myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Today, if you worship these 4 deities on the last Saturday of Sawan, then your problems will go away.

Sawan Shanivar 2022: आज ,सावन के आखिरी शनिवार को अगर करेंगे इन 4 देवताओं की पूजा तो दूर होंगी आपकी समस्याएंl

Myjyotish Expert Updated 06 Aug 2022 12:57 PM IST
आज ,सावन के आखिरी शनिवार को अगर करेंगे इन 4 देवताओं की पूजा तो दूर होंगी आपकी समस्याएंl
आज ,सावन के आखिरी शनिवार को अगर करेंगे इन 4 देवताओं की पूजा तो दूर होंगी आपकी समस्याएंl - फोटो : google
विज्ञापन
विज्ञापन

आज ,सावन के आखिरी शनिवार को अगर करेंगे इन 4 देवताओं की पूजा तो दूर होंगी आपकी समस्याएंl


सावन का आखिरी शनिवार 6 अगस्त को है. सावन सोमवार के साथ इस माह में शनिवार का भी विशेष महत्व है. स्कंदपुराण के अनुसार सावन के शनिवार पर 4 देवताओं की पूजा से तमाम समस्या, दुख दूर हो जाते हैं.

नरसिंह भगवान श्रीहरि विष्णु जी का अवतार माने जाते हैं सावन के शनिवार को इन देवताओं की पूजा से धन संबंधी सभी परेशानियां दूर हो सकती है. इस दिन अगर व्यक्ति तिल का उबटन लगाकर स्नान करता है तो उसके लिए बहुत ही शुभ होता है क्योंकि जैसा कि आपको पता है शनिवार शनि देव का  वार होता है और शनिदेव को तेल अति प्रिय होते हैं. नरसिंह भगवान की पूजा में उड़द की दाल से बनी खिचड़ी का भोग लगाने से वो जल्दी प्रसन्न होते हैंl

हनुमान जी शिव जी के बीस्वे और रुद्र अवतार माने जाते हैं. सावन शनिवार को इनकी आराधना से बुरी शक्तियों का नाश होता है. आपने वह तो सुना ही होगा कि …….भूत पिशाच निकट नहीं आवे ,महावीर जब नाम सुनावे l
शनिवार को हनुमान जी की पूजा करने से शत्रु पर विजय प्राप्त होती है. मानसिक और शारीरिक रुप से शांति मिलती है. रुके हुए काम बिना बाधा के पूर्ण हो जाते हैंl

आज ही करें बात देश के जानें - माने ज्योतिषियों से और पाएं अपनीहर परेशानी का हल 

भगवान भोलेनाथ को शनि देव का गुरु माना जाता हैं. कहा जाता है कि शिव का वरदान पाकर ही शनिदेव न्यायादीध की उपाधि मिली है और शनि देव को भगवान शिव बहुत ही प्रिय हैं. सावन शनिवार को शनि देव की पूजा करने से इनके प्रकोप से बचा जा सकता हैl


सावन का हर दिन भोलेनाथ को समर्पित है. श्रावण शिव को बेहद प्रिय है. जो व्यक्ति सावन में भगवान शिव की सच्चे मन से भक्ति करता है उन भक्तों पर शिव की असीम कृपा बरसती है और उसके सभी दुख हर लेते हैं और खुशियों का आगमन होता है. सावन शनिवार के दिन शिव का जलाभिषेक अवश्य करेंl

पुराणों के अनुसार सावन के शनिवार को इन सभी देवताओं की पूजा बहुत पुण्यकारी होती है. इन देवताओं की आराधना के बाद इस दिन किसी जरुरतमंदों को दान जरूर करें. कहा जाता है कि दान से बड़ा कोई पुण्य नहीं होता और दान धर्म करने वाले भक्तों से भगवान जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं . मान्यता है वैवाहिक जीवन में खुशहाली, धन-धान्य में बढ़ोत्तरी, संतान सुख और शनि देव के अशुभ प्रभाव को कम करने में मदद मिलती हैl

ये भी पढ़ें

  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
X