myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Nazar Dosh Upay: Children will not be affected if they do this special remedy

Nazar Dosh Upay: बच्चों को नहीं लगेगी नजर अगर करेंगे ये खास उपाय

Myjyotish Expert Updated 26 Jan 2023 04:05 PM IST
Nazar Dosh Upay: बच्चों को नहीं लगेगी नजर अगर करेंगे ये खास उपाय
Nazar Dosh Upay: बच्चों को नहीं लगेगी नजर अगर करेंगे ये खास उपाय - फोटो : google
विज्ञापन
विज्ञापन

बच्चों को नहीं लगेगी नजर अगर करेंगे ये खास उपाय 

नजर लगने के बारे में तो सभी ने सुना ही होगा, नजर दोष का असर हर किसी पर पड़ सकता है और बच्चों पर तो ये विशेष रुप से लगती देखी जा सकती है. इसके अलावा भी नजर दोष का प्रभाव करियर, नौकरी, बिजनेस, सेहत पर भी पड़ते देखा जा सकता है.

नजर लग जाने पर व्यक्ति कोई न कोई समस्या से ग्रस्त रहता है. दरअसल हमारे आसपास दो तरह की ऊर्जा होती है सकारात्मक और नकारात्मक. ये दोनों ऊर्जाएं व्यक्ति को उसकी सोच, क्रिया या व्यवहार के रूप में उपलब्ध होती हैं. 

मात्र रु99/- में पाएं देश के जानें - माने ज्योतिषियों से अपनी समस्त परेशानियों

किसी भी माता-पिता के लिए उनके बच्चों का स्वास्थ्य सबसे महत्वपूर्ण होता है. अगर बच्चा जरा सा भी बीमार पड़ जाए तो माता-पिता का किसी काम में मन नहीं लगता. लेकिन कई बार बिना वजह खेलते-खेलते बच्चे अचानक बीमार पड़ जाते हैं.

लोक मान्यताओं के अनुसार अगर ऐसा होता है तो इसका मतलब है कि आपके बच्चे को किसी की नजर लग गई है. जब खूबसूरत मासूम बच्चे चुप हो जाते हैं, सारा समय बिस्तर में बिताते हैं, तो माता-पिता की हालत बहुत खराब हो जाती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ज्योतिष शास्त्र में कई ऐसे उपाय बताए गए हैं, जिन्हें करने से बच्चों को नजर लगने से बचाया जा सकता है.

नजर दोष से बचने के लिए करें ये उपाय
नजर दोष से बचने के लिए नवरात्रि का समय बहुत अच्छा माना गया है. नवरात्रि के दिन इन उपायों को जरूर आजमाना चाहिए. माना जाता है कि ऐसा करने से आपकी संतान पर मां दुर्गा की कृपा हमेशा बनी रहेगी. वहीं मां दुर्गा भी उनके स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखेंगी.

जन्मकुंडली ज्योतिषीय क्षेत्रों में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है

गुप्त नवरात्रि के पहले दिन पांच गोमती चक्र लेकर घर के मंदिर में मां दुर्गा की मूर्ति के सामने एक लाल कपड़े पर रख देना चाहिए. पूरे नवरात्रि मां दुर्गा को रोली से तिलक करें और पांच अगरबत्ती जलाएं और अगरबत्ती की राख लेकर गोमती चक्रों पर तिलक लगाएं. आपको ध्यान रखना है कि यह प्रक्रिया नौवें दिन तक रोजाना करें. नवमी के दिन एक गोमती चक्र को पीले वस्त्र में बांधकर बालक के ऊपर से फेरकर दक्षिण दिशा की ओर फेंक दें, बचे हुए गोमती चक्रों को बच्चे के किसी पुराने, लेकिन धोए हुए कपड़े में बांधकर अलमारी में रख दे ऎसा करना नजर दोष से बचाता है.

इसके अलावा गोमती चक्र को ताबीज के रूप में बांधकर मां दुर्गा के चित्र के चरण स्पर्श करवाकर बच्चे को पहना देना चाहिए ऎसा करने से नजर दोष का असर समाप्त हो जाता है ओर कोई नजर लगती भी नही है. 
 

ये भी पढ़ें

  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
X