चतुर्थी, पर इन मंत्रों का करें जाप, मिलेगी सभी कार्यों में सफलता
11 मार्च 2023 के दिन गणेश चतुर्थी मनाई जाएगी. इस दिन शनिवार का योग होने पर गणेश जी के साथ शनिदेव पूजन बःई होगा अत्यंत शुभदायक. श्री गणेश जी की पूजा करने से विघ्न कभी भी नहीं आते हैं. सभी कार्य सफलतापूर्वक पूर्ण होते हैं.
मात्र रु99/- में पाएं देश के जानें - माने ज्योतिषियों से अपनी समस्त परेशानियों
शक्ति एवं सिद्धि के दाता कहे जाने वाले भगवान गणेश की पूजा करने के लिए चतुर्थी को सबसे शुभ दिन माना जाता है. हिन्दू पंचांग के अनुसार हर महीने में चतुर्थी दो बार आती है. एक कृष्ण पक्ष में और दूसरा शुक्ल पक्ष में. चतुर्थी तिथि भगवान गणेश को समर्पित है. हिंदू धर्म में चतुर्थी तिथि के देव भगवान श्री गणेश हैं. भगवान गणेश को प्रथम पूज्य और विघ्नहर्ता माना जाता है.
गणेश चतुर्थी मंत्र लाभ
गणेश चतुर्थी के दिन भगवान श्री गणेश जी के मंत्रों का जाप करने से सभी प्रकार की मनोकामनाएं पूरी होती हैं. कार्यों में सफलता प्राप्त होती है. इन मंत्रों के जाप से नौकरी और बिजनेस से जुड़ी मुश्किलें दूर होने लगती हैं. हिंदू धर्म में सभी देवी-देवताओं के लिए मंत्र दिए गए हैं, जिनके जाप से देवी-देवता प्रसन्न होते हैं और आशीर्वाद प्राप्त करते हैं. इसी तरह भगवान गणेश की कृपा पाने के लिए कुछ मंत्र बताए गए हैं, जिनके जाप से जीवन खुशियों से भर जाता है. इन मंत्रों का जाप करने वाले भक्तों पर गणेश जी की कृपा हमेशा बनी रहती है.
ऊँ वक्रतुण्ड महाकाय सूर्य कोटि समप्रभ । निर्विघ्नं कुरू मे देव, सर्व कार्येषु सर्वदा ॥
ऊँ एकदन्ताय विहे वक्रतुण्डाय धीमहि तन्नो दन्तिः प्रचोदयात् ॥
ॐ एकदंताय विद्महे, वक्रतुण्डाय धीमहि, तन्नो दंती प्रचोदयात् ॥
ॐ महाकर्णाय विद्महे, वक्रतुण्डाय धीमहि, तन्नो दंती प्रचोदयात् ॥
ॐ गजाननाय विद्महे, वक्रतुण्डाय धीमहि, तन्नो दंती प्रचोदयात् ॥
जन्मकुंडली ज्योतिषीय क्षेत्रों में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है
गणेश चतुर्थी पूजन लाभ
चतुर्थी के समय मान्यता है कि इस दिन भगवान गणेश की कृपा पाने के लिए पूजा की जाती है. इस दिन पूजा, व्रत और मंत्र जाप करने से भगवान गणेश शीघ्र प्रसन्न होते हैं और भक्तों पर कृपा करते हैं. भगवान गणेश की पूजा में मंत्र जाप करने से सारे बिगड़े काम होने लगते हैं और कई ग्रह दोषों से मुक्ति मिलती है.गणेश चतुर्थी के दिन भगवान का हर प्रकार से व्रत एवं पूजन सभी तरह की समस्याओं से मुक्ति दिलाने वाला होता है.
इस व्रत को करने से विघ्नहर्ता भगवान गणेश अपने भक्तों के सभी संकटों और विघ्नों को दूर करते हैं. माना जाता है कि जो भी इस दिन सच्चे मन से गणपति बप्पा की पूजा करता है उसके जीवन से सारे दुख और परेशानियां दूर हो जाती हैं.
ये भी पढ़ें
- Vastu Tips : वास्तु के अनुसार घर में इस पौधे को लगाते ही हो जायेंगे मालामाल
- Jyotish Remedies: भगवान शिव को भूलकर भी अर्पित न करें ये चीजें
- Jyotish shastra: राहु का विवाह और संबंधों पर पड़ता है गहरा असर
- Jyotish Remedies: चंद्रमा का असर क्यों बनाता है मेष राशि को बोल्ड
- जानिए कैसे बुध का गोचर व्यक्ति के लिए प्रभावी