myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Makar Sankranti 2023: Donating these things on Makar Sankranti brings success

Makar Sankranti 2023: मकर संक्रांति पर इन चीजों का दान करने से मिलती है सफलता

MyJyotish Expert Updated 14 Jan 2023 02:42 PM IST
क्यों मनाते हैं मकर संक्रांति, इस संक्रांति किन बातों का रखें विशेष ध्यान
क्यों मनाते हैं मकर संक्रांति, इस संक्रांति किन बातों का रखें विशेष ध्यान - फोटो : My Jyotish
विज्ञापन
विज्ञापन

मकर संक्रांति पर इन चीजों का दान करने से मिलती है सफलता भाग्य का मिलता है साथ 

            
मकर संक्रांति सूर्य के उत्तरायण होने क अपर्व और एक विशिष्ट समय जो संपूर्ण भारत वर्ष में उत्साह के साथ मनाया जाता रहा है. ऎसे में इस दिन किए जाने वाले कुछ कार्य अत्यंत ही महत्वपूर्ण बन जाते हैं जो भाग्य को बदल देने वाले होते हैं. 14 जनवरी मकर संक्रांति को सूर्य मकर राशि में प्रवेश करेंगे, मकर राशि में सूर्य के जाने के कारण इसे मकर संक्रांति कहा जाता है. वैसे तो सूर्य 14 जनवरी 2023 की रात को मकर राशि में प्रवेश करेगा, लेकिन पुण्य काल के बाद 15 जनवरी को होने के कारण इस वर्ष मकर संक्रांति 15 जनवरी को मनाई जाएगी. मकर के दिन स्नान और दान का बड़ा महत्व है. संक्रांति. इस दिन तिल गुड़ खाने के साथ साथ इन चीजों का दान करना सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है. मान्यता है कि मकर संक्रांति के दिन किया गया दान न सिर्फ इस जीवन में सुख-समृद्धि लाता है, बल्कि कई जन्मों तक इसका पुण्य फल भी देता है.

तिल का दान मकर संक्रांति को तिल संक्रांति के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन तिल का दान करने से विशेष लाभ मिलता है. इससे शनि दोष दूर होता है. इसके अलावा इस दिन भगवान विष्णु, सूर्य और शनि देव की पूजा भी करनी चाहिए. मान्यता है कि जितने तिलों का दान होता है उतने ही जन्मों तक पुण्य फल प्राप्त होते हैं. 

जन्मकुंडली ज्योतिषीय क्षेत्रों में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है

इस दिन कंबल का दान भी विशेष होता है यह समय अतंत ही सर्द समय होता है इसलिए मकर संक्रांति के दिन किसी गरीब को कंबल दान करना उत्तम होता है. इससे राहु दोष दूर होता है. गरीब, असहाय, जरूरतमंद लोगों को काले रंग का कंबल दान करना चाहिए.

गुड़ का दान गुड़ का संबंध बृहस्पति ग्रह से है. मकर संक्रांति गुरुवार के दिन पड़ रही है इसलिए इस दिन गुड़ का दान करने से कुंडली में बृहस्पति ग्रह मजबूत होगा और जीवन में सौभाग्य, सुख और समृद्धि आएगी.

खिचड़ी का दान मकर संक्रांति के दिन खिचड़ी बनाने का बहुत महत्व होता है. इसलिए इसे खिचड़ी पर्व भी कहते हैं. मकर संक्रांति की खिचड़ी में चावल, उड़द की दाल और हरी सब्जियों का प्रयोग किया जाता है, इन चीजों का संबंध शनि, बुध, सूर्य और चंद्र से होता है. इस दिन खिचड़ी खाने और दान करने से इन सभी ग्रहों की कृपा प्राप्त होती है.

मात्र रु99/- में पाएं देश के जानें - माने ज्योतिषियों से अपनी समस्त परेशानियों 

घी का दान मकर संक्रांति के दिन घी का दान भी बहुत शुभ माना जाता है. घी का संबंध सूर्य और गुरु से होता है. मकर संक्रांति का पर्व सूर्य की उपासना का पर्व है ऐसे में घी का दान करने से कुंडली में सूर्य और गुरु मजबूत होंगे. ये दोनों ग्रह जीवन में सफलता, सुख, समृद्धि और सम्मान लाते हैं.
 

ये भी पढ़ें

  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
X