myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Shankh Puja: How to worship conch shell in the month of Aghan and what are some remedies related to it.

Shankh Puja: अगहन मास में कैसे करें शंख की पूजा और क्या हैं जान इससे जुड़े कुछ उपाय

Myjyotish Expert Updated 15 Nov 2022 02:06 PM IST
Shankh Puja: अगहन मास में कैसे करें शंख की पूजा और क्या हैं  जान इससे जुड़े कुछ उपाय
Shankh Puja: अगहन मास में कैसे करें शंख की पूजा और क्या हैं जान इससे जुड़े कुछ उपाय - फोटो : google
विज्ञापन
विज्ञापन

Shankh Puja: अगहन मास में कैसे करें शंख की पूजा और क्या हैं  जान इससे जुड़े कुछ उपाय 


अगहन मास में भगवान श्री कृष्ण के साथ शंख की भी विशेष पूजा की जाती है. माना जाता है कि मार्गशीर्ष माह में शंख की पूजा से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. आइए जानें इस माह में शंख पूजा से जुड़े विशेष उपायों के बारे में.

हिंदू धर्म ग्रंथो के अनुसार मार्गशीर्ष माह की शुरुआत हो चुकी है. जैसे अंग्रेजी कैलेंडर में साल के 12 महीने होते हैं वैसे ही हिन्दी कैलेंडर में भी साल के 12 महीने होते हैं. पंचाग के अनुसार हर महीनों को अलग नामों से जाना जाता है. साल के नवें महीने को अगहन के नाम से भी जानते हैं. ऐसी मान्यता है मार्गशीर्ष माह से ही सतयुग की स्थापना हुई थी. यह माह भगवान कृष्ण को बहुत प्रीय होता है.

जन्मकुंडली ज्योतिषीय क्षेत्रों में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है

इस माह में शंख की पूजा का विशेष महत्व बताया गया है. अगर मार्गशीर्ष माह में आप शंख की विधि-विधान से पूजा करत हैं, तो इससे न सिर्फ भगवान कृष्ण बल्कि माता लक्ष्मी भी प्रसन्न होती हैं. आइए जानें शंख से जुड़े कुछ कारगर उपाय.

धर्मग्रंथ के अनुसार शंख का ज्योतिषिय महत्व भी बहुत अधिक माना जाता है। इस स्वास्थ्य लाभ के बारे में बहुत लोगों ने सुना है कि शंख बजाने से फेफड़े फैलते हैं जिसके चलते अस्थमा और सांस से जुड़ी बीमारियां जड़ से खत्म हो जाती हैं। इसे बजाने से बॉडी के साथ-साथ ब्रेन में भी ब्लड सर्कुलेशन तेज होता है।

यदि आप मां लक्ष्मी की कृपा पाना चाहते हैं तो मार्गशीर्ष माह में रोजाना शंख की पूजा करें. घर के मंदिर में या जहां भी आपकी पूजन स्थल हो वहां पर शंख की स्थापना करें और विधि-विधान से पूजा करें. मान्यता है कि शंख की पूजा से जीवन में धन-धान्य के साथ सुख-समृद्धि आती है.

मात्र रु99/- में पाएं देश के जानें - माने ज्योतिषियों से अपनी समस्त परेशानियों 

भगवान विष्णु को प्रसन्न करने के लिए दक्षिणावर्ती शंख में दूध भरें और फिर उससे विष्णु जी का अभिषेक करें. इससे न सिर्फ विष्णु जी बल्कि माता लक्ष्मी भी प्रसन्न होती हैं.

अगर आप की कुंडली में दोष हो तो मार्गशीर्ष माह में शंख पूजा अवश्य करें. खास करके जिस व्यक्ति की कुंडली में शुक्र ग्रह कमजोर स्थिति में हों उन्हें शंख पूजा अवश्य करनी चाहिए. इसके लिए एक सफेद कपड़े में शंख के साथ, चावल और बताशे लपेट कर उसे किसी नदी में प्रवाह कर दें.

इस माह के दौरान शंख दान करना बेहद लाभदायक साबित हो सकता है. यदि संभव हो तो श्री विष्णु के किसी मंदिर में जाकर शंख दान करें. इससे आपके सभी दोष दूर हो जाएंगे.

वैसे तो शंख कई प्रकार के होते हैं लेकिन मार्गशीर्ष माह में मोती शंख का विशेष महत्व होता है. इख को अपनी अलमारी का तिजोरा में रखें. इसके साथ हल्दी और कच्चे चावल भी एक कपड़े में बांदकर रख दें. इससे आपके घर में बरकत होगी और धन-धान्य का लाभ होगा l
 

ये भी पढ़ें

  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms and Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree
X