myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Success Mantra: 5 precious things related to courage, which will remove the fear of failure as soon as you rea

Success Mantra: हौसले से जुड़ी 5 अनमोल बातें, जिन्हें पढ़ते ही दूर होगा नाकामयाबी का डर

Myjyotish Expert Updated 26 Sep 2022 09:42 AM IST
Success Mantra: हौसले से जुड़ी 5 अनमोल बातें, जिन्हें पढ़ते ही दूर होगा नाकामयाबी का डर
Success Mantra: हौसले से जुड़ी 5 अनमोल बातें, जिन्हें पढ़ते ही दूर होगा नाकामयाबी का डर - फोटो : google
विज्ञापन
विज्ञापन

Success Mantra: हौसले से जुड़ी 5 अनमोल बातें, जिन्हें पढ़ते ही दूर होगा नाकामयाबी का डर


जीवन में हर व्यक्ति चाहता है की हम सफल व्यक्ति बने , और सफल व्यक्ति बनने के पीछे उसकी कड़ी मेहनत होती है। कभी भी किसी काम को करने के पहले जो उत्साह होता है वो बनाए रखना चाहिए क्योंकि उसी उत्साह को वजह से हम काम को पूरा कर पाएंगे। जीवन में हर व्यक्ति के बड़े छोटे लक्ष्य होते ही है और उसको पूरा करने के लिए उसके पास हौसला होना चाहिए। कभी भी असफलता से पीछे नहीं हटना चाहिए। असफलता से सीख लेकर एक सफल व्यक्ति बनने की कोशिश करें।

जन्मकुंडली ज्योतिषीय क्षेत्रों में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है

अगर आप ने कोशिश की तो एक दिन सफल व्यक्ति जरूर बनेंगे। जीवन में एक एक व्यक्ति की यही कामना होती है कि वह हर क्षेत्र में  सफल हो और उसे हर क्षेत्र में मान-सम्मान हासिल हो। कई बार जीवन में मिली असफलता तब हमें यह सोचने के लिए मजबूतर कर देती है कि दूसरा व्यक्ति क्यों सफल हुआ। मैंने ऐसी क्या कमियां की जो मैं असफल हुआ। ये सोच इंसान पर इतना हावी हो जाती है की वो सबसे दूर होने लगा है। किसी से बात करना नहीं चाहता। हर वक्त माउस रहता है। ये सब विचारों से निजात पाने के लिए आइए कुछ संत मापुरासो के अनमोल वचनों पर गौर करते हैं।

जीवन में परेशानियां तो आती जाती रहेंगी लेकिन जो आपने लक्ष्य बनाया है उससे कभी भी दूर मत भागना। परेशानियों से ध्यान हटाकर तुम अपने लक्ष्य पर फोकस करना। अर्जुन की भाती तुम्हें भी सिर्फ अपना लक्ष्य दिखाना चाहिए,ना की परेशानियां।

जीवन में कभी भी अपनी तुलना किसी और से ना करें। क्योंकि एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति से बिल्कुल अलग होता है। किसी का किसी से भी कोई मैच होता ही नहीं है।  आसमान में चांद भी होते है और सूरज भी लेकिन दोनों का अपने अपने जगह पर महत्व है।

मात्र रु99/- में पाएं देश के जानें - माने ज्योतिषियों से अपनी समस्त परेशानियों 

संतों का कहना है की बरसात के समय जब सभी पक्षी उड़ना बंद कर अपने घोसलों मे दुबक कर बैठ जाते है, उस समय बाज़ आसमान में बादलों के साथ उड़ान भर रहा होता है। तात्पर्य यह है कि एक ही परिस्थिति का कुछ लोग आनंद लेते हैं तो कुछ उससे बचकर निकल लेते हैं। तो आप उस पंछी जैसा बनिए ना की बाज ।

जिन लोगों में अकेले चलने का हौसला होता है, एक दिन उसके पीछे दुनिया का काफिला होता है। बस अपने लक्ष्य को लेकर हौसला बुलंद रखें।

किसी भी काम को करने के लिए सबसे पहले आप में काम को लेकर शिद्दत होनी चाहिए। आप में काम को लेकर कोई भी मन में सफलता का भाव ना आए। इसलिए किसी भी काम को लेकर अपना हौसला काम मत करें , और हौसला ऐसा रखें की उपलब्धियां हासिल कर सकें।
 

ये भी पढ़ें



 
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
X