वास्तु दोष से हैं परेशान तो इसे दूर करने के लिए अपनाएं आसान उपाय
वास्तु दोष का प्रभाव जब पड़ता है तो इसके कारण जीवन के अनेक पक्ष कमजोर पड़ने लगते हैं. वास्तु विशेषज्ञों के अनुसार वास्तु दोष से बचने के लिए उपायों को करना बेहद अनुकूल होता है.
वास्तु दोष का विशेष महत्व होता है, और इससे बचने के लिए घर के निर्माण से लेकर प्रवेश तक वास्तु नियमों का पालन किया जाना बेहद जरुरी होता है. इससे घर में सुख-शांति बनी रहती है.
मात्र रु99/- में पाएं देश के जानें - माने ज्योतिषियों से अपनी समस्त परेशानियों
वहीं दूसरी ओर यदि वास्तु दोष का उपाय न किया जाए तो जीवन में लापरवाही, अस्थिरता लाती है. ऐसी स्थिति में आर्थिक हानि होती है. साथ ही परिजनों में तनाव भी बना हुआ है. अगर आप भी लंबे समय से वास्तु दोष से परेशान हैं और इससे निजात पाना चाहते हैं तो इन आसान उपायों को जरूर अपनाएं. वास्तु शास्त्र में पेड़ पौधे वस्तुओं के द्वारा वास्तु उपायों को करके लाभ प्राप्त कर पाना संभव होता है.
मनी प्लांट लगाएं
मनी प्लांट को घर में लगाने से सुख-शांति बनी रहती है. सारे दोष दूर हो जाते हैं. इसके लिए घर की उत्तर दिशा में मनी प्लांट लगाएं. इस दिशा को संचयन कोण भी कहा जाता है. वास्तु विशेषज्ञों के अनुसार मनी प्लांट को घर में लगाने से सुख-शांति बनी रहती है. सारे वास्तु दोष दूर हो जाते हैं. इसके लिए घर की उत्तर दिशा में मनी प्लांट लगाएं. इस दिशा को संचयन कोण भी कहा जाता है.
दर्पण का उपयोग
घर के वास्तु दोषों को दूर करने के लिए भी दर्पण का प्रयोग किया जा सकता है. इसके लिए घर के मुख्य द्वार के सामने सही आकार का दर्पण लगाएं. दर्पण को पूर्व या उत्तर दिशा में लगाएं. इसे इस दिशा में रखने से घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है. प्रवेश द्वार के पीछे कभी भी शीशा नहीं लगाना चाहिए वास्तु नियमों के अनुसार किया गया कार्य ही फलिभूत होता है.
जन्मकुंडली ज्योतिषीय क्षेत्रों में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है
घर में रखें क्रिस्टल बॉल
अगर आप वास्तु दोष दूर करना चाहते हैं तो घर में एक क्रिस्टल बॉल जरूर रखें. इससे परिवार में कलह नहीं होती है. इसका उपयोग प्रगति और प्रगति के लिए किया जाता है. इसके लिए आप क्रिस्टल बॉल को अपने ऑफिस में भी रख सकते हैं. क्रिस्टल बॉल को नियमित अंतराल पर जरूर साफ करना चाहिए. हो सके तो रोजाना डस्टिंग करनी चाहिए. इसे घर के मुख्य द्वार पर लगाना अधिक लाभकारी होता है.
विंड चाइम्स लगाएं
वास्तु उपायों में विंड चाइम्स का भी विशेष महत्व है. वास्तु के अनुसार घर में विंड चाइम लगाने से नकारात्मक ऊर्जा खत्म हो जाती है. साथ ही घर में सुख-समृद्धि आती है. इसमें लगी घंटियां जब आपस में टकराती हैं तो ध्वनि से घर में सकारात्मक ऊर्जा का आगमन होता है. घर के सदस्यों के बीच अच्छे संबंध हैं.
ये भी पढ़ें
- Vastu Tips : वास्तु के अनुसार घर में इस पौधे को लगाते ही हो जायेंगे मालामाल
- Jyotish Remedies: भगवान शिव को भूलकर भी अर्पित न करें ये चीजें
- Jyotish shastra: राहु का विवाह और संबंधों पर पड़ता है गहरा असर
- Jyotish Remedies: चंद्रमा का असर क्यों बनाता है मेष राशि को बोल्ड
- जानिए कैसे बुध का गोचर व्यक्ति के लिए प्रभावी