Masik Shivratri 2022: कब है साल की आखिरी मासिक शिवरात्रि? इन ज्योतिषीय उपायों से भगवान शिव को कर सकते हैं प्रसन्न!
प्रत्येक माह में एक विशेष तिथि के दिन शिवरात्रि का उत्सव मनाया जाता है. शिवरात्रि पर भगवान शिव की पूजा करने का विधान है. मान्यता है कि इस दिन रुद्र पूजन एवं अभिषेक करने से भगवान शिव प्रसन्न हो जाते हैं तथा भक्तों को मनोवांछित वरदान प्रदान करते हैं.
जन्मकुंडली ज्योतिषीय क्षेत्रों में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सोमवार का दिन भगवान शिव का दिन माना जाता है. यदि इस दिन मासिक शिवरात्रि पड़ती है तो इसका महत्व कई गुना बढ़ जाता है. मासिक शिवरात्रि के लिए ज्योतिष शास्त्र में कई उपाय भी बताए गए हैं, माना जाता है कि इन उपायों को करने से घर-परिवार में सुख-शांति के साथ-साथ आर्थिक संपन्नता भी आती है.
हर महीने पड़ने वाली मासिक शिवरात्रि का महत्व बताया गया है. इस महीने की 21 तारीख को मासिक शिवरात्रि मनाई जा रही है. इस दिन भगवान भोलेनाथ की पूजा करने से पुण्य फल की प्राप्ति के साथ ही आर्थिक संपन्नता भी प्राप्त होती है.
मात्र रु99/- में पाएं देश के जानें - माने ज्योतिषियों से अपनी समस्त परेशानियों
मासिक शिवरात्रि पूजा विधि
मान्यता और ज्योतिष के अनुसार यदि कोई मासिक शिवरात्रि के दिन भगवान भोलेनाथ का गंगाजल या दूध से रुद्राभिषेक करता है तो उसके सारे संकट दूर हो जाते हैं. वहीं कार्य में सफलता भी मिलती है. सुबह सूर्योदय से पहले उठकर स्नान कर लेना चाहिए. इसके बाद स्वच्छ वस्त्र धारण करने चाहिए. पूजा स्थान को गंगाजल से पवित्र कर लेना चाहिए.
भगवान शिव को गंगाजल, दूध, दूध और शहद से स्नान कराना चाहिए. बेलपत्र, शमी के पत्ते और फूल चढ़ाने चाहिए. धूप और दीप जलाकर भगवान शिव की पूजा करनी चाहिए. इसके बाद भगवान को भोग अर्पित करना चाहिए.शिवरात्रि के दिन शिव चालीसा और शिव का पाठ करना अत्यंत ही उत्तम फल प्रदान करता है. शिव पूजा पूजा के बाद प्रसाद का वितरण सभी भक्तों के मध्य करना चाहिए.
मासिक शिवरात्रि शुभ फल
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार भगवान शिव को काले तिल मिश्रित जल चढ़ाएं ऐसा माना जाता है कि कुंडली से शनि दोष दूर होता है. वहीं अगर आर्थिक तंगी बनी रहती है तो भगवान शिव को चावल चढ़ाने से नकारात्मक चीजों की समाप्ति होती है तथा आर्थिक तंगी दूर हो जाती है.
भगवान शिव की कृपा से करियर में भी तरक्की मिलती है. मान्यता है कि मासिक शिवरात्रि पर भगवान भोले नाथ की विधि-विधान से पूजा करने से मनोकामनाएं पूरी होती हैं. व्यापार में लाभ और कार्यक्षेत्र में समय अच्छा मिल सकता है.
ये भी पढ़ें
- Vastu Tips : वास्तु के अनुसार घर में इस पौधे को लगाते ही हो जायेंगे मालामाल
- Jyotish Remedies: भगवान शिव को भूलकर भी अर्पित न करें ये चीजें
- Jyotish shastra: राहु का विवाह और संबंधों पर पड़ता है गहरा असर
- Jyotish Remedies: चंद्रमा का असर क्यों बनाता है मेष राशि को बोल्ड
- सिंह राशि के लिए साल 2022 रहेगा सफलता से भरपूर, पढ़े क्या होगा ख़ास
- जानिए कैसे बुध का गोचर व्यक्ति के लिए प्रभावी