myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Shailani Mata Mandir: Mother comes to this temple in the night riding on a lion, no one is allowed to stop

Shailani Mata Mandir : इस मंदिर में रात्रि में सिंह पर सवार होकर आती हैं मां, किसी को रुकने की इजाजत नहीं

Myjyotish Expert Updated 06 Oct 2022 02:04 PM IST
Shailani Mata Mandir : इस मंदिर में रात्रि में सिंह पर सवार होकर आती हैं मां, किसी को रुकने की इजाजत
Shailani Mata Mandir : इस मंदिर में रात्रि में सिंह पर सवार होकर आती हैं मां, किसी को रुकने की इजाजत - फोटो : google
विज्ञापन
विज्ञापन

Shailani Mata Mandir : इस मंदिर में रात्रि में सिंह पर सवार होकर आती हैं मां, किसी को रुकने की इजाजत नहीं


सैलानी माता मंदिर में हर रात , सिंह की सवारी करके आती हैं. इसलिए मंदिर परिसर या उसके आसपास रात के समय  किसी भी व्यक्ति को रुकने नहीं दिया जाता। भक्त यहां अपनी मान्यता के अनुसार, माता को चुनरी इत्यादि चढ़ाते हैं.

नवरात्रि के नौ दिनों में भक्त पूरी श्रद्धा और विधि-विधान से मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा करते हैं. नवरात्रि में जगह-जगह दुर्गा पूजा के पंडाल सजाए जाते हैं और मंदिरों में भी भक्तों की भारी उमड़ती है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सटे बाराबंकी जिले में एक अद्भुत दुर्गा मंदिर है, जिसे भक्त सैलानी माता मंदिर के नाम से जानते हैं. इस मंदिर की ऐसी विशेषता है कि यहां दर्शन करने आए भक्त अगर मंदिर के अभयारण्य में स्नान करके पूजा-अर्चना करते हैं तो मां उनकी सभी मनोकामनाएं जरूर पूरा करती हैं

जन्मकुंडली ज्योतिषीय क्षेत्रों में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है

मान्यताओं के मुताबिक, यहां प्रतिदिन रात में माता सिंह की सवारी करके आती हैं. इसलिए मंदिर परिसर या उसके आसपास रात के समय कोई नहीं रुक सकता है. भक्त यहां अपनी मान्यता के अनुसार, माता को चुनरी इत्यादि चढ़ाते हैं. नवरात्रि के अलावा प्रत्येक सोमवार, शुक्रवार और हर महीने की पूर्णिमा को भक्त यहां दूर-दूर से आते हैं और विधिवत हवन-पूजन के साथ माता के मंदिर में पूजा-अर्चना करते हैं.

भक्त की पूरी होती है मनोकामना:
मंदिर के पुजारी वासुदेव दास के मुताबिक, जो भक्त सच्चे मन से यहां विधिवत पूजा-अर्चना करता है और अपनी मनोकामना मांगता है, माता उसकी मनोकामना जरूर पूर्ण करती हैं. भक्त यहां अपनी मन्नत मांगने के लिए चुनर और धागे से गांठ भी लाते हैं.

श्रद्धालुओं के मुताबिक, जिन भक्तों की मनोकामना पूरी होती है, वह यहां घंटा, प्रसाद आदि चढ़ाकर पूरे विधि-विधान से पूजा करते हैं. भक्त यहां अपने बच्चों का मुंडन संस्कार भी करते हैं और महिलाएं भी पिन्नी, दुरदरइया समेत कई विशेष पूजा करती हैं.

मात्र रु99/- में पाएं देश के जानें - माने ज्योतिषियों से अपनी समस्त परेशानियों 

मंदिर का अद्भुत अभयारण्य है खासियत:
माता सैलानी देवी मंदिर परिसर में एक अभयारण्य भी है. इस अभयारण्य की खासियत है कि यहां का पानी कभी नीचे नहीं जाता और पानी लगातार निकलता रहता है. मान्यता के अनुसार, जैसे-जैसे भक्तों की संख्या बढ़ती है, वैसे-वैसे इस अभयारण्य का पानी ऊपर आता जाता है.

इस अभयारण्य का पानी मंदिर के पास से ही गुजरी गोमती नदी में जाकर मिलता है. इस अभयारण्य में रंग-बिरंगी मछलियां तैरती हुई नजर आती हैं. मान्यता ये भी है कि यहां स्नान करने के बाद माता की पूजा करने से लोगों की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.
 

ये भी पढ़ें


 
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms and Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree
X