घर से निकलते समय कौन सा पैर पहले आगे रखना चाहिए, दायां या बायां
हिंदू धर्म में घर से बाहर शुभ काम के लिए जाते समय बहुत से उपाय बताये गए है, अगर आप इन्हें अपनाते हैं तो आपको शुभ परिणाम देखने को मिलता है. हर व्यक्ति चाहता है उसके दिन की शुरुआत अच्छी हो,हर सुबह जब वो उठे तो एक नई ऊर्जा के उठे और उसका दिन बन जाए. लेकिन क्या आपको बता है कि हम अगर सुबह सवेरे अपने घर से बाहर निकल रहे हैं तो हमें कौन-सा पांव सबसे पहले घर से बाहर निकालना चाहिए. आइये आपको बताते है कौन सा है वो उपाय.
मात्र रु99/- में पाएं देश के जानें - माने ज्योतिषियों से अपनी समस्त परेशानियों
जी हां अकसर ये बात कही जाती है कि घर से बाहर निकलते समय ऐसा करो, घर से बाहर जा रहे हो तो मुंह मीठा कर के निकलो या फिर दही चीनी खा के जाओ. अगर आप का एग्जाम है या आप अन्य किसी जरुरी काम से बाहर जा रहे हैं तो कहते है दही-चीनी खा के जाओ, ताकि अपने काम में सफल हो रहो. इन सभी छोटी-छोटी मान्यताओं का असर हमारे जीवन पर पड़ता है, और ये हमें काम करने की एनर्जी देती है साथ ही साथ आपके दिमाग को पॉजिटिव भी रखती है.
माना जाता है कि अगर का सुबह- सेवेरे अपने घर से बाहर निकल रहे हैं तो सबसे पहले दाहिना पांव घर से बाहर रखें. सबसे पहले दाहिना पांव घर के बाहर रखना बेहद शुभ माना गया है.ऐसा माना गया है कि अगर आप ऐसा करते है तो आप का दिन अच्छा जाता है.
जन्मकुंडली ज्योतिषीय क्षेत्रों में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है
जब आप गृह-प्रवेश करते है तब भी आप अपने घर में कदम रखते हैं तब भी आप से दाहिने पांव से ही अंदर आने को कहा जाता है. वहीं जब नई दुल्हन शादी के बाद पहली बार घर आती है तो वो दाहिने पांव से कलश गिराकर दाहिना पांव ही सबसे पहले घर के अंदर रखती है.
ऐसा माना गया है कि उल्टा पांव पहले बाहर रखना निगेटिवटी का संकेत देता है. तो आप भी अगर इन छोटी-छोटी बातों को समझें और ध्यान में रखें, ऐसा करने से आपका दिन शुभ जाएगा, साथ ही आप जिस किसी काम को करने घर से बाहर जाएंगे वो सफल भी होंगे.
ये भी पढ़ें
- Vastu Tips : वास्तु के अनुसार घर में इस पौधे को लगाते ही हो जायेंगे मालामाल
- Jyotish Remedies: भगवान शिव को भूलकर भी अर्पित न करें ये चीजें
- Jyotish shastra: राहु का विवाह और संबंधों पर पड़ता है गहरा असर
- Jyotish Remedies: चंद्रमा का असर क्यों बनाता है मेष राशि को बोल्ड
- जानिए कैसे बुध का गोचर व्यक्ति के लिए प्रभावी