myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Shree Krishna: Know what are the 16 arts and why they consider Shri Krishna to be a complete incarnation

Shree Krishna : जानिए क्या हैं 16 कलाएं और क्यों मानते हैं श्रीकृष्ण को पूर्ण अवतार

Myjyotish Expert Updated 19 Aug 2022 01:21 PM IST
जानिए क्या हैं 16 कलाएं और क्यों मानते हैं श्रीकृष्ण को पूर्ण अवतार
जानिए क्या हैं 16 कलाएं और क्यों मानते हैं श्रीकृष्ण को पूर्ण अवतार - फोटो : google
विज्ञापन
विज्ञापन

जानिए क्या हैं 16 कलाएं और क्यों मानते हैं श्रीकृष्ण को पूर्ण अवतार


भगवान विष्णु ने जितने भी अवतार लिए, उनमें कोई न कोई विशेषता थी और अपने कृष्ण स्वरुप में वह सोलह कलाओं से पूर्ण माने गए हैं. भगवान कृष्ण भगवान विष्णु के सभी अवतारों में सर्वश्रेष्ठ अवतार रहे हैं क्योंकि उन्होंने सोलह  कलाओं को सीखा तथा गुरु सांदीपनि से इनकी शिक्षा ग्रहण की. आईये जानते हैं वे कौन सी कलाएं हैं जिन्हें प्राप्त करके श्री कृष्ण बने पुर्ण अवतार स्वरुप : - 

श्री - श्री कला को धन से जोड़ा गया है. जिसके पास ये होती है वह धनवान होगा. अमीर होने का मतलब सिर्फ पैसा और पूंजी जोड़ना नहीं है, बल्कि मन, वचन और कर्म से समृद्ध होना चाहिए. श्री संपदा वाले व्यक्ति के पास मां लक्ष्मी का स्थायी वास होता है. इस कला से संपन्न व्यक्ति समृद्ध जीवन जीता है.

भूमि धन - इसका अर्थ है कि इस कला को रखने वाला व्यक्ति एक बड़े क्षेत्र का मालिक होता है, या एक बड़े भूमि क्षेत्र पर शासन करने की क्षमता रखता है.

मात्र रु99/- में पाएं देश के जानें - माने ज्योतिषियों से अपनी समस्त परेशानियों का हल

कीर्ति - कीर्ति का अर्थ है प्रसिद्धि, जिसके पास यह होगी वह व्यक्ति देश दुनिया में प्रसिद्ध होगा. लोगों के बीच लोकप्रिय बनेगा और विश्वसनीय माना जाएगा. जनकल्याणकारी कार्यों में पहल करने में हमेशा आगे रहेगा.

वाणी सम्मोहन - कुछ लोगों की आवाज में सम्मोहन होता है. लोग न चाहते हुए भी उनके बोलने के अंदाज की तारीफ करते हैं. ऐसे जातक वाणी में कुशल होते हैं, इन पर मां सरस्वती की विशेष कृपा होती है. इन्हें सुनकर क्रोध शांत हो जाता है और मन में भक्ति और प्रेम की भावना जाग उठती है.

लीला - इस कला वाला व्यक्ति चमत्कारी होता है और श्री कृष्ण को तो लीलाधारी भी कहा जाता है. इनकी लीला के दर्शन से एक अलग ही आनंद प्राप्त होता है. 

कांति - कांति वह कला है जिससे चेहरे पर एक अलग ही आभा पैदा होती है, जिसे देखकर कोई भी मुग्ध हो सकता है और उसके जैसा हो जाता है. यानी खूबसूरती से ऎसे प्रभावित होते हैं और उनका आभामंडल से दूर जाने का मन नहीं करता है.

विद्या - विद्या भी एक कला है, जिसके पास ज्ञान है, उसमें अनेक गुण स्वतः ही आ जाते हैं. ज्ञान से संपन्न व्यक्ति वेदों का ज्ञाता, संगीत और कला का भेदक, युद्ध कला में पारंगत, राजनीति और कूटनीति में विशेषज्ञ होता है.

