अगर घर में लगाते हैं ये पौधा तो खत्म होती है पैसों की समस्या, जानिए इसके फायदे.
वास्तु शास्त्र में कई तरह के पेड़ पौधों की शुभता का उल्लेख मिलता है. प्रत्येक पौधे एवं फूल का अपना विशेष महत्व भी रहा है. हर फूल किसी न किसी शुभता एवं गुण के कारण अपनी उपस्थिति को दर्ज कराने में सफल रहा है. इसी में एक फूल है जिसे कनेर के नाम से जान अजाता है. यह कनेर का पोधा है जिसमें कनेर के फूल लगते हैं.
जन्मकुंडली ज्योतिषीय क्षेत्रों में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है
कनेर के पौधे को बहुत ही शुभ पौधा माना गया है. इसके फूल बहुत खूबसूरत होते हैं. यह तीन रंगों में पाया जाता है. इस पौधे को घर के आंगन में उचित नक्षत्र और वार में लगाना चाहिए. इसे सही दिशा में लगाने से घर में धन-समृद्धि बनी रहती है और आय में वृद्धि होती है.
जानिए इस पौधे के बारे में खास बातें.
कनेर प्रजाति तीन प्रकार की होती है. एक सफेद कनेर, दूसरा लाल कनेर और तीसरा पीला कनेर. तीनों घर की शोभा बढ़ाते हैं. कनेर के पौधे को भगवा की पूजा में भी शामिल करने का विधान रहा है. कनेर के पौधे को मां लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है.
मात्र रु99/- में पाएं देश के जानें - माने ज्योतिषियों से अपनी समस्त परेशानियों
मां लक्ष्मी को सफेद कनेर के फूल चढ़ाए जाते हैं. सफेद फूलों वाला कनेर का पेड़ मां लक्ष्मी को प्रिय है. इस फुळ का उपयोग कई प्रकार से किया जाता रहा है. जिसके चलते इसकी शुभता को पाया गया है. कनेर के पीले रंग के फूल भगवान विष्णु को प्रिय हैं. पीले फूलों वाले कनेर के पेड़ पर भगवान विष्णु का वास होता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार कनेर के पौधे को सकारात्मक ऊर्जा पैदा कर शुभ माना जाता है.
कुछ मान्यताओं के अनुसार इस फुल की महिमा को बहुत ही विशेष रुप से बताया गया है. जो जीवन में आर्थिक तंगी को दूर करने में सहायक है. कहते हैं जिस तरह कनेर का पेड़ साल भर फूलों से भरा रहता है, उसी तरह इसे घर में लगाने से साल भर घर में धन की बरसात होती है. कनेर का पौधा मन को शांत रखता है और वातावरण में सकारात्मकता लाता है.
अगर मां लक्ष्मीजी की पूजा में सफेद कनेर के फूल रखे जाएं तो मां प्रसन्न होकर जातक के घर में वास करती हैं.
ये भी पढ़ें
- Vastu Tips : वास्तु के अनुसार घर में इस पौधे को लगाते ही हो जायेंगे मालामाल
- Jyotish Remedies: भगवान शिव को भूलकर भी अर्पित न करें ये चीजें
- Jyotish shastra: राहु का विवाह और संबंधों पर पड़ता है गहरा असर
- Jyotish Remedies: चंद्रमा का असर क्यों बनाता है मेष राशि को बोल्ड
- जानिए कैसे बुध का गोचर व्यक्ति के लिए प्रभावी