आप घर के मुख्य स्थानों पर लाल रंग का स्वास्तिक बनाएं और घर में किसी तरह की गंदगी जमा न होने दें.
मात्र रु99/- में पाएं देश के जानें - माने ज्योतिषियों से अपनी समस्त परेशानियों
पानी की बर्बादी को वास्तु अनुसार बेहद गलत माना गया है. जल तत्व का संबंध मुख्य रूप से चंद्र और शुक्र से माना जाता है. कुछ मामलों में इसका संबंध मंगल से भी है. अगर आपके घर के किचन बाथरूम या किसी अन्य जगह पर लगे नल से लगातार पानी टपकता रहता है तो यह घर के लिए बेहद अशुभ माना जाता है.
घर के बाथरूम में नल से टपकती पानी की बूंद में नकारात्मक ऊर्जा का वास होता है. ऐसे में पानी की बर्बादी या बहाव को घर के लिए अच्छा नहीं माना जा सकता है. इससे घर में फिजूलखर्ची बढ़ने की संभावना अधिक दिखाई देती है. ऎसे में जब जल का उचित रुप से उपयोग होता है तो बेहतर फल मिलते हैं.
घर में धूप की बेहतर व्यवस्था की आवश्यकता होती है. यदि किसी व्यक्ति के घर में बिना किसी कारण के बार-बार झगड़ा होता रहता है और बहस इतनी बढ़ जाती है कि रिश्ते में दरार और टूटने की नौबत आ जाती है, घर के सदस्यों के बीच मनमुटाव बढ़ता जा रहा है, तो ऐसे व्यक्ति के लिए परिवार में माना जाता है कि मंगल की स्थिति ठीक नहीं है. इसके लिए जरूरी है कि आप अपने घर में धूप की पर्याप्त व्यवस्था करें.
ये भी पढ़ें
- Vastu Tips : वास्तु के अनुसार घर में इस पौधे को लगाते ही हो जायेंगे मालामाल
- Jyotish Remedies: भगवान शिव को भूलकर भी अर्पित न करें ये चीजें
- Jyotish shastra: राहु का विवाह और संबंधों पर पड़ता है गहरा असर
- Jyotish Remedies: चंद्रमा का असर क्यों बनाता है मेष राशि को बोल्ड
- जानिए कैसे बुध का गोचर व्यक्ति के लिए प्रभावी