Vastu Tips For Plants : घर में इन पौधों को लगाना नहीं होता है उचित, झेलना पड़ सकता है आर्थिक संकट
वास्तु शास्त्र में पेड़ पौधों का बहुत महत्व बताया गया है. वास्तु में इनकी उर्जा का मेल जब होता है तो यह सकारात्मक एवं नकारात्मक तत्वों के आधार पर विभाजित होती है. वास्तु शास्त्र अनुसार कुछ पौधों का घर से अधिक उचित होता है घर से बाहर होना.
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में पेड़-पौधे लगाने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है लेकिन इसमें भी प्रत्येक पेड़-पौधे का अलग-अलग महत्व बताया है. वास्तु के मुताबिक पेड़-पौधे अगर सही दिशा में तथा उचित स्थान पर लगाए जाएं तो घर के वास्तु दोष दूर होते हैं.
जन्मकुंडली ज्योतिषीय क्षेत्रों में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है
वास्तु शास्त्र के अनुसार यदि हम सही से नियमों एवं स्थान का पालन न करने से गलत दिशा में लगे पेड़-पौधे नकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न करते हैं. ऎसा होने से जीवन में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. इसके द्वारा व्यक्ति की आर्थिक स्थिति और सुख-समृद्धि पर इसका गलत असर देखा जा सकता है. संघर्ष एवं प्रयासों के बावजूद भी चीजों में सफलता नहीम मिल पाती है. धन की हानि भी होती है और समृद्धि का मार्ग अवरुद्ध होता है.
आइए जानते हैं पेड़-पौधों से जुड़े कुछ खास वास्तु टिप्स जो आपको देते हैं जीवन में सफलता एवं समृद्धि
पेड़-पौधों से जुड़े वास्तु टिप्स
वास्तु शास्त्र अनुसार घर में कांटेदार या सूखे पौधे नहीं रखने चाहिए. इन्हें वास्तु शास्त्र में शुभ नहीं माना जाता है. सूखे या कांटेदार पौधे सेहत पर बुरा असर डाल सकते हैं. घर की आर्थिक स्थिति भी प्रभावित होती है तथा कर्ज इत्यादि का सामना करना पड़ता है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में पीपल का पेड़ उचित नहीं माना जाता है. इस पेड़ को घर में लगाना खराब स्थिति को दर्शाता है. घर में पीपल का पेड़ होने से धन की हानि जैसी समस्याएं परेशान कर सकती हैं.
मात्र रु99/- में पाएं देश के जानें - माने ज्योतिषियों से अपनी समस्त परेशानियों
वास्तु शास्त्र के अनुसार जिस पौधे से दूधिया पदार्थ निकलता हो उसे घर के बाहर लगाना चाहिए, घर पर उसका स्थान उचित नहीं माना जाता है. इनका उपयोग घर में आर्थिक स्थिति के लिए भी चिंता को दर्शाता है.
जैसे की ऊपर बताया गया है कि वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में कांटेदार पौधे नहीं लगाने चाहिए और विशेष रुप से घर की दक्षिण दिशा में कांटेदार पौधे लगाने से बीमारियां परेशान कर सकती हैं. इसके अलावा घर में गूलर या नींबू का पेड़ होने से आंखों से संबंधित परेशानियां उत्पन्न ह सकती हैं धन से संबंधी समस्या बढ़ सकती है.
वहीं घर में कैक्टस का पौधा लगाने से नकारात्मक ऊर्जा हावी होती है.इन सभी पौधों को घर के बाहर लगाना अधिक उचित होता है, आज के समय में हम लोग सुंदरता के तोर पर कैकट्स को बहुत अधिक उपयोग में लाते हैं . किंतु कैकटस को घर से अधिक बाहर ही रखना अधिक उपयोगी माना जाता है.
ये भी पढ़ें
- Vastu Tips : वास्तु के अनुसार घर में इस पौधे को लगाते ही हो जायेंगे मालामाल
- Jyotish Remedies: भगवान शिव को भूलकर भी अर्पित न करें ये चीजें
- Jyotish shastra: राहु का विवाह और संबंधों पर पड़ता है गहरा असर
- Jyotish Remedies: चंद्रमा का असर क्यों बनाता है मेष राशि को बोल्ड
- सिंह राशि के लिए साल 2022 रहेगा सफलता से भरपूर, पढ़े क्या होगा ख़ास
- जानिए कैसे बुध का गोचर व्यक्ति के लिए प्रभावी