myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Sawan lucky plants for home

सावन माह में लगाइए ये 5 पौधे , बदल जायेगी किस्मत।

My jyotish expert Updated 01 Aug 2021 03:55 PM IST
सावन माह पौधे -अनार का पेड़
सावन माह पौधे -अनार का पेड़ - फोटो : Google
विज्ञापन
विज्ञापन
ये बात तो हम सभी ही जानते होगे की ये सावन (Sawan)  का महीना (Month)  चल रहा है।  हिंदू धर्म (Eternal Religion) में सावन महीने का एक बहुत विशेष (Special)  महत्व (Importance)  है  क्योंकि ये माह (Month)  देवो के देव महादेव (Mahadev)  को और उनकी अर्धांगिनी (Wife)  माता शक्ति यानी पार्वती जी  (Parvati) को समर्पित है। हिंदू कैलेंडर (Hindu Calendar) के मुताबिक, सावन (Sawan) के माह  (Month)  की शुरुआत आषाढ़ पूर्णिमा या गुरु पूर्णिमा के खत्म होने के बाद होती है। सावन का माह हिंदू कैलेंडर के अनुसार पांचवा (Fifth)  महीना होता है। वैसे तो सावन माह का एक एक दिन बहुत पवित्र (Holy)  माना जाता है लेकिन सावन माह में सोमवार (Monday)  का दिन बहुत ही विशेष माना जाता है।
जैसा कि हम  सभी जानते हैं, यह महीना भगवान श्री भोलेनाथ  जी को  सबसे अधिक प्रिय (Favorite)  है। सावन के माह में भगवान शिव की पूजा अर्चना करने के लिए सबसे उत्तम माना गया है इस महीने भगवान श्री शिव शंकर की आराधना करने से भक्तों (Devotees) की सभी मनोकामनाएं (Wishes)  पूरी होती है। सावन की रिमझिम बूंदे ठंडी-ठंडी (Cool)  हवा (Air)  भाग्य (Luck) को मजबूत (Strong)  रखने की ताकत (Strength)  रखती हैं। कहा जाता है पेड़ों (Trees)  को अच्छे मौसम  (Weather) में लगाएं तो वह फलदाई होते हैं ।
क्या आप जानते हैं, सावन के महीने में पेड़ लगाने के अपने अलग ही  महत्व होते हैं? पंडित शैलेंद्र पंडित के मुताबिक सावन में पौधे लगाने से भाग्य को मजबूत किया जा सकता है ।
इस लेख के माध्यम से आज हम आपको इस 5 पौधो के बारे में बताएंगे जिन्हे लगा कर आप अपनी किस्मत बदल सकते है।

यहाँ करें क्लिक और जानें, कौन सी राशि के साथी देते हैं सम्बन्धों से अधिक धन को महत्व
 
तुलसी पौधा-
 घर के बीचो-बीच लगाना शुभ माना जाता है खासकर सावन महीने में इसे लगाने के और भी फायदे हैं । वैसे तो इसे कार्तिक मास में भी लगाया जा सकता है। वैवाहिक जीवन के लिए तुलसी जी अधिक कृपा  बरसाती हैं । सुख -समृद्धि, अच्छी सेहत sucess & health के लिए तुलसी के पौधे के पास देसी घी का दीपक नियमित रूप से जलाएं व परिक्रमा करें। पंडित शैलेंद्र पांडे के मुताबिक, रोजाना खाली पेट तुलसी के पत्ते खाने से निसंतान से छुटकारा मिलता है। साथ में तुलसी के पत्ते खाने से बुद्धि और वाणी में मधुरता आती है।
 
केले का पेड़-
 सावन की एकादशी या गुरुवार को घर के पीछे या छत के पीछे लगाना चाहिए । केले को घर के सामने नहीं लगाने चाहिए इसे लगाने से  वैवाहिक जीवन की समस्या कम हो जाती है।  साथ ही इसकी जड़ में पीले धागा बांधकर परिक्रमा करने से विवाह का योग जल्दी बनता है। खासकर बृहस्पति मजबूत रहते हैं।

घर को रखना है खुशहाल तो वास्तु का रखें खास ख्याल
 

शमी का पौधा -
सावन में शनिवार को शमी का पौधा लगाना शुभ रहता है। घर के मुख्य द्वार की बाई और इसे लगाना चाहिए। सरसों के तेल का दीपक के सामने जलाना चाहिए। ताकि शनि दोष कम हो और सेहत में सुधार हो।
माना जाता है विजयदशमी के दिन भी यह पौधा लगाने से धन वृद्धि होती है। ।
 
पीपल-
 सावन के गुरुवार में यह पौधा लगाना शुभ होता है । ऐसे कहा जाता है पीपल का पौधा घर पर कभी नहीं लगाना चाहिए इसलिए इसे हमेशा पार्क , सड़क किनारे लगाएं । पीपल में जल चढ़ाने और परिक्रमा लगाने से संतान दोस् से मुक्ति मिलती है और स्वच्छता का वातावरण रहते हैं। शनिवार के दिन पीपल के पेड़ के नीचे सरसों का दिया जलाने से दुर्घटना से बचा जा सकता है और होनी टल जाती है।
 
आपके जीवन की हर समस्या होगी पल भर में हल, बात करें एक्स्पर्ट्स से

अनार का पेड़-
इसे मुख्य द्वार पर लगाना शुभ माना जाता है। कहा जाता है, यह अच्छे वातावरण का प्रतीक है। अनार का पौधा घर के बाहर लगाने से घर पर बुरी नजर या तंत्र- मंत्र असर  नहीं करते। साथ ही में अनार के फूल को शहर में डालकर जल छिड़काव से जीवन में दिक्कतें कम आती है। और व्यक्ति समस्याओं से मुक्त हो जाता हैं।

सजाएं अपना घर ज्योतिष के अनुसार, अपनाएं ये 8 वास्तु उपाय

सावन में अपने घर से ही करवाएँ अमरनाथ का रुद्राभिषेक, अभी बुक करें
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
X