myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Vastu tips for Happy married life

जाने वास्तु शास्त्र में दिए गए वे 7 सरल उपाय जिससे पति पत्नी के रिश्ते को मधुर बनाया जा सकता है।

My jyotish expert Updated 10 Aug 2021 09:56 PM IST
खुशहाल शादीशुदा जीवन के उपाय
खुशहाल शादीशुदा जीवन के उपाय - फोटो : Google
विज्ञापन
विज्ञापन
आज के समय में शादी के बाद पति-पत्नी के रिश्ते में प्यार बनाए रखना काफी मुश्किल है। आज के युग में सभी यही सोच कर रिश्ते में जुड़ते हैं कि वह बहुत खूबसूरत रहेगा परंतु, समय के साथ उसमें कङवाहट आने लगते है। कहा जाता है कि पति पत्नी का रिश्ता एक ऐसा रिश्ता होता है  जैसा केक धागा हो अर्थात यह रिश्ता बहुत नाजुक होता है। इन रिश्तो के साथ और भी कई रिश्ते जुड़े होते हैं इसलिए हमें इन रिश्तो को बचाए रखने के लिए सावधानी बरतना जरूरी होता है। दूसरे शब्दों में कहें तो एक दोस्त की तरह आपस में झगड़ना,प्रेम करना, बच्चों की तरह जिद्दी होना,ये सब इसी रिश्तो में सम्मिलित होते हैं तो यह आम बात होगी कि कई बार आपस में लड़ाई झगड़ा हो जाना या रिश्तो में कड़वाहट आना। परंतु यह आम झगड़े तब तक आम नहीं रह जाती जब रिश्तो में दूरियां आने लग जाती है। पति-पत्नी के रिश्ते बचाने हेतू कई सावधानियां अपनानी पड़ती है और यह तभी हो सकता है जब पति पत्नी समझदार हो अर्थात यह दंपती की समझदारी पर निर्भर करती है कि किस हद तक जाकर अपने रिश्ते को बचाने के लिए मेहनत करते हैं। परंतु जब सभी प्रकार की कोशिश कर ली और किसी भी प्रकार की सफलता हासिल ना हो तो जरूरी होता है कि कुछ ऐसे उपाय जाने जिससे हम अपने टूटे हुए रिश्ते को बचा सके। तो आइए हम इस आर्टिकल के जरिए वास्तु शास्त्र में दिए गए हुए 7 उपाय जानेंगे जिसे पति पत्नी के रिश्ते के बीच में प्यार एंव मधुरता आती हो:-

रोमांसकारी लाइफ बनाने के लिए कीजिए परिवार की इस स्त्री का सम्मान

* पहला उपाय:- वास्तु शास्त्र के अनुसार पति पत्नी के रिश्ते में हमेशा प्यार एंव मधुरता बनाए रखने हेतु दो गमले अवश्य रखना चाहिए। ऐसे करने से वैवाहिक जीवन में सुख और शांति बनी रहती है।

*दुसरा उपाय:- अगर वैवाहिक जिंदगी को बचाना चाहते हैं तो बेडरूम में विंडचाइम लगाना शुभकारी माना जाता है मान्यताओं के अनुसार बिंदचाइम की मधुर आवाज रिश्ते को और भी मधुर बनाती है।

* तीसरा उपाय:- वास्तु के अनुसार बेडरूम में शीशे का प्रयोग नहीं करना चाहिए क्यों किया ये वैवाहिक जीवन के लिए हानिकारक होता है।यदि बेडरूम में शीशा है भी तो रात के समय उसे कपड़े से ढक दें ताकि जब सुबह उठे तो शीशे पर नजर ना पड़े।

*चौथा उपाय:- इस उपाय के अंतर्गत पति-पत्नी के रिश्ते मे मधुरता बनाए रखने के लिए बिस्तर पर मौजूद हर चीज जोड़े के रूप में रखें। उदाहरण स्वरूप तकिए भी जोड़े के रूप में रखें और संभव हो तो रंग भी एक जैसे ही रखें।

* पांचवा उपाय:- दंपत्ति अपने कमरे में किसी प्रकार की गंदगी ना रखें, जैसे धुल- मिट्टी ना जमने दे। कमरे को हमेशा साफ सुथरा रखने की कोशिश करें।

*छठा उपाय:- दंपति अपने कमरे मे बिजली से संबधित सामान न रखे, एंव टूटा-फूटा सामान भी घर से दूर रखे।

सांतवा उपाय:- दंपत्ति अपने शादीशुदा जीवन बचाना चाहते हैं तो बैडरूम में रोज घी का दीपक जलाये, खिड़की के पास भूल कर भी बिस्तर न लगाएं, ऐसा करने से रिश्तों में कड़वाहट आती है।

यहाँ करें क्लिक और जानें, कौन सी राशि के साथी देते हैं सम्बन्धों से अधिक धन को महत्व

पति पत्नी के रिश्ते में प्यार लाने हेतु ज्योतिषशास्त्र में दिए गए  उपाय:-

दंपत्ति के चेहरे पर प्यार की चमक होनी चाहिए अर्थात पति पत्नी का रिश्ता ऐसा होना चाहिए कि वह एक दूसरे का सम्मान करें और कलह एंव कलेस का तो नामोनिशान ही नहीं होना चाहिए। तो आइए जानते हैं कि ज्योतिषशास्त्र में वे कौन से सरल एंव छोटी उपाय हैं जो दंपत्ति के जीवन में शांति और प्यार ला सकते हैं।

*पहला उपाय:- पति पत्नी के रिश्ते में शांत एवं मधुरता बनाए रखने के लिए एक एक कप दूध में गुड़ मिलाकर प्रतिदिन बट वृक्ष की जड़ में (मन में भगवान का ध्यान लगा कर) अर्पित करें एवं उस स्थान से जरा सी गीली मिट्टी उठाकर माथे पर लगाएं। यह प्रक्रिया सोमवार से शुरू करें तथा 43 दिनो तक प्रतिदिन करे। 
*दूसरा उपाय:- दंपत्ति सूर्यास्त के समय मंगलवार के दिन गरीबों को सूजी का हलवा खिलाया करें इससे उनके जीवन में प्यार का रस फैलेगा 
*तीसरा उपाय:- ज्योतिषो के अनुसार शुभ मुहूर्त में दंपति चांदी की अंगूठी में श्री यंत्र धारण करें। पुरुष दंपति दाएं हाथ की तर्जनी में तथा स्त्री दंपत्ति बाएं हाथ की तर्जनी में धारण करें, प्रतिदिन सुबह उठते ही उस अंगूठी की दर्शन करें, इससे दंपत्ति के जीवन में कभी कड़वाहट नहीं आएगी।

इस सावन शिवरात्रि पर ब्राह्मणों से महाकालेश्वर का रुद्राभिषेक कराने के लिए यहाँ बुक करें
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
X