myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Morning Mantras: Chant these mantras after waking up in the morning, it gives good, prosperity will increase

Morning Mantras :सुबह उठकर करें इन मंत्रों का जाप, देता है अच्छा, समृद्धि में होगा इजाफा

Myjyotish Expert Updated 22 Dec 2022 12:01 PM IST
Morning Mantras :सुबह उठकर करें इन मंत्रों का जाप, देता है अच्छा, समृद्धि में होगा इजाफा
Morning Mantras :सुबह उठकर करें इन मंत्रों का जाप, देता है अच्छा, समृद्धि में होगा इजाफा - फोटो : google
विज्ञापन
विज्ञापन

Morning Mantras :सुबह उठकर करें इन मंत्रों का जाप, देता है अच्छा, समृद्धि में होगा इजाफा


भारतीय सभ्यता में मंत्रों का का विशेष महत्व बताया गया है. मंत्रों में अपार शक्ति होती है. मंत्र के द्वारा जीवन में हर प्रकार की शक्ति को प्राप्त किया जाता है. मंत्रों की शक्ति जीवन को सकारात्मक शक्ति प्रदान करने वाली होती है. सनातन धर्म के मंत्रों में इतनी शक्ति मानी जाती है कि इनके नियमित जप से ही व्यक्ति के जीवन में चमक बढ़ जाती है. व्यक्ति के साहस एवं उसके सम्मान की इच्छा में वृद्धि दिखाई देती है. 

प्रभात मंत्रों का उपयोग वेदों में भी वर्णित है. वेद में दिए गए मंत्र जीवन के लिए चेतना एवं प्राण का कार्य करते हैं.  हिंदू धर्म में सुबह उठकर सबसे पहले अपने इष्टदेव को प्रणाम करने की परंपरा है. हर व्यक्ति सुबह उठकर अपने इष्ट देव से हाथ जोड़कर प्रार्थना करता है कि उसका दिन मंगलमय हो और किए गए कार्यों में सफलता मिले.

जन्मकुंडली ज्योतिषीय क्षेत्रों में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है

हिंदू धर्म में कहा गया है कि सुबह उठकर और सोने से पहले हम जो भी काम करते हैं उसका असर हमारे जीवन में जरूर दिखाई देता है. शास्त्रों के अनुसार यदि हमारे दिन की शुरुआत सकारात्मक सोच और अच्छे विचारों से की जाए तो जीवन में भी सकारात्मकता आती है.

ज्योतिष शास्त्र में कई ऐसे मंत्र बताए गए हैं, जिनका सुबह उठकर जाप करने से पूरा दिन अच्छा हो जाता है. साथ ही इन मंत्रों के जाप से किए गए कार्यों में सफलता मिलने की संभावना भी बढ़ जाती है. 

आइए जानते हैं कुछ ऐसे ही मंत्रों के बारे में जो आपका दिन बना सकते हैं.

हिन्दू धर्म शास्त्रों में कहा गया है कि किसी भी व्यक्ति को सुबह उठकर सबसे पहले अपने दोनों हाथों को जोड़कर अपनी हथेलियों को देखना चाहिए. ऐसा माना जाता है कि मनुष्य की हथेलियों पर सभी देवी-देवताओं का वास होता है. साथ ही इस मंत्र का भी जाप करना चाहिए-

मंत्र
“कराग्रे वसति लक्ष्मीः, कर मध्ये सरस्वती.
करमूले तू ब्रह्मा, प्रभाते कर दर्शनम्..“

मात्र रु99/- में पाएं देश के जानें - माने ज्योतिषियों से अपनी समस्त परेशानियों 

गायत्री मंत्र को हिंदू धर्म में सबसे प्रमुख मंत्र माना गया है. जीवन में इस मंत्र का जाप शक्ति एवं समृद्धि को दिलाता है. व्यक्ति के सभी प्रकार के दोषों की शांति के लिए इस गायत्री म्म्त्र का उपयोग अत्यंत ही श्रेष्ठ फलदायक होता है. 

" ॐ भूर्भुव: स्व: तत्सवितुर्वरेण्यं भर्गो देवस्य धीमहि धियो यो न: प्रचोदयात्." 

धन प्राप्ति के लिए मंत्र:
सर्वाबाधाविनिर्मुक्तो धनधान्यसुतान्वित:
मनुष्यो मत्प्रसादेन भविष्यतिं न संशय:

आर्थिक लाभ प्राप्ति के लिए यह मंत्र उपयोगी माना जाता है. इस मंत्र के द्वारा धन लाभ की प्राप्ति संभव हो पाती है. 

 

ये भी पढ़ें

  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
X