myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Success Mantra : Success gets stuck despite continuous efforts? Do take care of these things

Success Mantra:लगातार कोशिश करने के बावजूद अटक जाती है सफलता? इन बातों का जरूर रखें ख्याल

Myjyotish Expert Updated 30 Jun 2023 11:17 AM IST
Success Mantra:लगातार कोशिश करने के बावजूद अटक जाती है सफलता? इन बातों का जरूर रखें ख्याल
Success Mantra:लगातार कोशिश करने के बावजूद अटक जाती है सफलता? इन बातों का जरूर रखें ख्याल - फोटो : google
विज्ञापन
विज्ञापन

जीवन में हर एक व्यक्ति सफल होना चाहता है। उसकी कुछ मनिकामनाएं  होती है ,जिसको पूरा करने के वो अथक प्रयास करता है। हर व्यक्ति यही चाहता है की जीवन में उसको सुख-समृद्धि और वैभव मिले। लेकिन ऐसा हो नहीं सकता हैं की व्यक्ति की इच्छाएं बिना मुश्किलों के पूरा हो जाएं।


कुछ के तो पूरे भी हो जाते है,तो कुछ के अथक प्रयासों के बाद भी उनकी मनोकामना की पूर्ति नहीं होती है। तो उस स्थिति में व्यक्ति दुःखी हो जाता है और उसका आत्मविश्वास भी काम होने लगता है। आइए जानते है की ज्योतिषों ने इस परिस्थिति से निकलने का क्या उपाय बताया है।

मात्र रु99/- में पाएं देश के जानें - माने ज्योतिषियों से अपनी समस्त परेशानियों 

अथक प्रयासों के बाद भी अगर आपको सरकारी नौकरी नहीं मिल रहा हैं तो आप किसी भी मास के शुक्ल  पक्ष के शनिवार वाले दिन एक बांसुरी में चीनी भरकर किसी एकांत स्थान में दबा दें। ऐसा करने से नौकरी में सफलता जल्द ही मिलेगा।

मनोकामना पूर्ति के लिए बरगद का पत्ता भी बहुत उपयोगी है। आप एक बरगद का पत्ता लेकर आपकी जो भी मनोकामना है उसे उस पर लिखकर किसी पवित्र नदी के बहते हुए जल में प्रवाहित कर दे। मान्यता है की ऐसा करने आपको मनचाही सफलता मिलेगी।

अगर आपके वैवाहिक जीवन में उथल पुथल चल रहा है तो, सोमवार के दिन किसी भी शिव मंदिर में गौरीशंकर को रूद्राक्ष चढ़ाना चाहिए। आपके ऐसा करने से वैवाहिक जीवन में आई सारी बाधाएं दूर हो जाती हैं। 

जन्मकुंडली ज्योतिषीय क्षेत्रों में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है

व्यक्ति को हर रोज नहा धोकर पीपल के पेड़ पर जल चढ़ना चाहिए। और जब आप जल अर्पित करें तब सच्चे मन से आपकी जो मनोकामना उसकी पूर्ति के लिए प्रार्थना करें। 

आपकी जो भी मनोकामना है वो सच्ची होनी चाहिए। उसमे कोई छल कपट नहीं होना चाहिए। और जब आप अपनी मनोकामना अपने आराध्य से कहे तब उस समय आपको अपने आराध्य पर अटूट विश्वास होना चाहिए। 

मनोकामनाओं को पूर्ण करने के लिए लाल सूती कपड़े में जटायुक्त नारियल बांधे और उससे अपनी मनोकामना कहते हुए बहते जल में प्रवाहित कर दें। आपके ऐसा करने से आपकी सारी मनोकामना पूर्ण होंगी। थोड़ा समय लग सकता है लेकिन निश्चित ही पूरा होगा।

व्यक्ति को कोशिश करनी चाहिए की वो हर दिन सुबह स्नान करके किसी भी देवी देवता के मंदिर में जाकर भगवान को प्रसाद में मीठा भोग लगा कर सबमें बाटे।
 

ये भी पढ़ें

  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
X