myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   The turn of the guru will be the time of change for all the 12 zodiac signs

Jyotish shastra::गुरु का वक्री होना सभी 12 राशियां के लिए होगा बदलाव का समय

MyJyotish Expert Updated 28 Jul 2022 05:01 PM IST
गुरु का वक्री होना सभी 12 राशियां के लिए होगा बदलाव का समय
गुरु का वक्री होना सभी 12 राशियां के लिए होगा बदलाव का समय - फोटो : google
विज्ञापन
विज्ञापन

गुरु का वक्री होना सभी 12 राशियां के लिए होगा बदलाव का समय  


बृहस्पति एक शुभ ग्रह है जो ज्ञान, विस्तार, और समृद्धि का ग्रह है. इस समय बृहस्पति का गोचर मीन राशि में हो रहा है. स्वराशिगत बृहस्पति की स्थिति अब वक्री होने वाली है. 29 जुलाई 2022 को बृहस्पति वक्री होंगे और इसी के साथ वक्री बृहस्पति का प्रभाव एक अलग तरीके से सभी पर पड़ने वाला है. इस समय कई राशियों को इस बदलाव का अनुभव होगा. कार्यक्षेत्र हो या सामाजिक जीवन या फिर घरेलू क्षेत्र सभी पर बृहस्पति अपना असर डालने वाले हैं. बृहस्पति व्यक्ति को जीवन में परिवर्तन करने के लिए प्रेरित करता है. यह बड़ी तस्वीर देखने और उद्देश्यों और इच्छाओं को फिर से परिभाषित करने का समय है. यह चरण पहले से खोई हुई संभावनाओं को और अधिक वादे और क्षमता के साथ फिर से जीवित कर सकता है.

प्रत्येक राशि पर इस वक्री का प्रभाव जानने के लिए.

मेष राशि
आप कुछ अधिक इमोशनल रह सकते हैं, इस समय काम के क्षेत्र में भी बदलाव होंगे आप कुछ नए लोगों के साथ मेलजोल कर पाएंगे. चीजों को अधिक धैर्य से संभालने की जरुरत होगी. जीवन में कुछ बड़े बदलाव करने का समय दिखाई दे सकता है. आपकी स्वाभाविक प्रवृत्ति अत्यधिक प्रतिस्पर्धी होना है और इसमें आगे बढ़ते हुए सफलताओं को पा सकते हैं. 

आज ही करें बात देश के जानें - माने ज्योतिषियों से और पाएं अपनीहर परेशानी का हल 

वृषभ राशि
इस समय बदलाव आपके आर्थिक और सामाजिक पक्ष पर अधिक असर डाल सकता है. अपने लक्ष्यों तक पहुँचने में अधिक परिश्रम की जरुरत होगी. भविष्य के बेहतर निर्माण के लिए अभी से संघर्ष करना होगा. सफलता प्राप्ति के अवसर मिलेंगे. नई चीजों की खरीदारी भी हो सकती है. 

मिथुन राशि
इस समय आपको अपनी सीमाओं को आगे बढ़ाने की सलाह दी जाती है. आपके पास एक खुली मानसिकता है और यह आपको नई आदतें स्थापित करने और दुनिया के साथ खुद की पहचान दिलाने में मदद करेगी. यदि आपके पास कोई नकारात्मक विचार है तो उसे अभी त्याद देना बेहतर होगा.  रिश्तों में अपने साथी के साथ प्रेम ओर सहयोग की भावना पर काम करें परिणाम बेहतर मिलेंगे.

कर्क राशि 
अपने आस-पास के लोगों के साथ तार्किक दृष्टिकोण से बातचीत करें, और इससे आपको उनके साथ अपने रिश्ते को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी. उनके सोचने और दुनिया को देखने के तरीके के साथ-साथ खुद को ढालना उचित होगा. भाग्य के लिए अधिक प्रयास करने कि जरुरत होगी. कुछ नए सोदे मिलेंगे बस थोड़ा धैर्य बना कर रखें सफल होंगे. 

सिंह राशि 
बृहस्पति का बदलाव आपके लिए नई संपत्ति खरीदने के योग बन रहा है. नया घर या वाहन खरीद सकते हैं, शादी इत्यादि की बातचीत आगे बढ़ सकती है. नौकरी और व्यापार में उन्नति का समय है लेकिन परिश्रम में कमी करने से दिक्कत होगी इसलिए चीजों के प्रति सकारात्मक एवं प्रयासशील बनें रहना अधिक उचित होगा. 

कन्या राशि 
दूसरों के बारे में बेहतर समझ विकसित करने के लिए, आपको अपने आलोचनात्मक रवैये पर फिर से विचार करने की आवश्यकता है. आराम करने की कोशिश करें. अपने काम को को लेकर अधिक सजग रहने की जरुरत होगी. अधिक मेलजोल बढ़ाएं और नए दोस्त बनाएं. नए शौक अपनाएं और अपनी ऊर्जा लोगों और उन चीजों पर बर्बाद न करें जो महत्वपूर्ण नहीं हैं.

जन्मकुंडली ज्योतिषीय क्षेत्रों में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती ह

तुला राशि 
इस समय पर अधिक जल्दबाजी के कामोम से बचने की जरुरत होगी. परिवार में थोड़ी उठापटक रहेगी लेकिन यदि शांति के साथ चीजों को संभालते हैं तो चीजें पक्ष में रह सकती हैं. नई वस्तुओं की खरीदारी का समय होगा. धन के खर्च को लेकर थोड़ा सावधानि से काम करना होगा. '

वृश्चिक राशि 
अपने रचनात्मक पक्ष पर ध्यान केंद्रित करने के लिए समय सही है. यदि आप कार्यस्थल पर समस्याओं का सामना कर रहे हैं, विशेष रूप से अपने वरिष्ठ के साथ अपने संबंधों में, तो उन्हें हल करने के नए तरीके खोजें. दूसरों पर और अपने काम पर भरोसा करना सीखें और जरूरत पड़ने पर मदद मांगने में संकोच न करें. अपनी ऊर्जा का लाभ उठाएं और यह आपको अच्छी सफलता दिलाने में भी सहायक बनेगी. 

धनुराशि
इस समय जीवन में बदलाव शुरू होता दिखाई देगा. आप अपने काम में कुछ व्यवधान देख सकते हैं लेकिन परेशान नहीं हों स्थिति बेहतर रहेगी. यदि आप प्रतियोगिता में शामिल होना चाहते हैं तो आपको सफलता मिलेगी. व्यावसायिक यात्राओं का समय हैं. काम में कुछ बार बार की जाने वाली कोशिशें सफलता की नींव मजबूत करेंगी. 

मकर राशि
इस गोचर के प्रभाव से आपको अचानक बदलाव देखने को मिल सकते हैं. पैतृक संपत्ति के मामले में उन्हें विशेष लाभ मिल सकता है. इस समय आपको वाहन आदि चलाते समय बहुत ध्यान देने की आवश्यकता है. यदि आप नई नौकरी की तलाश में हैं तो इस समय आपको विशेष लाभ मिल सकता है.…

ये भी पढ़ें

  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms and Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree
X