myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Valentine Month Astrology: get love in life, choose the right color on Valentine's Day, wear clothes accordin

Valentine Month Astrology:  जीवन में प्यार के लिए चुनें सही रंग, राशि के अनुसार पहनें कपड़े

Myjyotish Expert Updated 17 Feb 2023 07:33 PM IST
Valentine Day Astrology:  जीवन में प्यार पाने के लिए वैलेंटाइन डे पर चुनें सही रंग, राशि के अनुसार प
Valentine Day Astrology:  जीवन में प्यार पाने के लिए वैलेंटाइन डे पर चुनें सही रंग, राशि के अनुसार प - फोटो : google
विज्ञापन
विज्ञापन

जीवन में प्यार पाने के लिए चुनें सही रंग, राशि के अनुसार पहनें कपड़े


प्यार में पड़े लोगों के लिए वैलेंटाइन डे का काफी महत्व होता है. प्यार करने वाले कपल्स को वैलेंटाइन डे का बेसब्री से इंतजार रहता है. इस दिन दो प्यार करने वाले अपने प्यार का इजहार करते हैं. 

मात्र रु99/- में पाएं देश के जानें - माने ज्योतिषियों से अपनी समस्त परेशानियों

इस दिन राशि के अनुसार कपड़ों के रंगों का चुनाव किया जाए तो जीवन में खुशियों और प्यार की बहार आती है. राशि के अनुसार कपड़े पहनना जातक के लिए शुभ होता है. आइए जानते हैं वैलेंटाइन डे पर किस रंग के कपड़े पहनने चाहिए.

मेष राशि
मेष राशि का स्वामी मंगल होने के कारण इस राशि के जातक  लाल रंग के वस्त्र धारण कर सकते हैं. वैलेंटाइन डे पर केसरिया रंग के कपड़े भी आप पहन सकते हैं. इन्हें पहनने से आपसी खुशी और प्यार बढ़ेगा और संबंधों में मधुरता आती है.

वृष राशि
वृष राशि के जातकों को वैलेंटाइन डे के दिन सफेद  रंग के कपड़े पहनने चाहिए. श्वेत रंग मन में सकारात्मक विचार लाता है और प्रेम का संचार करता है.

मिथुन राशि
इस राशि के जातकों के लिए हरा रंग भी शुभ माना जाता है. इस दिन गुलाबी रंग के वस्त्र धारण करना भी शुभ रहेगा. इससे प्रेम बढ़ेगा और जीवन में प्रेम के रंग भरेंगे.

कर्क राशि
कर्क राशि के जातकों को सफेद और लाल रंग के कपड़े पहनने चाहिए. शादीशुदा जातकों के जीवन में लाल रंग के कपड़े पहनने से पति के साथ संबंध मजबूत होंगे और सौभाग्य में वृद्धि होगी.

सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों के लिए लाल, केसरिया, पीले रंग के वस्त्र धारण करना उत्तम रहेगा. इससे आपसी प्रेम बढ़ता है.

जन्मकुंडली ज्योतिषीय क्षेत्रों में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है

कन्या राशि
इस राशि के जातक अपने पार्टनर को प्रभावित करने के लिए हरे या नीले रंग के कपड़ों का चुनाव कर सकते हैं. इससे रिश्तों को मजबूत बनाए रखने में मदद मिलती है.

तुला राशि
तुला राशि के जातक वैलेंटाइन डे पर सफेद गुलाबी रंग के कपड़े पहन सकते हैं. यह रंग जीवन में शुभता को बढ़ाने का काम करेगा. 

वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए केसरिया रंग के कपड़े पहनना भाग्यशाली रहेगा. समरसता बढ़ाने के लिए इसे अवश्य धारण करना चाहिए.

धनु राशि
धनु राशि के जातक लाल रंग की पोशाक पहनकर पार्टनर को प्रभावित कर सकते हैं. लाल रंग को प्यार का प्रतीक माना जाता है इसलिए इस रंग को जरूर धारण करना चाहिए.

मकर राशि
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस राशि के जातकों के लिए क्रीम रंग के कपड़े पहनना बेहद शुभ रहेगा. आप चाहें तो नीले रंग के वस्त्र भी धारण कर सकते हैं.

कुंभ राशि 
पार्टनर को इंप्रेस करने के लिए वैलेंटाइन डे के दिन बॉटल ग्रीन रंग के कपड़े पहनने से जीवन में खुशियां आएंगी. ब्राउन या ग्रे रंग के वस्त्र भी शुभ होंगे.

मीन राशि
मीन राशि के जातकों को पीले या सफेद रंग के कपड़े पहनने की सलाह दी जाती है. इससे दोनों के बीच दूरियां कम होती हैं और रिश्ता मजबूत होता है.

 

ये भी पढ़ें

  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
X