myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Thursday Puja: Worship this form of Maa Durga on Thursday to get the desired life partner, know the method of

Thursday Puja : मनचाहा जीवनसाथी पाने के लिए गुरुवार को करें मां दुर्गा के इस रूप की पूजा, जानें पूजा विधि और म

Myjyotish Expert Updated 25 Aug 2022 02:40 PM IST
Thursday Puja : मनचाहा जीवनसाथी पाने के लिए गुरुवार को करें मां दुर्गा के इस रूप की पूजा, जानें पूजा
Thursday Puja : मनचाहा जीवनसाथी पाने के लिए गुरुवार को करें मां दुर्गा के इस रूप की पूजा, जानें पूजा - फोटो : google
विज्ञापन
विज्ञापन

मनचाहा जीवनसाथी पाने के लिए गुरुवार को करें मां दुर्गा के इस रूप की पूजा, जानें पूजा विधि और मंत्र


बृहस्पतिवार को भगवान विष्णु की विशेष पूजा की जाती है। इस दिन भगवान विष्णु की विशेष पूजा करने से मनचाहा वरदान प्राप्त होता है। हम ये जानते है की इस दिन किसी देवी की पूजा करके मनचाहा वरदान प्राप्त कर सकते है। मां दुर्गा का 9 रूप होता है। उन रूपों में एक ऐसा रूप है जिनकी गुरुवार को पूजा करने से मन चाहा जीवनसाथी का आशीर्वाद मिलता है। भगवान विष्णु की पूजा करने  से पाप कर्मों से मुक्ति मिलती है। वहीं बृहस्पति देव की उपासना करने से भौतिक सुखों की प्राप्ति होती है।

इस दिन उपवास भी रखते है। गुरुवार का उपवास कोई भी रख सकता है चाहे वो स्त्री हो या पुरुष। इस दिन उपवास हो या ना हो हिंदू धर्म में अधिकतर लोग पीला वस्त्र पहनते है। इस दिन पीले रंग का बहुत महत्व है। क्योंकि बृहस्पतिदेव को पीला रंग अति प्रिय हैं। क्या आप जानते है की बृहस्पतिवार की किस देवी की पूजा की जाती है। आइए जानते है की किस देवी की पूजा करें और कैसे करें।

मात्र रु99/- में पाएं देश के जानें - माने ज्योतिषियों से अपनी समस्त परेशानियों का हल

विवाह की बाधा दूर करने के लिए करें इस देवी का पूजन

लड़का हो या लड़की जिसकी भी शादी–विवाह में देरी हो रही हो तो इस दिन मां  कात्यायनी की पूजा करके मनवांछित जीवनसाथी पा सकते है। इस दिन मां दुर्गा के नवें रूप मां कात्यायनी की पूजा की जाती है। धर्म ग्रंथों के अनुसार मां कात्यायनी का सम्बन्ध बृहस्पति देव से भी है। बृहस्पति देव को विवाह का कारक माना गया है। शादी से संबंधित मामलों के लिए मां कात्यायनी की पूजा अचूक मानी गई है। कहते हैं, कि इनकी कृपा से योग्य और मनचाहा जीवनसाथी पाने की इच्छा पूर्ण होती है।

गुरुवार को कैसे करें मां कात्यायनी की पूजा

मां कात्यायनी की पूजा करने का सबसे उत्तम समय गोधूली बेला माना गया है। इस दिन जो भी व्यक्ति व्रत कर रहा हैं वो पीला वस्त्र धारण करें। अगर आप इस दिन किसी कारण वश पीला वस्त्र धारण नहीं कर पा रहे है तो आप लाल रंग का वस्त्र भी धारण कर सकते है।

जन्मकुंडली ज्योतिषीय क्षेत्रों में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है

उसके बाद अपने घर के पूजा स्थल पर नियमित पूजा करके फिर मां कात्यायनी की आराधना करें। फिर मां को कुमकुम, रोली, अक्षत, पीला पुष्प, हल्दी की गांठ, पीला नैवेद्य ये सब मां कात्यायनी को अर्पित करें। मां कात्यायनी को शहद अर्पित जरूर करें।मान्यता है कि इससे शीघ्र विवाह के योग बनते हैं।विवाह की बाधाएं दूर हो जाती है। फिर देशी घी का दीपक जलाकर मां के समक्ष इस मंत्र का जाप करें ;

" ॐ कात्यायनी महामये महायोगिन्यधीश्वरी। 
नंद गोप सुतं देहि पतिं में कुरुते नम:।।" 

जिन लड़कों की शादी में अड़चने आ रही हो वो विधिवत मां कात्यायनी की पूजा कर इस मंत्र का एक माला जाप प्रतिदिन करें।

पत्नीं मनोरमां देहि मनोवृत्तानु सारिणीम्। तारिणींदुर्गसं सारसागरस्य कुलोद्भवाम्॥
 

ये भी पढ़ें

  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms and Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree
X