myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Shani Gochar 2023: Now the transit of Shani, it will be time for change for these zodiac signs, do your work c

Shani Gochar 2023: अब शनि का गोचर, इन राशियों के लिए होगा बदलाव का समय संभल कर करें अपने काम

Myjyotish Expert Updated 11 Jan 2023 03:59 PM IST
Shani Gochar 2023: अब शनि का गोचर, इन राशियों के लिए होगा बदलाव का समय संभल कर करें अपने काम
Shani Gochar 2023: अब शनि का गोचर, इन राशियों के लिए होगा बदलाव का समय संभल कर करें अपने काम - फोटो : google
विज्ञापन
विज्ञापन

Shani Gochar 2023: अब शनि का गोचर, इन राशियों के लिए होगा बदलाव का समय संभल कर करें अपने काम 


साल 2023 में जनवरी के मध्य में ही एक बड़ा बदलाव होगा जो शनि के गोचर के रुप में दिखाई देगा. शनि का गोचर ज्योतिष अनुसार बड़ी घटना होती है. शनि का जरा सा भी बदलाव जीवन में उथल-पुथल मचा देने वाला होता है. जनवरी में ये राशि परिवर्तन कर कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे. शनि का यह गोचर कई राशियों को साढ़े साती और ढैय्या से मुक्त करेगा तो दूसरी राशियों को इस से ग्रसित करेगा.

ज्योतिष शास्त्र में शनि को न्याय का ग्रह कहा जाता है. इस समय वह मकर राशि में हैं. 17 जनवरी को राशि परिवर्तन कर कुंभ में प्रवेश करेगा. शनि का यह गोचर कई राशियों को साढ़े साती और ढैय्या से मुक्त करेगा. वहीं कई राशियों के लिए शनि की दशा शुरू हो जाएगी.

मात्र रु99/- में पाएं देश के जानें - माने ज्योतिषियों से अपनी समस्त परेशानियों 

17 जनवरी 2023 को कुंभ राशि में प्रवेश करेगा. वह 2025 तक यहीं रहेगा. सभी राशियों पर इसका गहरा असर  पड़ेगा. कुछ राशियों के लिए यह प्रभाव कम या ज्यादा रहेगा. खासकर इन दोनों राशियों के लिए सबसे मुश्किल समय शुरू होने वाला है. 

इन राशियों को मिलेगी शनि की ढैय्या और साढ़ेसाती से मुक्ति
इस समय गोचर बदलाव शनि के कुम्भ राशि में प्रवेश करते ही धनु राशि के जातकों पर से शनि की साढ़ेसाती हट जाएगी. इसके अलावा मिथुन और तुला राशि वालों पर से भी शनि की ढैय्या हटेगी. ऐसे में इन तीन राशियों के लिए समय अनुकूल रहेगा. जीवन में लंबे समय से चली आ रही परेशानियां भी दूर होंगी. जीवन में जो कुछ भी चाहते हैं, आसानी से प्राप्त कर लेते हैं.

इन राशियों के लिए शुरू होगा कठिन समय
शनि के गोचर के साथ ही मीन राशि वालों के लिए शनि की साढ़ेसाती का पहला चरण शुरू हो जाएगा. ऐसे में आने वाले समय में उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा. इनके साथ ही कर्क और वृश्चिक राशि पर भी शनि की साढ़ेसाती शुरू हो जाएगी. परिणामस्वरूप इन दोनों राशियों के जीवन में कई परेशानियां आएंगी.

जन्मकुंडली ज्योतिषीय क्षेत्रों में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है

शनि की ग्रह दशा के प्रभाव से इनके काम भी बिगड़ने लगेंगे. वर्तमान में शनि की साढ़ेसाती कुम्भ और मकर राशि में चल रही है इसलिए यह आगे भी चलती रहेगी. हालांकि शनि के गोचर के कारण साढ़े साती का दूसरा चरण कुंभ राशि पर पड़ेगा. यह बेहद कठिन हो सकता.

शनि की दशा में करें ये उपाय
शनि को पाप ग्रह माना जाता है और न्याय का देवता भी माना जाता है. अच्छे कर्म करने वालों को इस महादशा में बहुत लाभ मिलता है लेकिन शनि की दशा बुरे कर्म करने वाले लोगों को राजा से रंक बना देती है. इसलिए ज्योतिष शास्त्र में बताए गए निम्न उपाय करने चाहिए. प्रत्येक शनिवार को सुंदरकांड का पाठ करें और हनुमानजी की पूजा करनी चाहिए. प्रत्येक शनिवार को शनि मंदिर में सरसों का तेल चढ़ाना चाहिए. इसके साथ ही हनुमानजी को लाल फूलों की माला अर्पित करनी चाहिए. 

 

ये भी पढ़ें

  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
X