myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   respect women family romantic life

रोमांसकारी लाइफ बनाने के लिए कीजिए परिवार की इस स्त्री का सम्मान

My jyotish expert Updated 07 Aug 2021 01:14 PM IST
रोमांसकारी लाइफ
रोमांसकारी लाइफ - फोटो : Google
विज्ञापन
विज्ञापन
ज्यादातर आज की जनरेशन (Generation) लव मैरिज  ( Love  Marriage )में विश्वास रखती है। वैदिक विद्या  (Vedic Astrology ) के मुताबिक लोगों में आकर्षण  ( Attraction ) का कारण ग्रह (Planets ) भी  है। वैदिक विद्या ग्रहो को समझने के लिए होता है। शुक्र ( Venus) एकमात्र ऐसा ग्रह है जो आपकी लव लाइफ (Love Life)  को सफल (Success) व नुकसान (Loss) पहुंचाता है । ज्यादातर लव अफेयर्स (Love Affairs) बुध ( Mercury), शुक्र (Venus), राहु में शुरू होते हैं। शुक्र लव लाइफ में महत्वपूर्ण ( Important) भूमिका निभाता है। शुक्र पुरुषों ( Gents ) की शादी (Marriage)  की संभावनाएं का योग बनाते हैं , जबकि मंगल  (Mars) और बृहस्पति (Jupiter )महिलाओं ( Ladies)  की शादी की संभावना का योग बनाते हैं । यह तो हम सभी जानते हैं, की लव लाइफ  ( love life) किसी की जल्दी शुरू होती है तो कभी देर में । किसी  को  अपना प्यार ( Love)  शादी से पहले (Before) मिल जाता है तो किसी को शादी के बाद (After)  , काफी बार तो ऐसा होता है रिश्ता (Relation)  खुद की पसंद होते हुए भी  छोटी - मोटी बातों पर अनबन  हो ही जाती है  या अविश्वास की समस्या भी। पांचवा हाउस ऑफ रोमांस ( 5th house of Romance ) और सातवा हाउस ऑफ मैरिज  ( 7th house of marriage ) सही संबंध में जुड़ता है तब शादी का योग बन जाता है। राहु , केतु की मदद से संबंध मजबूत भी रहता है । शादी दो आत्माओं का मिलन है, शादी तो एक ऐसा पवित्र रिश्ता है जो 7 जन्मों के लिए बन जाता है। लोगों के आपस में आकर्षित होने की वजह ग्रह हैं जिससे लव फीलिंग आती है ।  

यहाँ करें क्लिक और जानें, कौन सी राशि के साथी देते हैं सम्बन्धों से अधिक धन को महत्व

यह भी माना जाता है, सूर्य की स्थिति (change in postion of sun ) बदलने से संबंधों में अनबन होती है। वहीं अगर सूर्य सातवें ग्रह (7th planet ) में हो तो रिश्ते टूटने की भी स्थिति हो सकती है। वहीं अगर चंद्रमा पुरुष की कुंडली में मजबूत हो तो उसे सुंदर बीवी  Beautiful Wife मिलती है।
 सहारनपुर के ज्योतिष एम कुमार  की जाने तो लव लाइफ सिर्फ प्रेमी और प्रेमिका ( lovers )के बीच में नहीं होती ,यह ज्यादातर पति-पत्नी ( couples) से भी है। वैसे भी अगर आपको अपनी लाइफ पार्टनर (Life partner)  पर पूरा विश्वास  है, तो आप दोनों के बीच में कोई भी विलन Villain आ जाए कुछ नहीं उखाड़ सकता।
 
 आज हम आपको बताएंगे की ज्योतिष विद्या अनुसार अपनी लाइफ को रोमांचकारी बनाने के लिए उपाय -

1. पहला माना जाता है गणेश जी का चित्र  idol of God Ganesha रखने से प्रेम संबंध मजबूत रहते हैं। 

2. वहीं अगर नीले रंग  Blue shoes के जूते पहने तो उससे भी काफी लाभ मिलता है। 

3. भोलेनाथ ,भैरव, हनुमान जी की पूजा करने से फैमिली लाइव Family life  बहुत खुशहाल happiness रहती है। 

शादी-विवाह में रुकावट दूर करने के लिए ज्योतिषी से पूछिए सरल उपाय

4. मान्यता तो यह भी है  दिन के एक समय भोजन में नमक  salt का इस्तेमाल ना करें  उससे प्रेम जीवन काफी सुधरता है । 

 5. सफेद गाय  White cow को चारा खिलाने से भी पारिवारिक जीवन अच्छा चलता है। 

6. विष्णु देव को गेहूं, मसूर ,दलिया ,गुड ,सिंदूर व लाल वस्तु चढ़ाने से भी प्यार मजबूत होता है। 
गणेश जी को घास चढ़ाने से भी जीवन खुशहाल रहता है । 

 7. बहन का हमेशा सम्मान करें क्योंकि यह भी एक सीढ़ी  है ,रोमांटिक जीवन के लिए ।
 
8. दुर्गा मंदिर में प्रसाद चढ़ाएं व शिवलिंग पर जल अर्पित करना बढ़िया रहता है। 

9. प्रेमी या प्रेमिका को हरे रंग के कपड़े Green clothes gift गिफ्ट करना बहुत शुभ रहता है।

अपनी राशि के अनुसार चुने अपने लिपस्टिक का रंग और शेड

जानें बेहद खास होते हैं ये 4 राशि वाले लड़के, आकर्षित होती हैं लड़कियां
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms and Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree
X