myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Why does the importance of Haridwar increase in Sawan, know some interesting things.

Sawan 2022: सावन में आखिर क्यों बढ़ जाता है हरिद्वार का महत्व, जानें कुछ रोचक बातें l

MyJyotish Expert Updated 20 Jul 2022 06:47 PM IST
सावन में आखिर क्यों बढ़ जाता है हरिद्वार का महत्व, जानें कुछ रोचक बातें l
सावन में आखिर क्यों बढ़ जाता है हरिद्वार का महत्व, जानें कुछ रोचक बातें l - फोटो : google
विज्ञापन
विज्ञापन

Sawan 2022: सावन में आखिर क्यों बढ़ जाता है हरिद्वार का महत्व, जानें कुछ रोचक बातें l


आपने देखा होगा की सावन के महीने में पवित्र नगरी हरिद्वार का महत्व कहीं ज्यादा बढ़ जाता है. यहां जानिए इसकी वजह और हरिद्वार शहर से जुड़ी वो पौराणिक बातें जिनकी जानकारी ज्यादातर लोगों को नहीं हैl

हरिद्वार को सप्तपुरियों में से एक माना जाता है. यहीं से बद्रीनाथ का मार्ग आरंभ होता है. बद्रीनाथ भगवान विष्णु को कहा जाता है. उनका दूसरा नाम हरि भी है. हरि तक पहुंचाने वाला द्वार होने के कारण इस शहर को हरिद्वार के नाम से जाता है. हरिद्वार को मोक्ष प्रदान करने वाली नगरी माना गया है. दुनियाभर से लाखों भक्त हरिद्वार में मोक्ष प्राप्ति के उद्देश्य से गंगा में डुबकी लगाने आते हैं. हरिद्वार में ही राजा दक्ष की नगरी कनखल भी है, इस तरह इस शहर को शिव जी की ससुराल माना जाता है.

आज ही करें बात देश के जानें - माने ज्योतिषियों से और पाएं अपनीहर परेशानी का हल 

सावन के महीने में हरिद्वार का महत्व कहीं ज्यादा बढ़ जाता है. माना जाता है कि इस दौरान भगवान विष्णु शयन के लिए चले जाते हैं और धरती के संचालन का जिम्मा शिवजी के पास होता है. इस बीच वे हरिद्वार में ही निवास करते हैं. इस बीच यहां गंगा नदी से जल लेकर शिवजी का जलाभिषेक करने से हजारों अश्वमेध यज्ञ के समान पुण्य की प्राप्ति होती है. और यही कारण है कि देशभर से तमाम कांवड़िए इस बीच हरिद्वार आकर जल भरते हैं और शिव जी का अभिषेक करते हैं. सावन का महीना शुरू हो चुका है. इस बीच आइए आपको बताते हैं इस पावन नगरी से जुड़ी कुछ खास बातेंl

हरिद्वार से जुड़े रोचक तथ्य :

– हरिद्वार से ही मां गंगा मैदानी इलाकों तक पहुंचती है इसलिए इसे गंगाद्वार भी कहा जाता है. माना जाता है कि यहां गंगा में डुबकी लगाने से व्यक्ति के पापों का अंत हो जाता है. इस शहर का जिक्र पुराणों में भी मिलता हैl

– कहा जाता है कि समुद्र मंथन के दौरान अमृत की बूंदें पृथ्वी पर चार स्थानों पर गिरी थीं. वो स्थान हैं इलाहबाद, उज्जैन, नासिक और हरिद्वार. इसलिए  इन्हीं स्थानों पर कुंभ का आयोजन किया जाता है. हरिद्वार में हर की पैड़ी स्थान पर अमृत छलका था. ये स्थान ब्रह्मकुंड के नाम से भी जाना जाता हैl

– हरिद्वार एक ऐसा पवित्र स्थान माना गया है, जहां नारायण, शिव और ब्रह्मा तीनों विराजते हैं. बद्रीनाथ और केदारनाथ का रास्ता यहीं से गुजरता है, वहीं ब्रह्मकुंड में ब्रह्माजी का निवास माना गया है. इस स्थान को ‘गेटवे ऑफ गॉड्स’ भी कहा जाता हैl

जन्मकुंडली ज्योतिषीय क्षेत्रों में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है

– कहा जाता है कि हरिद्वार का कनखल वो स्थान है जहां कभी राजा दक्ष ने यज्ञ का आयोजन किया था. यहीं पर यज्ञ कुंड में माता सती ने अपने पति का अपमान ना कहते हुए अपने प्राणों को त्यागा था. हरिद्वार को लेकर कहा जाता है कि यहां हर की पैड़ी की ऊपरी दीवार पर भगवान विष्णु के पैर का चिन्ह है, जिसे यहां मां गंगा हर समय स्पर्श करती हैंl

– इस स्थान को ऋषि मुनियों की तपभूमि भी कहा जाता है. यहां सप्तऋषियों ने कठिन तपस्या की थी. इसके अलावा इस स्थान पर लक्ष्मण जी ने जूट की रस्सियों का सहारा लेकर नदी को पार किया था. उस स्थान पर आज भी लक्ष्मण झूला बना हुआ है , जिसे प्रतिदिन लगभग हजारों की संख्या में लोग देखने आते हैं l
 

ये भी पढ़ें

  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms and Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree
X