myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Shaligram Shila: There is never a shortage of wealth and prosperity by having this holy Shaligram in the house

Shaligram Shila: इस पवित्र शालिग्राम के घर में होने से धन और समृद्धि की कभी नहीं होती कमी

Acharya RajRani Updated 13 Feb 2023 11:41 AM IST
Shaligram Shila: इस पवित्र शालिग्राम के घर में होने से धन और समृद्धि की कभी नहीं होती कमी
Shaligram Shila: इस पवित्र शालिग्राम के घर में होने से धन और समृद्धि की कभी नहीं होती कमी - फोटो : google
विज्ञापन
विज्ञापन

इस पवित्र शालिग्राम के घर में होने से धन और समृद्धि की कभी नहीं होती कमी 


शालिग्राम एक अत्यंत ही शुभ शिला है जिसका पूजन भक्ति भाव द्वारा करने से जीवन के कष्टों से मुक्ति प्राप्त होती है. यह पवित्र पत्थर घर में धन और समृद्धि लाता है. मान्यताओं के अनुसार  इसकी पूजा करने से मनचाहा वर मिलता है. धर्म शास्त्रों के अनुसार शालिग्राम शिला को घर में स्थापित करने से मां लक्ष्मी का आगमन होता है. शालिग्राम शिला भगवान श्री हरि का देव रूप है. इसके लिए भगवान श्रीहरि का वास है. वहीं मां लक्ष्मी का भी वास होता है.

जन्मकुंडली ज्योतिषीय क्षेत्रों में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है

सनातन धर्म में शालिग्राम शिला का विशेष महत्व है. शालिग्राम शिला और शिवलिंग की पूजा दिव्य काल से की जाती है. शालिग्राम शिला भगवान श्री हरि विष्णु का देव रूप है. वर्तमान में सनातन धर्म के अनुयायी मूर्ति की पूजा करते हैं. इसके लिए प्रतिमा का अभिषेक किया जाता है. पहले, भगवान ब्रह्मा को शंख के रूप में पूजा जाता था. देवों के देव महादेव की पूजा शिवलिंग के रूप में की जाती थी. जबकि भगवान श्री हरि विष्णु की शालिग्राम शिला रूप में पूजा की जाती थी.

धर्म अनुसार शालिग्राम शिला कई प्रकार की होती है. इनमें से 24 प्रकार की शालिग्राम शिला भगवान विष्णु के अवतारों से जुड़ी हैं. गोलाकार रूप में शालिग्राम शिला को गोपाल कहा जाता है. सनातन शास्त्रों में शालिग्राम शिला के पूजन का विधान है. धार्मिक मान्यता है कि शालिग्राम शिला की पूजा शालिग्राम विधि से करने से व्यक्ति को मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है. अगर आप शालिग्राम शिला को घर में स्थापित करते हैं तो घर में सुख-समृद्धि भी आती है. 

आइए जानते हैं शालिग्राम शिला को घर में लाने से होने वाले फायदे-

घर में शालिग्राम शिला की स्थापना करने से मां लक्ष्मी का आगमन होता है. शालिग्राम शिला भगवान श्री हरि का देव रूप है. इसके लिए भगवान श्रीहरि का वास है. वहीं मां लक्ष्मी का भी वास होता है. इसके लिए शालिग्राम शिला की स्थापना करने से अपार धन की प्राप्ति होती है.

अगर वास्तु दोष से परेशान हैं और इससे निजात पाना चाहते हैं तो घर में शालिग्राम शिला जरूर लगाएं. इससे वास्तु दोष दूर होता है. वास्तु विशेषज्ञों के अनुसार शालिग्राम शिला की पूजा करने से सभी बाधाएं दूर हो जाती हैं.

मात्र रु99/- में पाएं देश के जानें - माने ज्योतिषियों से अपनी समस्त परेशानियों

अगर वैवाहिक जीवन में कोई समस्या चल रही है और आप उससे निजात पाना चाहते हैं तो घर में शालिग्राम शिला स्थापित करें और उसकी पूजा करें. इससे वैवाहिक जीवन में आ रही परेशानियां दूर होती हैं.

यदि मनोवांछित फल की पूर्ति चाहते हैं तो नियमित रूप से शालिग्राम शिला का पूजन करें. इससे साधक की सभी मनोकामनाएं जल्द से जल्द पूरी होती हैं.
 

ये भी पढ़ें

  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
X