myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Shani Transit : Will Shani create havoc in the year 2023 like in 2020? read astrological analysis

Shani Transit : क्या 2020 की तरह शनि साल 2023 में भी मचाएंगे तबाही? पढ़ें ज्योतिषीय विश्लेषण

Myjyotish Expert Updated 12 Dec 2022 03:47 PM IST
Shani Transit : क्या 2020 की तरह शनि साल 2023 में भी मचाएंगे तबाही? पढ़ें ज्योतिषीय विश्लेषण
Shani Transit : क्या 2020 की तरह शनि साल 2023 में भी मचाएंगे तबाही? पढ़ें ज्योतिषीय विश्लेषण - फोटो : google
विज्ञापन
विज्ञापन

Shani Transit : क्या 2020 की तरह शनि साल 2023 में भी मचाएंगे तबाही? पढ़ें ज्योतिषीय विश्लेषण


शनि ग्रह जब पिछले 24 जनवरी 2020 को 30 साल बाद अपनी स्वराशि मकर में प्रवेश किया तभी से दुनिया में महामारी, युद्ध और कई तरह की प्राकृतिक आपदाएं आई थीं.क्या 2020 की तरह शनि साल 2023 में भी मचाएंगे तबाही? पढ़ें ज्योतिषीय विश्लेषणनए साल पर इस राशि पर रहेगा शनि साढ़ेसाती का सबसे कष्टकारी चरण, जानें उपाय।

कुछ ही दिनों बाद साल 2022 इतिहास के पन्नों में दर्ज हो जाएगा. फिर सभी को 2023 का इंतजार रहेगा. सभी के मन में यह सवाल है कि आने वाला साल कैसा रहेगा. क्या पिछले 2 साल से दुनिया में जो उथल-पुथल मची है उससे राहत मिलेगी या फिर दुनिया नए तरह के संकट का सामना करेगी.

इन सभी सवालों का जवाब ज्योतिष में है. ज्योतिष मान्यताओं के अनुसार जब-जब दुनिया में कोई बड़ा परिवर्तन होता है या फिर नया संकट आता है तो उसमें शनि, मंगल और राहु-केतु जैसे बड़े ग्रहों की विशेष भूमिका अवश्य रहती है.

मात्र रु99/- में पाएं देश के जानें - माने ज्योतिषियों से अपनी समस्त परेशानियों 

शनि ग्रह का परिवर्तन और दुनिया में तबाही का संबंध
सभी को जैसे मालूम है कि दुनिया में तबाही साल 2020 से शुरू हो चुकी थी जब कोरोना महामारी की चपेट में आने से दुनिया में करोड़ों लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. ज्योतिष गणना के अनुसार 24 जनवरी, 2022 मे शनि जब अपनी स्वराशि मकर में प्रवेश किया था तभी से पूरी दुनिया में आर्थिक उथल-पुथल, सत्ता परिवर्तन, महामारी, प्राकृतिक आपदा और युद्ध का दौर शुरू हो चुका था.

साल 2020 में कोरोना महामारी ने लाखों लोगों की जाने ले चुका है. तभी से दुनिया में काफी बदलाव देखने को मिल रहा है. फिर जब शनि मकर राशि में वक्री हुए और 29 अप्रैल 2022 को कुंभ राशि में प्रवेश किया तब रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध शुरू हो गया था जो अब तक जारी है. जिस कारण से दुनिया दो हिस्सों में बंट गई है.

05 जून 2022 को शनि जब उल्टी चाल से चलना शुरू किया और फिर इसके बाद 12 जुलाई 2022 को कुंभ राशि से अपनी छोटी यात्रा को विराम देकर मकर राशि में प्रवेश किया तब दुनिया मे कई तरह के बदलाव देखने को मिले.

जिसमें राजनीतिक घटनाक्रम, सत्ता परिवर्तन, प्राकृतिक आपदाओं का क्रम शुरू हो गया. 23 अक्टूबर 2022 को शनि वक्री से मार्गी हुए तब कुछ समय के लिए दुनिया में शांति हुई लेकिन इस दौरान दूसरे तरह की समस्याओं से दुनिया ने अपने आपको देखा जिसमें महंगाई और मंदी की आहट दिखाई दी जो अब भी जारी है.

साल 2023 में शनि करेंगे राशि परिवर्तन
साल 2020 में शनि के राशि परिवर्तन का प्रभाव पूरी दुनिया में देखने को मिला. अब एक बार फिर से जब शनि 17 जनवरी 2023 को अपनी खुद की राशि कुंभ में प्रवेश करेंगे तो दुनिया में कई तरह के परिवर्तन होने के संकेत हैं. यह परिवर्तन युद्ध, प्राकृतिक घटना और मंदी के रूप में सबके सामने आ सकता है. इस दौरान कोई बड़ी खगोलीय घटना भी हो सकती है.

जन्मकुंडली ज्योतिषीय क्षेत्रों में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है

कया साल 2023 में शनि मचाएंगे तबाही ?
ज्योतिष शास्त्र के कई जानकारों और भविष्यवक्तओं का मानना है कि जब साल 2023 में शनि कुंभ राशि में परिवर्तन करेंगे तो महाविनाश की संभावना बन सकती है. आपको बता दें जब शनि 29 अप्रैल 2022 को कुंभ राशि में प्रवेश किया था और फिर 12 जुलाई 2022 को मकर राशि में वक्री हुआ था तभी से रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध शुरू हो गया था.

इन दोनों देशों के बीच जारी युद्ध अब एक साल होने को है. ऐसे में शनि 17 जनवरी 2023 को एक बार फिर से कुंभ राशि में आ जाएंगे जो 29 मार्च 2025 तक इसी राशि में रहेंगे. ऐसे में यह संभावना दिखाई दे रही है कि यह युद्ध तीसरे विश्वयुद्ध की शुरुआत हो सकती है जो आगे चलकर महाविनाश का रूप धारण कर सकता है.

ज्योतिष गणना के अनुसार शनि 29 मार्च 2025 से 23 फरवरी 2028 तक मीन राशि राशि में सीधी और उल्टी दोनों तरह की चाल चलेंगे. जिस कारण से दुनिया में काफी उथल-पुथल रहने वाली होगी. 23 फरवरी 2028 से 17 अप्रैल 2030 तक शनि में मेष राशि में रहेंगे. इस तरह से देखा जा रहा है शनि की तबाही साल 2020 से 2030 तक रहेगी. 2030 के बाद शनि शांत रहेंगे और दुनिया एक नए युग में प्रवेश करेंगे।

 

ये भी पढ़ें

  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms and Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree
X