myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   This is a flower that can remove every crisis related to money, it has a relationship with Saturn.

Shani Upay: धन से जुड़ा हर संकट दूर कर सकता है ये एक फूल, शनि से है इसका नाता

MyJyotish Expert Updated 08 Aug 2022 12:15 PM IST
धन से जुड़ा हर संकट दूर कर सकता है ये एक फूल, शनि से है इसका नाता
धन से जुड़ा हर संकट दूर कर सकता है ये एक फूल, शनि से है इसका नाता - फोटो : google
विज्ञापन
विज्ञापन

धन से जुड़ा हर संकट दूर कर सकता है ये एक फूल, शनि से है इसका नाता


शास्त्रों में तमाम देवी-देवताओं के पसंदीदा फूलों के बारे में बताया गया है. अपराजिता का फूल शनिदेव और भगवान विष्णु दोनों को ही पसंद है. कहा जाता है कि इसके कुछ उपाय करने से धन की समस्या खत्म हो सकती है. हम बताते हैं आपको इसके उपायl

फूल हमारे जीवन में बहुत ही शुभ होते हैं और सभी शुभ कार्यों में बहुत अहम भूमिका निभाते हैंl पूजा पाठ के दौरान पुष्पों का विशेष महत्व माना गया है. देवी-देवताओं के श्रंगार से लेकर तमाम कार्यों में फूलों का इस्तेमाल किया जाता है. कहा जाता है फूल भगवान को अति प्रिय होते हैं. शास्त्रों में तमाम देवों और देवियों के पसंदीदा पुष्पों के बारे में भी बताया गया है. उन्हीं में से एक है अपराजिता का पुष्प. अपराजिता के पौधे और इसे फूल का संबन्ध शनिदेव से माना गया है. फूल नीले रंग का होता है. कहा जाता है कि शनिदेव के अलावा ये पुष्प भगवान विष्णु को भी बेहद पसंद है. इतना ही नहीं, अपराजिता के फूल के जरिए ऐसे तमाम ज्योतिषीय उपाय किए जाते हैं, जिससे नारायण, माता लक्ष्मी और शनिदेव की कृपा परिवार पर बनी रहती है और धन से जुड़ा कोई भी संकट समाप्त हो जाता है. परिवार में संपन्नता आती हैl 

आज ही करें बात देश के जानें - माने ज्योतिषियों से और पाएं अपनीहर परेशानी का हल 

यह है अपराजिता के पुष्प से जुड़े कुछ उपायl


कुछ लोग पैसा कमाते तो बहुत हैं, लेकिन सारा पैसा पानी की तरह खर्च हो जाता है. अगर आपके साथ भी यही होता है तो सोमवार के दिन 5 अपराजिता के पुष्प लेकर एक साथ बहते पानी में प्रवाहित कर दें. इससे आपकी ये समस्या कुछ ही समय में नियंत्रित होगी और आपके पास पैसा ठहरने लगेगाl


अगर आपकी तिजोरी खाली हो चुकी है तो मंगलवार के दिन अपराजिता के फूल को हनुमान जी के चरणों मे अर्पित करें. पूजा के बाद इस पुष्प को लेकर अपनी तिजोरी या जहां आप धन रखते हैं, वहां रख दें. कुछ ही समय में बरकत होने लगेगी और तिजोरी फिर से भर जाएगी.


अगर आपने व्यापार शुरू किया है और उसमें घाटा हो रहा है, तो आप अपराजिता के पौधे की जड़ को नीले रंग के कपड़े में बांधकर दुकान के बाहर टांग दें. दिन दूनी और रात चौगुनी तरक्की होना शुरू हो जाएगी. अगर आप व्यापार शुरू करने जा रहे हैं, तो ज्योतिषी की सलाह से शुरुआत में ही ऐसा कर सकते हैंl

जन्मकुंडली ज्योतिषीय क्षेत्रों में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती ह

धन की समस्या को दूर करने के लिए आप सोमवार के दिन शिवलिंग पर जल चढ़ाकर अपराजिता के पुष्प भी अर्पित कर सकते हैं. साथ ही शनिवार के दिन ये पुष्प शनिदेव को अर्पित करें. इससे आपकी कुंडली में शनि की स्थिति मजबूत होगी और आपके पास धन की कमी नहीं रहेगीl


अगर आपकी नौकरी में किसी तरह की परेशानी आ रही है या लंबे समय से आपको प्रमोशन नहीं मिल पा रहा है, तो अपराजिता के 6 फूल, फिटकरी के 5 टुकड़े देवी मां को अर्पित करें. इसके बाद इसे किसी बेल्ट के सहारे से कमर पर बांध लें. बेल्ट लेदर की नहीं होनी चाहिए. अगले दिन वो बेल्ट किसी कन्या को दे दें, पुष्प जल में प्रवाहित कर दें और फिटकरी के टुकड़े ऑफिस जाने पर जेब में रखें. इससे आपको सफलता तेजी से मिलेगी. किसी इंटरव्यू के लिए जाते समय भी फिटकरी के टुकड़े जेब में डालकर ही जाएंl

ये भी पढ़ें

  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
X