myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Valentine Week 2023: From Rose Day to Kiss Day, make Valentine's Day special

Valentine Week 2023: रोज डे से लेकर किस डे तक, वैलेंटाइन डे को बनाएं खास

Myjyotish Expert Updated 13 Feb 2023 11:07 AM IST
Valentine Week 2023: रोज डे से लेकर किस डे तक, वैलेंटाइन डे को बनाएं खास
Valentine Week 2023: रोज डे से लेकर किस डे तक, वैलेंटाइन डे को बनाएं खास - फोटो : google
विज्ञापन
विज्ञापन

रोज डे से लेकर किस डे तक, वैलेंटाइन डे को बनाएं खास 

वैलेंटाइन डे से पहले प्रेमी जोड़ों के लिए वैलेंटाइन वीक बहुत ही विशेष होता है. इन सभी दिनों में प्रेमी प्रत्येक दिन अलग-अलग तरीके से अपने प्यार का इजहार करते हैं. अब इस दिन यदि हम ज्योतिष अनुसार भी कुछ उपाय कर लें तो ये दिन प्रेमियों के लिए ओर भी विशेष बन सकता है. अगर आप भी किसी के प्यार में हैं और अभी तक नहीं जानते कि इन सात दिनों में अपने प्रेमी से अपने प्यार का इजहार कैसे करें तो आइए जानते हैं.

मात्र रु99/- में पाएं देश के जानें - माने ज्योतिषियों से अपनी समस्त परेशानियों

7 फरवरी - रोज डे
वैलेंटाइन वीक की शुरुआत रोज डे से होती है. इस दिन प्रेमी जोड़े एक-दूसरे को गुलाब का फूल देकर अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं. इस दिन लाल गुलाब देने का मतलब है कि वह आपसे प्यार करता है वहीं अगर कोई आपको सफेद गुलाब देता है तो समझ लेना चाहिए कि वह आपसे दोस्ती करना चाहता है.

8 फरवरी - प्रपोज डे
इस दिन प्रेमी एक दूसरे से अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं. अगर आप किसी से प्यार करते हैं तो इस प्रपोज डे पर अपने प्यार का इजहार करना न भूलें इस दिन अपने प्रेमी को पिंक कलर का गुलाब भेंट दें. 

9 फरवरी - चॉकलेट डे
प्रेमी जोड़ों के बीच अगर किसी बात को लेकर नाराजगी है तो वह एक-दूसरे को चॉकलेट देकर उस नाराजगी को दूर करने की कोशिश करते हैं. इस दिन अपने प्रेमी को कुछ मिठा भेंट करें सफलता मिलेगी. 

10 फरवरी - टेडी डे
जैसा कि नाम से ही जाहिर है इस दिन प्रेमी जोड़े एक दूसरे को टेडी देकर अपने प्यार का इजहार करते हैं. इसके साथ ही अपने मित्र को लाल गुलाब भी दें. 

जन्मकुंडली ज्योतिषीय क्षेत्रों में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है

11 फरवरी - प्रॉमिस डे
इस दिन प्रेमी और प्रेमिका एक-दूसरे से वादा करते हैं कि वे हमेशा एक-दूसरे का साथ देंगे और सुख-दुख में एक-दूसरे का साथ देंगे. अपने प्रेमी को इस दिन आप सफेद रंग का गुलाब जरुर दें.

12 फरवरी - हग डे
वैलेंटाइन वीक का छठा दिन हग डे के रूप में मनाया जाता है. प्रेमी जोड़ों के लिए यह दिन बेहद खास है. दोनों एक दूसरे के करीब आते हैं और गले मिलकर अपने प्यार का इजहार करते हैं.  इस दिन अपने साथी को पीले रंग का गुलाब दें ऎसा करने से सारे गिले-शिकवे दूर होंगे.

13 फरवरी - किस डे
हर प्रेमी जोड़ा इस दिन का इंतजार करता है. इस दिन दोनों एक दूसरे को किस करते हैं. इससे दोनों का रिश्ता और मजबूत होता है. अपने प्रेमी को आप इस दिन गुलाब का फूल जरूर दें.

14 फरवरी - वेलेंटाइन डे
इस दिन का इंतजार हर प्रेमी जोड़ा करता है. इस दिन कपल्स एक-दूसरे के साथ वक्त बिताते हैं और रोमांटिक डेट पर जाते हैं. इस दिन वे एक-दूसरे को गिफ्ट देते हैं और सरप्राइज प्लान करते हैं. इस दिन जरूर दें अपने प्रेमी को कुछ मिठा जरुर खिलाएं ऎसे में रिश्ता मजबूत होगा.


 

ये भी पढ़ें

  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
X