myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Never forget these five big things in difficult times of life, life will remain happy.

जीवन के कठिन समय में कभी नहीं भूलना ये पांच बड़ी बातें, जीवन बना रहेगा सुखमयl

Myjyotish Expert Updated 20 Aug 2022 12:42 PM IST
जीवन के कठिन समय में कभी नहीं भूलना ये पांच बड़ी बातें, जीवन बना रहेगा सुखमय
जीवन के कठिन समय में कभी नहीं भूलना ये पांच बड़ी बातें, जीवन बना रहेगा सुखमय - फोटो : google
विज्ञापन
विज्ञापन

जीवन के कठिन समय में कभी नहीं भूलना ये पांच बड़ी बातें, जीवन बना रहेगा सुखमय


जीवन में शब्दों का बहुत ज्यादा महत्व होता है. कठिन समय में संतों, महापुरुषों आदि की वाणी से निकले जो शब्द या फिर कहें प्रेरणा देने वाली वाक्य व्यक्ति को जीवन की सही दिशा दिखाते हैं और सफलता में सहायक बनते हैं, आइए हम आपको बताते हैं कि मैं कौन से बात वाक्य  हैंl

जीवन में शब्दों का बहुत ज्यादा महत्व होता है. कठिन समय में जब व्यक्ति जीवन के चौराहे पर आकर अटक जाता है तो संतों, महापुरुषों आदि की वाणी से निकले शब्द या फिर कहें  ऐसे वाक्य जो से प्रेरणा देते हैं, वाक्य उसे सही दिशा दिखाते हैं. उसे जीवन की चुनौतियों का सामना करने के लिए आत्मबल प्रदान करते हैं, उसकी सफलता में सहायक बनते हैं. यदि आप भी इन दिनों जीवन की किसी बड़ी मुश्किल से जूझ रहे हैं तो आपके लिए नीचे दिए गए प्रेरक वाक्य किसी कोहिनूर (यानी कि बहुमूल्य वस्तु या ज्ञान) से कम नहीं हैंl

मात्र रु99/- में पाएं देश के जानें - माने ज्योतिषियों से अपनी समस्त परेशानियों का हल

कोई दुख मनुष्य के साहस से बड़ा नहीं, हारा वही जो लड़ा नहीं, जीवन में सुख और दुख तो आते ही रहेंगे परंतु व्यक्ति को कभी भी दुखों से हारना नहीं चाहिए हमेशा ,उनका डटकर सामना करना चाहिए ऐसे ही जिंदगी की चुनौतियों को वह सफलता से पूरा कर सकता हैl

जीवन से जुड़ी हर ठोकर आपको दर्द देती है, हर दर्द आपको सीख देता है, हर सीख आपके भीतर एक अच्छा बदलाव लाती है, जिससे ज़िन्दगी पूरी तरह से बदल जाती है. जरूरी है कि आप अपनी अपनी गलतियों से सीख ले और आगे के लिए उन्हें ना दोहराएंl

व्यक्ति की सोच और चिंता में आकाश पाताल का अंतर है. चिंता चिता समान होती है जो व्यक्ति धीरे धीरे जलाती है, जबकि सोचने पर आप के विचार और कार्य परिष्कृत होते हैं. इसलिए हमेशा चिंतन करें कभी भी चिंता ना करें हमेशा ध्यान रखें कि चिंतन एवं चिंता में संतुलन बना रहेl

जन्मकुंडली ज्योतिषीय क्षेत्रों में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है

जीवन में जब भी कभी बुरा दौर आता है तो हमारे मन में अक्सर विचार आता है कि, आखिर ईश्वर हमारी मदद के लिए आगे क्यों नहीं आ रहा है. वह मेरी तकलीफों को कम क्यों नहीं कर रहा है. दरअसल, ईश्वर हमेशा हमारे साथ ही होते हैं, पर जब जीवन की असल परीक्षा हो रही होती है तो वे शिक्षक की तरह मौन रहते हैंl हम चाहते हैं कि आप एक अच्छे विद्यार्थी की तरह अपने मनोबल से उस परीक्षा मे उत्तीर्ण होl

जीवन के कठिन समय में मित्रों की असली मदद हमारी उतनी मदद नहीं करती, जितना कि यह विश्वास कि वे जरुरत में हमारे साथ खड़े रहें और हमारी मदद करेंगेl

ये भी पढ़ें

  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms and Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree
X