myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Misri Tips: Know from astrology how the consumption of sugar candy brings sweetness in life

Misri Tips: ज्योतिष से जाने कैसे मिश्री का सेवन, जीवन में लाता है मिठास

Acharya RajRani Updated 04 Jan 2023 01:01 PM IST
Misri Tips: ज्योतिष से जाने कैसे मिश्री का सेवन, जीवन में लाता है मिठास
Misri Tips: ज्योतिष से जाने कैसे मिश्री का सेवन, जीवन में लाता है मिठास - फोटो : google
विज्ञापन
विज्ञापन

Misri Tips: ज्योतिष से जाने कैसे मिश्री का सेवन, जीवन में लाता है मिठास 

 
घर में मौजूद कई ऎसी वस्तुएं हैं जिनके द्वारा हम अपने जीवन में मिठास घोल सकते हैं. इसी में एक चीज मिश्री भी है. जी हां  आमतौर पर मिश्री का सेवन खाना खाने के बाद किया जाता रहा है. खाना खाने के बाद मिश्री का इस्तेमाल सेहत के साथ-साथ किस्मत के लिए भी शुभ माना जाता है. ज्योतिष और वास्तु शास्त्र में मिश्री को बहुत फायदेमंद माना गया है. इससे व्यक्ति की आर्थिक स्थिति मजबूत होती है.

जन्मकुंडली ज्योतिषीय क्षेत्रों में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है

मिश्री सिर्फ स्वाद ही नहीं, हमारी किस्मत भी बदल सकती है. ज्योतिष शास्त्र में मिश्री का संबंध शुक्र ग्रह से माना गया है. कहा जाता है कि इसका सेवन करने से शरीर में कफ की स्थिति अनुकूल रहती है. इसके अलावा आर्थिक स्थिति मजबूत होती है. साथ ही आपको शारीरिक रूप से भी ताकत मिलती है. आइए जानते हैं कि मिश्री से जुड़े कुछ ऐसे नुस्खे हैं जो आपके जीवन में मिठास घोलने का काम करते हैं.

मिश्री के वास्तु टिप्स
रोजाना खाना खाने के बाद मिश्री का सेवन करना बहुत फायदेमंद होता है. इससे गले एवं वाणी में मधुरता आती है. वहीं ज्योतिष शास्त्र और वास्तु शास्त्र के अनुसार मिश्री का सेवन करने से कुंडली में मौजूद शुक्र ग्रह की स्थिति में सुधार होता है और इससे दांपत्य जीवन में खुशहाली आती है.

शास्त्रों के अनुसार मां लक्ष्मी को मिश्री अत्यंत प्रिय है और इसलिए मां लक्ष्मी की पूजा करते समय रोजाना मिश्री का भोग लगाना शुभ माना जाता है. कहा जाता है कि इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और भक्तों पर कृपा करती हैं. माता की कृपा से व्यक्ति को आर्थिक तंगी का सामना भी नहीं करना पड़ता है.

मात्र रु99/- में पाएं देश के जानें - माने ज्योतिषियों से अपनी समस्त परेशानियों 

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनिवार के दिन मिश्री का चूर्ण बनाकर आटे में मिलाकर उस स्थान पर रख दें जहां चींटियां हों जैसे जैसे चीटियां इसे खाएंगी आपकी किस्मत में र्बनी रुकावट भी दूर होने लगेगी. इससे शनि की बुरी नजर दूर होती है. इससे बिगड़े काम बनने लगते हैं.

बुधवार के दिन थोड़ा कपूर और मिश्री लें और दोनों चीजों का एक साथ दान करें. इसके साथ ही थोड़ा सा कपूर जलाकर उस पर मिश्री के कुछ दाने डाल दें. ऐसा करने से आपको नौकरी पाने में सफलता मिल सकती है. शुक्र ग्रह की शांति के लिए मिश्री का दान करना भी शुभदायक होता है. ऎसा करने से सुखों का आगमन होता है. 

किसी भी रुप में किया गया मिश्री का उपयोग करना शरिर एवं मन दोनों को प्रसन्नता प्रदान करने वाला होता है. इसलिए जीवन में मिठास के लिए इसे जरुर अपनाएं. 

 

ये भी पढ़ें

  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
X