Navratri Travel Places: नवरात्रि में इन जगहों पर जरूर बनाना चाहिए घूमने का प्लान
नवरात्रि का त्योहार देश के अलग-अलग हिस्सों में अलग-अलग तरीकों से मनाया जाता है. ऐसे में अगर आप भी नवरात्रि के उत्सव का मजा उठाना चाहते हैं और दुर्गा पूजा में शामिल होना चाहते हैं तो यहां कुछ जगहों के बारे बताया गया है जहां आप घूमने जाने का प्लान बना सकते हैं.
मात्र रु99/- में पाएं देश के जानें - माने ज्योतिषियों से अपनी समस्त परेशानियों
इस बार नवरात्रि की शुरुआत 26 सितंबर हो गई है. ऐसे में जगह-जगह भव्य पंडाल लगाए जाते हैं. रामलीला के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. देश में अलग-अलग हिस्सों में अलग-अलग तरीके से इस त्योहार तो मनाया जाता है. नवरात्रि का करबु उत्तरी भारत और उत्तर पूर्वी भारत में धूमधाम से मनाया जाता है. नवरात्रि के दौरान आप कहां घूमने जाने का प्लान बना सकते हैं आइए आज हम आपको बताते हैं कि वह कौन सी जगह है.
कोलकाता - नवरात्रि में कोलकाता जा सकते हैं. यहां नवरात्रि में सप्तमी, अष्टमी, नवमी और दशमी को बहुत ही खास तरीके से मनाया जाता है. यहां आप बागबाजार दुर्गा पंडाल, श्रीभूमि स्पोर्टिंग क्लब और बंदुमहल क्लब जैसे जगहों पर घूमने के लिए जा सकते हैं. घूमर से पंडाल 320 होते हैं जो कि देखने लायक और मनोरंजन के साधन के रूप में उभर आते हैं. भारत देश के लोग ही नहीं बल्कि विदेशों से भी यहां लोग घूमने के लिए आते हैं.
अहमदाबाद - अहमदाबाद में जगह-जगह गरबा का आयोजन किया जाता है. पुरुष और महिलाएं पारंपरिक पोषक पहनकर नृत्य करते हैं. पंडालों में नौ दिनों तक नृत्य का आयोजन किया जाता है. आप यहां स्ट्रीट गरबा ऑफ अहमदाबाद जैसी जगहों पर जा सकते हैं. गरबा और डांडिया जैसे मनोरंजन का मजा उठा सकते हैं .
जन्मकुंडली ज्योतिषीय क्षेत्रों में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है
दिल्ली - दिल्ली में ऐसे कई मंदिर हैं जहां आप दुर्गा पूजा के सुंदर नजारे देख सकते हैं. नवरात्रि के दिनों में दिल्ली के कालकाजी मंदिर झंडेवाला मंदिर मुख्य मंदिरों में के रूप में जाने जाते हैं दिल्ली में आप रामलीला देखने का भी भरपूर आनंद उठा सकते हैं. इसके अलावा आप यहां गरबा जैसे आयोजन में शामिल हो सकते हैं. आप श्री शीतला माता मंदिर और छतरपुर मंदिर भी जा सकते हैं.
महाराष्ट्र -आप महाराष्ट्र घूमने के लिए जा सकते हैं. वाकई यहा नवरात्रि के रोनक आपके मन को मोह लेगी. लोग घरों के लिए नया समान खरीदते हैं. विवाहित महिलाएं एक दूसरे के घर जाती हैं. सुहाग की चीजें एक-दूसरे को लगाती हैं जैसे कुमकुम, बिंदी आदि. नारियल और सुपारी को उपहार के रूप में दिया जाता है. आप डाडियां नाइट में शामिल हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें
- Vastu Tips : वास्तु के अनुसार घर में इस पौधे को लगाते ही हो जायेंगे मालामाल
- Jyotish Remedies: भगवान शिव को भूलकर भी अर्पित न करें ये चीजें
- Jyotish shastra: राहु का विवाह और संबंधों पर पड़ता है गहरा असर
- Jyotish Remedies: चंद्रमा का असर क्यों बनाता है मेष राशि को बोल्ड
- सिंह राशि के लिए साल 2022 रहेगा सफलता से भरपूर, पढ़े क्या होगा ख़ास
- जानिए कैसे बुध का गोचर व्यक्ति के लिए प्रभावी