विमल- छल, विवेक रहित, गोरा, जिसके मन में मैल नहीं है, कोई दोष नहीं है, जो आचरण, विचार और व्यवहार में शुद्ध है, ऐसे व्यक्तित्व का धनी ही विमल कला के साथ हो सकता है.

जन्मकुंडली ज्योतिषीय क्षेत्रों में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है

उत्कर्षिणी शक्ति - उत्कर्षिनी का अर्थ है प्रेरित करने की क्षमता, जो लोगों को उनके लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करती है. किसी विशेष लक्ष्य को भेदने के लिए उचित मार्गदर्शन देकर, वह उसे उस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रेरित कर सकती है. जैसे भगवान श्री कृष्ण ने अर्जुन को, जिसने युद्ध के मैदान में हथियार रखे थे, को गीतोपदेश के साथ प्रेरित किया.

नीर-क्षीर विवेक - ऐसा ज्ञान रखने वाला व्यक्ति जो अपने ज्ञान से न्यायसंगत निर्णय लेता है. ऐसा व्यक्ति न केवल विवेकपूर्ण होता है, बल्कि अपने विवेक से लोगों को सही मार्ग सुझाने में भी सक्षम होता है.

कर्मण्यता - जिस प्रकार एक समृद्ध कला वाला व्यक्ति दूसरों को निष्क्रियता से कर्म के मार्ग पर चलने का निर्देश देता है और लक्ष्य प्राप्त करने के लिए लोगों को कार्य करने के लिए प्रेरित करता है, जबकि इस गुण वाला व्यक्ति न केवल उपदेश में समर्पित होता है बल्कि स्वयं परिश्रम भी करता है. कर्म के सिद्धांत का पालन किया जाता है.

योग शक्ति - योग भी एक कला है. सरल शब्दों में योग का अर्थ है जुड़ना, यहाँ इसका आध्यात्मिक अर्थ आत्मा को परमात्मा से जोड़ना भी है. ऐसे लोग बहुत आकर्षक होते हैं और अपनी कला से दूसरों के मन पर राज करते हैं.

विनय - जो अहंकार की भावना को भी नहीं छूता है. उसके पास कितना भी ज्ञान हो, चाहे वह कितना भी धनी क्यों न हो, वह बलवान हो सकता है, लेकिन उस पर अहंकार नहीं होता है. शालीनता से व्यवहार करने वाला व्यक्ति इस कला में पारंगत हो सकता है.

सत्य बोध - बहुत कम ही ऐसे होते हैं जो सत्य के मार्ग पर चलते हैं और किसी भी प्रकार की कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी सत्य को नहीं छोड़ते हैं. इस कला से संपन्न व्यक्ति सच्चे कहलाते हैं. लोक कल्याण और सांस्कृतिक उत्थान के लिए वे कटु सत्य भी सबके सामने रखते हैं.

आधिपत्य - आधिपत्य का अर्थ किसी पर बलपूर्वक अपना अधिकार जताना नहीं है, बल्कि यह एक ऐसा गुण है जिसमें व्यक्ति का व्यक्तित्व इतना प्रभावशाली होता है कि लोग स्वयं उसके अधिकार को स्वीकार कर लेते हैं. क्योंकि उन्हें उसके प्रभुत्व में सुरक्षा और विश्वास की भावना दिखाई देती है.

ये भी पढ़ें



अनुग्रह क्षमता - जिसके पास अनुग्रह की क्षमता है, वह हमेशा दूसरों के कल्याण में लगा रहता है, दान कार्य करता रहता है. जो कोई भी उसके पास मदद के लिए पहुंचता है, वह उक्त व्यक्ति की अपनी क्षमता के अनुसार मदद भी करता है.
 
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms and Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree
X