myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Shukra Parivartan 2022: Venus will rise in Scorpio on November 23, happiness will come in life

Shukra Parivartan 2022: शुक्र ग्रह का होगा 23 नंवबर को वृश्चिक राशि में उदय, जीवन में आएंगी खुशियां

Myjyotish Expert Updated 21 Nov 2022 12:14 PM IST
Shukra Parivartan 2022: शुक्र ग्रह का होगा 23 नंवबर को वृश्चिक राशि में उदय, जीवन में आएंगी खुशियां
Shukra Parivartan 2022: शुक्र ग्रह का होगा 23 नंवबर को वृश्चिक राशि में उदय, जीवन में आएंगी खुशियां - फोटो : google
विज्ञापन
विज्ञापन

Shukra Parivartan 2022: शुक्र ग्रह का होगा 23 नंवबर को वृश्चिक राशि में उदय, जीवन में आएंगी खुशियां


शुक्र ग्रह 11 नवंबर से मंगल की राशि वृश्चिक में प्रवेश कर चुके हैं. लेकिन अब 23 नवंबर को वृश्चिक राशि में शुक्र उदय स्थिति में गोचरस्थ होंगे. शुक्र के गोचर से कई राशियों पर असर होगा. शुक्र के उदय के साथ ही आर्थिक एवं भौतिक सुख समृद्धि का भी समय होगा. जीवन में खुशियां एवं प्रसन्नता का आगमन होगा इसके साथ ही मांगलिक कार्य भी आरंभ हो जाएंगे. 

मात्र रु99/- में पाएं देश के जानें - माने ज्योतिषियों से अपनी समस्त परेशानियों 

शुक्र का वृश्चिक राशि में उदय 23 नवंबर को होगा. शुक्र के गोचर से कई राशियों के जातकों के जीवन में प्रसन्नता एवं मांगलिक कार्यों का आगमन होगा. वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार 11 नवंबर को शुक्र राशि परिवर्तन करके, मंगल की राशि वृश्चिक में प्रवेश कर चुके हैं.

शुक्र ग्रह को आकर्षण, ऐश्वर्य, सौभाग्य, धन, प्रेम और वैभव का कारक माना जाता है.  शुक्र वृश्चिक राशि में 5 दिसंबर तक विराजमान रहेंगे. शुक्र ग्रह सूर्य के साथ होने से अस्त अवस्था मे थे लेकिन अब वह उदय होंगे. शुक्र के इस गोचर से कई राशियों के जीवन में खुशियां ही खुशियां आने वाली है.

इस गोचर से राशियों पर पड़ेगा विशेष प्रभाव 

मेष राशि
मेष राशि के जातकों के लिए ये समय धन की बचत को लेकर बेहतर होगा. स्वास्थ्य सेहत को लेकर सावधानी बरतनी होगी, बाहरी खान पान से परहेज अनुकूल रहेगा. बिजनेस और करियर में तरक्की मिल सकती है.

वृष राशि
वृषभ राशि के लोगों को कार्यों में अच्छा परिणाम मिल सकता है. जो लोग पार्टनरशिप के व्यापार में हैं, उनके लिए भी ये गोचर कुछ अनुकूलता देने वाला होगा. 

मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातकों को सेहत के मामलों में सावधान रहने की जरूरत है. इस समय आंखों की समस्याओं हो सकती है, व्यर्थ के वाद विवाद से बचना ही उचित होगा. .

कर्क राशि
कर्क राशि के लोग किसी मामले में अंहकार न दिखाएं.लालच से सावधान रहें. आर्थिक मामलों में कामयाबी हासिल होगी. वाहन और घर खरीदने के लिए ये गोचर अच्छा है.

सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों के लिए सुख सुविधाओं में वृद्धि होगी. पारिवारिक जीवन में मधुरता बढ़ेगी.कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेनी की संभावना बन रही है.

जन्मकुंडली ज्योतिषीय क्षेत्रों में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है

कन्या राशि
कन्या राशि के राशि लोगों को इस समय लंबी दूरी की यात्रा की संभावना भी बन रही है.पुराना रुका हुआ पैसा वापिस आने की संभावना है.

तुला राशि
इस समय निवेश करने से अच्छा लाभ होगा. साथ ही बिजनेस पार्टनर से संबंधों में सुधार आएगा. परिवार के साथ रिश्तों में मधुरता बढ़ेगी. करियर में सफलता प्राप्त होगी.

वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के लोगों की सेहत अच्छी रहेगी. जिन लोगों का विवाह नहीं हो रहा था, उनका विवाह हो सकता है. विदेश यात्रा की संभावना बन रही है.

धनु राशि
ज्यादा खर्चों के कारण आर्थिक नुकसान हो सकता है. लेकिन करियर के नजरिए से ये समय अच्छा रहेगा.

मकर राशि
नौकरी में ऊंचा पद मिलने की संभावना है. जमीन-जायदाद से जुड़े मामले आसानी से सुलझ सकते हैं. समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा.

कुंभ राशि
कुंभ राशि वालों को अच्छे लाभ प्राप्त होंगे. कार्यक्षेत्र में बढ़ोतरी होगी.धन लाभ की संभावना बन रही है. धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ सकती है. 

मीन राशि
शिक्षा के क्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी. लोगों से अच्छे संबंध बनेंगे, तथा कार्यक्षेत्र में सफलता प्राप्त होने की संभावना भी है.
 

ये भी पढ़ें

  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
X