myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Sun Remedies: Weak Sun in the horoscope can be a threat to your job, these measures will prevent

Sun Remedies: कुंडली में कमजोर सूर्य हो सकता है आपकी नौकरी के लिए खतरा, इन उपायों से टलेगी बला

Myjyotish Expert Updated 15 Nov 2022 02:06 PM IST
Sun Remedies: कुंडली में कमजोर सूर्य हो सकता है आपकी नौकरी के लिए खतरा, इन उपायों से टलेगी बला
Sun Remedies: कुंडली में कमजोर सूर्य हो सकता है आपकी नौकरी के लिए खतरा, इन उपायों से टलेगी बला - फोटो : google
विज्ञापन
विज्ञापन

Sun Remedies: कुंडली में कमजोर सूर्य हो सकता है आपकी नौकरी के लिए खतरा, इन उपायों से टलेगी बला


जीवन छोटे बड़े कई समस्याओं का आना जाना लगा रहता है। कोई – कोई समस्या बहुत बड़ी हो जाती है। तब लोग सोचते ही की कही हमारे कुंडली में तो कोई दोष तो नहीं है। ऐसा माना जाता है की व्यक्ति के जीवन में ग्रह नक्षत्र अनुकूल स्थिति में होते है तो व्यक्ति को जीवन में सुख और वैभव की प्राप्ति होती है। और वही ग्रह नक्षत्र आपके विपरीत हो तो आपको रंक बना देती है।  

मात्र रु99/- में पाएं देश के जानें - माने ज्योतिषियों से अपनी समस्त परेशानियों 

तब लोग सोचते ही की कही हमारे कुंडली में तो कोई दोष तो नहीं है। और जब कुंडली में सूर्य ग्रह कमजोर होता है तो कई क्षेत्रों सफलता प्राप्त नहीं होता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सभी ग्रहों का राजा सूर्य होता है। अगर आपके कुंडली में यही मजबूत होगा तो ये आपको यश,वैभव,मान सम्मान देगा। इसके भी कई उपाय होते है। और रविवार का दिन सूर्यदेव को समर्पित होता है।

कई लोग रविवार के दिन उपवास भी रखते हैं। और उस दिन सूर्यदेव की विधिवत पूजा करके उनको प्रसन्न करने की कोशिश करते है। आइए जानते है की कैसे सूर्य देव को प्रसन्न करके अपने कुंडली को मजबूत कर सकते है।  

प्रत्येक दिन सुबह उठकर स्नान करके सूर्य देव को अर्घ्य देकर और पूजा पाठ करके ही और कोई काम करें। 

स्नान-ध्यान करने के बाद सूर्य देव के इस मंत्रों का उच्चारण करें। ऊँ हृां हृीं सः सूर्याय नमः।। ऊँ घृणिः सूर्य आदिव्योम।। शत्रु नाशाय ऊँ हृीं हृीं सूर्याय नमाः।।

अगर आपके कुंडली में सूर्य ग्रह कमजोर हो तो आप है रविवार को उपवास रखें और कोशिश करें की उस दिन नमक का ना करें। रविवार दिन उपवास रखने से सूर्य ग्रह शांत होते है और उनकी कृपा हम पर बनी रही है। 

जन्मकुंडली ज्योतिषीय क्षेत्रों में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है

यदि आप तबियत से अस्वस्थ है तो जरूरी नहीं की आप सुबह नहा धोकर कर पूजा करें। आप दोपहर में नहाकर  तांबे के लोटे में रोली डालकर सूर्य देव को अर्घ्य दें सकते है। आपका ऐसा करना सूर्य देव को मान्य हो जायेगा। और आपके जीवन की सभी समस्याएं धीरे-धारे खत्म होंने लगेगी।

ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार अगर आपके कुंडली में सूर्य ग्रह कमजोर है तो आप माणिक्य रत्न पहन सकते है। इसको पहनने से शांति मिलेगी और आपके जीवन में भी शुभ कार्य होगा। ऐसी भी मान्यता है की सूर्य ग्रह को शांत रखने के लिए हाथ में तांबे का कड़ा पहनना चाहिए। 

कैसे जानें सूर्य है कमजोर
अगर आपके कुंडली के अनुसार सूर्य कमजोर है तो आपके जीवन में इसका असर दिखाने लगेगा। आपके अपने पिता से अनबन चलेगा। घर में संपत्ति को लेकर विवाद बना रहेगा। आपको हर वक्त कमजोरी सा लगेगा। किसी भी काम में मन नहीं लगेगा। बेवजह गुस्सा आएगा।
 

ये भी पढ़ें

  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
X