myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   These 5 fruits are very dear to Ganapati, please Bappa with these fruits on Ganesh Chaturthi

Ganesh Chaturthi 2022 Date: गणपति को बहुत प्रिय है ये 5 फल, गणेश चतुर्थी पर बप्पा को इन फलों से करें प्रसन्न

Myjyotish Expert Updated 26 Aug 2022 10:08 AM IST
गणपति को बहुत प्रिय है ये 5 फल, गणेश चतुर्थी पर बप्पा को इन फलों से करें प्रसन्
गणपति को बहुत प्रिय है ये 5 फल, गणेश चतुर्थी पर बप्पा को इन फलों से करें प्रसन् - फोटो : google photo
विज्ञापन
विज्ञापन

गणपति को बहुत प्रिय है ये 5 फल, गणेश चतुर्थी पर बप्पा को इन फलों से करें प्रसन्



देवों के देव महादेव के पुत्र गणेश जी को देवों में सबसे प्रथम माना गया है और इसीलिए उनकी पूजा सबसे पहले की जाती है विश्व भर में गणेश जी के अनगिनत भक्त हैं जो कि हर साल बड़े ही उत्साह से गणेश चतुर्थी पर गणेश जी का स्वागत करते हैं और गणेश जी को अपने घर विराजमान करने का सौभाग्य पाते हैं. परंतु कुछ लोग निजी कारणों की वजह से गणपति बप्पा को घर में नहीं ला पाते इस लेकिन उन्हें इस कारण दुखी होने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है क्योंकि हम आपको आज एक ऐसा उपाय बताने जा रहे हैं जिससे कि आप गणपति बप्पा की मंदिर में पूजा करने पर भी उन्हें बहुत आसानी से प्रश्न कर सकते हैंl


 गणेश चतुर्थी 31 अगस्त 2022 को है. गणेश उत्सव 10 दिनों तक मनाया जाता है. माना जाता है कि गणपति बप्पा को 5 फल अति प्रिय है और गणेश जी के भक्त गण, गणेश चतुर्थी पर इन फलों को अर्पित कर विघ्यहर्ता को प्रसन्न कर सकते हैl

मात्र रु99/- में पाएं देश के जानें - माने ज्योतिषियों से अपनी समस्त परेशानियों 
 
इस गणेश चतुर्थी को भक्त अपने आराध्य गणेश जी का स्वागत हर बार की तरह धूमधाम से करेंगे. अपने आराध्य को प्रसन्न करने के लिए भक्तगण नए-नए तरीके अपनाते रहते हैं वैसे तो गणेश जी को प्रसन्न करने के बहुत से अन्य तरीके हैं जिसमें से एक आज हम आपको बताने जा रहे हैंl


केला - गणेश जी को केला बहुत प्रिय है. गणेश जी की पूजा में कभी एक केला अर्पित न करें. केला हमेशा जोड़े से चढ़ाना चाहिए और यदि कोई और ऐसा करता है तो उसे भी रोकना चाहिए.

बेल - भगवान भोलेनाथ की तरह गणपति जी को भी बेल का फल बहुत पसंद है. मान्यता है गणेश चतुर्थी पर बेल का फल बप्पा को अर्पित करने से उनके भक्तों को अपने आराध्य यानी कि गणेश जी से मनचाहा वरदान प्राप्त होता है .

जन्मकुंडली ज्योतिषीय क्षेत्रों में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है

अमरूद - गणेश स्थापन के समय पंच फल में अमरूद का भी विशेष स्थान है. मान्यता है कि अमरूद अर्पित करने गणेश जी भक्त के समस्त कष्ट हर लेते हैं और अपने भक्तों के घर को खुशियों से भर देते हैं.


काला जामुन - गणपति जी बुद्धि के दाता है. गणेश चतुर्थी पर बप्पा की पूजा में काला जामुन का भोग जरूर अर्पित करें. मान्यता है इससे गणेश जी प्रसन्न होकर शुभ फल प्रदान करते हैं.

ये भी पढ़ें

  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
X