myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Makar Sankranti 2023: Donation should be done on Makar Sankranti according to zodiac sign, you will get respec

Makar Sankranti 2023:  मकर संक्रांति पर करना चाहिए राशि के अनुसार दान, मिलेगा मान-सम्मान

Acharya RajRani Updated 14 Jan 2023 10:53 AM IST
Makar Sankranti 2023:  मकर संक्रांति पर करना चाहिए राशि के अनुसार दान, मिलेगा मान-सम्मान
Makar Sankranti 2023:  मकर संक्रांति पर करना चाहिए राशि के अनुसार दान, मिलेगा मान-सम्मान - फोटो : google
विज्ञापन
विज्ञापन

मकर संक्रांति पर करना चाहिए राशि के अनुसार दान, मिलेगा मान-सम्मान

मकर संक्रांति का पर्व बेहद विशेष एवं शुभ समय माना गया है. इस दिन किया जाने वाला दान का भी खास महत्व माना गया है. संक्रांति में किया जाने वाला स्नान दान का प्रभाव जीवन को सुख समृद्धि से भर देने वाला होता है. इस वर्ष मकर संक्राम्ति पर कई विशेष  महायोग बन रहा है, जिसमें राशि के अनुसार सूर्य देव को अर्घ्य और दान देना लाभकारी माना है.

इस बार माघ मास में मकर संक्रांति का पर्व 15 जनवरी 2023 रविवार को स्नान दान का पुण्य समय मनाया जाएगा.  मकर संक्रांति 14 जनवरी को पड़ती है, लेकिन इस साल सूर्य 14 जनवरी को रात्रि 8 बजकर 43 मिनट पर मकर राशि में प्रवेश करना चाहिए.गे. इसलिए मकर संक्रांति उदयतिथि के अनुसार अगले दिन यानी 15 जनवरी को मनाया जाएगा. 

मात्र रु99/- में पाएं देश के जानें - माने ज्योतिषियों से अपनी समस्त परेशानियों 


मकर संक्रांति करना चाहिए राशि अनुसार ये उपाय 

मेष राशि -  मकर संक्रांति पर मेष राशि के जातकों को जल में लाल फूल, हल्दी, तिल मिलाकर तिल और गुड़ का दान करना चाहिए.  इस दिन 'ॐ सूर्याय नम: मंत्र की कम से कम एक माला का जाप करना चाहिए इससे उच्च पद की प्राप्ति होगी.

वृष राशि - वृष राशि वालों को आज के चंदन, दूध, तिल से सूर्य को अर्घ्य देना चाहिए  इससे बड़ी जिम्मेदारी मिलने और महत्वपूर्ण योजनाओं के पुरा होने के मौके बनेंगे.   

मिथुन राशि - मिथुन राशि वालों को जल में तिल, दूर्वा और फूल से सूर्य को अर्घ्य देना चाहिए. मकर संक्रांति पर मूंग दाल की खिचड़ी का दान करना चाहिए और गाय को हरा चारा खिलाएं. इससे धन की प्राप्ति होगी. 

कर्क राशि - दूध, चावल, तिल मिलाकर सूर्य को अर्घ्य देना चाहिए साथ ही चावल, मिश्री और तिल का दान करना चाहिए. इससे संघर्ष और विघ्न समाप्त होंगे. 

सिंह राशि - मकर संक्रांति पर सिंह राशि वाले जल में कुमकुम, लाल फूल और तिल डालकर सूर्य को अर्घ्य देते हैं तो सफलता पाने में सक्षम होंगे. इस दिन तिल, गुड़, गेहूं का दान करना चाहिए.. इससे जीवन में कष्ट भी दूर होंगे. 

कन्या राशि -  सूर्य को अर्घ्य देना चाहिए और मूंग की दाल की खिचड़ी का दान करना चाहिए. गाय को चारा खिलाना चाहिए. ॐ घृणि सूर्याय नम:' की एक माला जाप करते हैं. 

जन्मकुंडली ज्योतिषीय क्षेत्रों में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है


तुला राशि - मकर संक्रांति पर चंदन, दूध, अक्षत और तिल मिलाकर सूर्य को अर्घ्य देना चाहिए. इस दिन चावल का दान करने से व्यापार में लाभ होगा और शत्रुओं पर विजय प्राप्त होती है.

वृश्चिक राशि -  संक्रांति के दिन जल में कुमकुम, लाल फूल और तिल मिलाकर सूर्य को अर्घ्य देना चाहिए और गुड़ का दान करना चाहिए. इससे कार्यों में लाभ और सुखद यात्रा का सुख मिलेगा. 

धनु राशि - संक्रांति के दिन जल में हल्दी, केसर, पीले फूल और तिल मिलाकर सूर्य को अर्घ्य देना चाहिए, इससे चारों ओर विजय प्राप्त होगी.

मकर राशि - संक्रांति के दिन जल में नीले फूल और तिल मिलाकर सूर्य को अर्घ्य देना चाहिए गरीब और विकलांग लोगों को भोजन कराना चाहिए इससे जीवन में सकारात्मक शक्ति की वृद्धि होगी.

कुंभ राशि - संक्रांति के दिन जल में नीले फूल काले तिल मिलाकर सूर्य को अर्घ्य देना चाहिए.  इस दिन घी-तेल और तिल का दान करना उत्तम रहेगा, इससे विरोधी परास्त होते हैं. 

मीन राशि - संक्रांति के दिन हल्दी, केसर, मिलाकर सूर्य को अर्घ्य देना चाहिए. 'ॐ सूर्याय नमः' की एक माला जाप करना चाहिए. इस दिन केसर का दान करना चाहिए ऎसा करने से  मान-सम्मान में वृद्धि होती है. 

 

ये भी पढ़ें

  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms and Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree
X