myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Which house of the horoscope makes you rich? Know the importance of 1st to 6th house

1st to 6th Houses of Kundali: कुंडली का कौन सा भाव बनाता है आपको धनवान? जानें एक से लेकर छठे भाव का महत्व

Nisha Thapaनिशा थापा Updated 18 May 2024 05:13 PM IST
कुंडली के प्रथम भाव से लेकर छठे भाव का महत्व
कुंडली के प्रथम भाव से लेकर छठे भाव का महत्व - फोटो : My Jyotish

खास बातें

1st to 6th Houses of Kundali: कुंडली के सभी 12 भाव कुछ ना कुछ आपके व्यक्तित्व, भविष्य, वर्तमान, वर्चस्व, संपत्ति के विषय में बताते हैं। कुंडली में एक से लेकर छठे भाव का महत्व इस लेख में बताया गया है। 
 
विज्ञापन
विज्ञापन
सनातन धर्म संस्कृति में जन्म के उपारांत ग्रहों और नक्षत्रों की स्थिति के साथ समय को देखकर कुंडली बनाई जाती है। कुंडली में कुल 12 भाव होते हैं, जिन्हें कुंडली का घर भी कहा जाता है। कुंडली का प्रत्येक भाव हमारे स्वभाव, भूत, भविष्य, वर्तमान, धन, रिश्ते आदि के विषय बताता है। जातक के जीवन में होने वाले समस्त घटनाक्रम का लेखा जोखा कुंडली में देखा जा सकता है। आज इस लेख में हम इसी विषय में जानेंगे कि कुंडली के प्रथम भाव से लेकर छठे भाव का क्या महत्व है और वह जातक के बारे में क्या बताता है। तो आइए जानते हैं कि कुंडली के 1 से 6 भावों के विषय में।


कुंडली का पहला भाव


कुंडली के पहले भाव को लग्न भाव कहा जाता है। इस भाव को देखकर ही जातक का स्वभाव और जन्म को देखा जाता है। कुंडली के पहले भाव को स्वामी मंगल ग्रह होता है और कारक ग्रह सूर्य होता है। इस भाव में उपस्थित ग्रह को देखकर हमारी आंतरिक और बाहरी छवि के विषय में बताता है। यह भाव कुंडली के अन्य भावों को भी प्रभावित कर सकता है। 
 

कुंडली का दूसरा भाव


कुंडली के दूसरा भाव जातक का धन और परिवार को दर्शाता है। दूसरे भाव का स्वामी शुक्र होता है और इसका कारक ग्रह बृहस्तपति होता है। इस भाव से व्यक्ति की आर्थिक स्थिति, शिक्षा, वाणी आदि के विषय में देखा जाता है।
 

कुंडली का तीसरा भाव


कुंडली का तीसरा भाव जातक के भाई-बहनों के आपसी संबंधों को दर्शाता है, इसलिए इस भाव को भ्रातृसंघ भी कहा जाता है। कुंडली के तीसरे ग्रह का स्वामी बुध है और कारक ग्रह मंगल है।


कुंडली का चौथा भाव


चौथे भाव का ग्रह स्वामी चन्द्र है और इसका कारक ग्रह बुध है। कुंडली का चौथा भाव आपके साथ आपके परिवार व माता के संबंधों को व्यक्त करता है। यानि कि  कुंडली का चौथा भाव आपके पूर्वज, पैतृक जमीन और आपकी संपत्ति के विषय में भी बताता है। 
 

कुंडली का पांचवा भाव


कुंडली के पांचवें भाव का ग्रह स्वामी सूर्य और कारक ग्रह गुरू यानि कि बृहस्पति है। यह भाव जातक के जीवन में रचनात्मक और संतान पक्ष से जुड़ा हुआ होता है। पंचम भाव को भाग्य का घर भी कहा जाता है।  इसके साथ ही पंचम भाव मानसिक स्वास्थ्य को भी दर्शाता है। 


कुंडली का छठा भाव


जातक की कुंडली का छठा भाव का ग्रह स्वामी बुध है और कारक ग्रह केतु है। यह भाव जातक के स्वास्थ्य के विषय में बताता है। जिससे जातक की बीमारी के काल में पता चलता है। इसके साथ ही कुंडली का छठा भाव नौकरी, व्यवसाय से भी संबंधित होता है।

तो इस प्रकार से आप जान सकते हैं कि आपकी कुंडली का कौन सा भाव क्या कहता है। लेकिन इसका सटीक विश्लेषण इस बात से लगाया जा सकता है कि इन भावों में कौन से  ग्रह विराजमान है, जिसके लिए आपको ज्योतिषि से जरूर परामर्श लेना चाहिए।

ज्योतिषाचार्यों से बात करने के लिए यहां क्लिक करें- https://www.myjyotish.com/talk-to-astrologers
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
X