myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   On the occasion of Janmashtami, decorate the tableau of Kanha ji in the house like this, Vastu defects will be

Janmashtami 2022: जन्माष्टमी के मौके पर घर में ऐसे सजाएं कान्हा जी की झांकी, दूर होगा वास्तु दोष घर आएगी सुख -

Myjyotish Expert Updated 20 Aug 2022 10:15 AM IST
जन्माष्टमी के मौके पर घर में ऐसे सजाएं कान्हा जी की झांकी, दूर होगा वास्तु दोष घर आएगी सुख -समृद्धिl
जन्माष्टमी के मौके पर घर में ऐसे सजाएं कान्हा जी की झांकी, दूर होगा वास्तु दोष घर आएगी सुख -समृद्धिl - फोटो : google
विज्ञापन
विज्ञापन

 जन्माष्टमी के मौके पर घर में ऐसे सजाएं कान्हा जी की झांकी, दूर होगा वास्तु दोष घर आएगी सुख -समृद्धिl

जन्माष्टमी के दिन लोग अपने घरों में कान्हा जी की सुंदर एवं मनमोहक झांकी सजाते हैं और कान्हा जी को झूला झूला आते हैं उनके लाडले डालते हैं. माना जाता है कि ऐसा करने से घर में सकारात्मक उर्जा का संचार होता है और इससे घर के सरे वास्तु दोष दूर हो जाते हैंl आइए हम आपको बताते हैं कि कैसे दूर कर सकते हैं आप अपने घर का वास्तु दोषl

जन्माष्टमी वास्तु दोष उपाय

 देश में जन्माष्टमी के महोत्सव की तैयारी बड़े धूम-धाम से चल रही है. लोग अपने घरों में कान्हा जी की झांकी सजाना शुरू कर दिए होंगे. पंचाग के अनुसार इस बार जन्माष्टमी तिथि दो दिन है. ऐसे में जन्माष्टमी का त्योहार कुछ लोग 18 अगस्त को मनायेगे और कुछ लोग 19 अगस्त को. मथुरा में जन्माष्टमी का त्योहार 19 अगस्त को मनाया जाएगाl

मात्र रु99/- में पाएं देश के जानें - माने ज्योतिषियों से अपनी समस्त परेशानियों का हल

जन्माष्टमी के दिन लोग अपने घरों में कान्हा जी की झांकी बनाते हैं. झांकी में भगवान कृष्ण की बाल रूप की प्रतिमा या चित्र रखते है. उन्हें उनकी सबसे प्रिय चीज बांसुरी अर्पित करते हैं. पूरे दिन व्रत रखकर मध्य रात्रि को उनकी पूजा करते हैं. पूजा करने के बाद सभी को प्रसाद वितरण करते हैं. मान्यता है कि कान्हा जी की बांसुरी को घर में रखने से सुख-समृद्धि में बढ़ोत्तरी होती है. कान्हा जी की झांकी घर में बनाने से परिवार से रुठी खुशहाली पुन: वापस आ जाती है. वास्तु शास्त्र के अनुसार बासुंरी को घर में रखने से न केवल शुभता और शांति आती है बल्कि घर का सारा वास्तु दोष भी समाप्त हो जाता हैl

मान्यता है कि जन्माष्टमी व्रत रखने और कान्हा जी पूजा करने से संतान की चाह रखने वालों को संतान सुख की प्राप्ति होती है.घर में ईशान कोण पर कान्हा जी की झांकी बनाने से घर की नकारात्मकता दूर हो जाती है. घर परिवार में खुशहाली फैलती है तथा शांति बनी रहती हैl

यदि वास्तु दोष के चलते घर में कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तो जन्माष्टमी के दिन घर में कान्हा जी की झांकी बनाएं तथा कान्हा जी को बांसुरी अर्पित करें. दूसरे दिन इस बांसुरी को घर की पूर्व दीवार पर तिरछी लगा दें. वास्तुशास्त्र की मान्यता है कि ऐसा करने से घर का वास्तु दोष अवश्य ही खत्म हो जाएगा और घर में फिर से सुख शांति आ जाएगीl

ये भी पढ़ें

  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
X