myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Vastu tips: क्या आपकी भी सेहत खराब रहती है तो इन चीजों का ध्यान रखें.

Vastu tips: क्या आपकी भी सेहत खराब रहती है तो इन चीजों का ध्यान रखें.

myjyotish Expert Updated 29 Jul 2021 08:01 PM IST
Vastu tips: क्या आपकी भी सेहत खराब रहती है तो इन चीजों का ध्यान रखें
Vastu tips: क्या आपकी भी सेहत खराब रहती है तो इन चीजों का ध्यान रखें - फोटो : google
विज्ञापन
विज्ञापन

जैसा कि हम जानते हैं वास्तु का जो विज्ञान होता है उसका कई मूल आधार होता है जैसे पृथ्वी जल आकाश अग्नि और वायु इन 5 चीज़ो का बहुत महत्व है हमारी जिंदगी में अगर  इन चीजों में कोई भी नकारात्मक प्रभाव उत्पन्न होती है तो वह नुकसान देता है. वास्तु के अगर इन नियमों का पालन ना करा जाए तो उसकी जिंदगी काफी कठिन हो जाती है चाहे वह स्वास्थ्य संबंधित हो या कोई सामाजिक पक्ष. अच्छी सेहत रखने के लिए सिर्फ स्वादिष्ट और पौष्टिक खाना खा लेना ही काफी नहीं होता उसके लिए भी कई चीजों का ध्यान रखना पड़ता है और अगर परिवार में कोई भी सदस्य का अच्छा जीवन जाते हैं क्या अच्छा स्वास्थ्य चाहते हैं तो उसके लिए जरूरी है कि आपके घर में वास्तु भी ठीक होना चाहिए. अगर आपके घर का वास्तु विज्ञान ठीक है तो आपको किसी भी चीज की परेशानी नहीं हो सकती आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा और आप भी खुशी से रह पाएंगे पर क्या आप यह जानते हैं अगर आप वास्तु के अनुसार नहीं चल रहे हैं तो क्या-क्या बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है. तो चलिए जानते हैं वास्तु के अनुसार हम रसोई का पालन कैसे कर सकते हैं.
जाने क्या करना चाहिए और क्या नहीं अगर आपको धन की कमी हो रही है या स्वस्थ कुछ ठीक ढंग से नहीं चल पा रहा है तो आपको इस चीज का बेहद ध्यान रखना पड़ेगा घर में रसोई घर में जो भी चूल्हा आप इस्तेमाल कर रहे हैं वह आग्नेय कोण में रखना चाहिए और तो और जो भी भोजन तैयार कर रहा है उसका मुख पूर्व दिशा की ओर होना चाहिए. अगर आप दक्षिण दिशा की ओर अपना मुख रख के भोजन तैयार कर रहे हैं तो आपको अपनी सेहत पर बहुत परेशानी आएगी.
आपके रसोईघर में जो भी भारी सामान है तो उसे हमेशा दक्षिण की ओर या दक्षिण पश्चिम की ओर ही रखें.
अगर आपका किचन वास्तु सम्मत दिशा में नहीं है तो इसका मतलब है आप वास्तु दोष के शिकार हैं अगर आपको वास्तु दोष को दूर हटाना है तो हमेशा यह ध्यान रखें कि किचन की दक्षिण पूर्व की दिशा में एक लाल रंग का बल्ब लगा दे और ध्यान रखें कि वह कभी बुझे ना अगर आपका रसोई एकदम मुख्य द्वार के सामने है मतलब वास्तु दोष है उसे तुरंत हटाने के लिए आपको  अपने मुख्य द्वार में पर्दा लगा दे.
ऐसा बहुत बार होता है कि आपको पता नहीं होता कौन सी चीज कहां बनानी चाहिए और कहा नहीं और ऐसे में लोग किचन में ही मंदिर बना देते हैं जोकि वास्तु दोष की ओर संकेत देता है तो अगर आपके घर पर भी रसोई के अंदर ही मंदिर बना हुआ है तो इससे आपके या आपके परिवार में से किसी सदस्य को बहुत बीमारी का सामना करना पड़ सकता है तो अगर आप किचन से मंदिर को हटाकर किसी और स्थान पर स्थापित कर दे तो वह आपके और आपके परिवार के लिए अच्छा रहेगा.
अगर एक ही चीज में आपका बाथरूम भी है और आपका किचन भी है तो समझ जाइए कि आपके परिवार में किसी भी सदस्य का स्वास्थ्य ठीक नहीं रह सकता और शांति भी प्राप्त नहीं रहती ज्यादा दिन तो ऐसे में इससे बचने के लिए आपको अपने बाथरूम पर 11 खड़ा नमक एक कांच की कटोरी में रख कर उसे थोड़ी थोड़ी देर बाद बदलते रहना चाहिए.
इस बात का हमेशा ध्यान रखें अगर आप अपने रसोई में प्रवेश कर रहे हैं तो हमेशा स्नान करके ही अंदर प्रवेश नहीं क्योंकि ऐसा होता है कि अगर आप प्लान नहीं करते भोजन तैयार कर रहे तो आपको पूरे दिन चिड़चिड़ापन और आलस महसूस होता है.
अगर आपको घर में बरकत चाहिए तो घर की सबसे पहली बनी हुई रोटी गौ माता को निकाल कर रख दें. उसके बाद ही कोई घर में भोजन को हाथ लगाए ऐसा करने से आपका स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा और साथ ही साथ देवताओं का आशीर्वाद भी बना रहेगा.
ध्यान रखिए जो भी महिला घर पर पकवान बना रही है या भोजन तैयार कर रही है तो वह वहीं खड़े होकर ना खाएं ऐसा करने से दरिद्रता आती है.
आपके रसोईघर के पूर्व या उत्तर की दीवार पर स्वास्तिक का चिन्ह बनाना कभी नाम बोले वह बहुत शुद्ध और पवित्र माना जाता.

सौभाग्य और आरोग्य के लिए सावन शिवरात्रि पर अमरनाथ में कराएं  महारुद्राभिषेक


 

  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
X