myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Mahashivratri: These measures of Shivpuran, Mahadev's blessings will be received and wishes will be fulfilled

Mahashivratri : शिवपुराण के ये उपाय, महादेव का मिलेगा आशीर्वाद और पूर्ण होंगी कामनाएं

Myjyotish Expert Updated 17 Feb 2023 07:26 PM IST
Mahashivratri : शिवपुराण के ये उपाय, महादेव का मिलेगा आशीर्वाद और पूर्ण होंगी कामनाएं
Mahashivratri : शिवपुराण के ये उपाय, महादेव का मिलेगा आशीर्वाद और पूर्ण होंगी कामनाएं - फोटो : google
विज्ञापन
विज्ञापन

शिवपुराण के ये उपाय, महादेव का मिलेगा आशीर्वाद और पूर्ण होंगी कामनाएं 


भगवान शिव की आराधना का पर्व महाशिवरात्रि इस महीने 18 फरवरी को पड़ रही है. पुराणों और आगम ग्रंथों के अनुसार इस दिन महादेव की पूजा अत्यंत फलदायी होती है. रुद्राभिषेक करने से वह प्रसन्न होते हैं, भक्त उनसे अपनी सभी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए कहते हैं.

शिवपुराण और अन्य शास्त्रों में कई उपायों का उल्लेख किया गया है. इन उपायों को करने से व्यक्ति का सौभाग्य जाग उठता है. अगर शिवरात्रि के दिन ये किए जाएं तो निश्चय ही भक्तों की हर मनोकामना पूरी होती है. जानिए भगवान शिव के ऐसे ही कुछ उपायों के बारे में

मात्र रु99/- में पाएं देश के जानें - माने ज्योतिषियों से अपनी समस्त परेशानियों

शिवपुराण के उपायों से मिलेगा लाभ 
महाशिवरात्रि पर महामृत्युंजय मंत्र ॐ हं जूं सः ॐ भूर्भुवः स्वः ॐ त्रयम्बकं यजामहे सुगंधि पुष्टिवर्धनम उर्व्वारुकमिव बन्धनांमृत्यो मुक्षीय मामृतात् ॐ स्वः भुवः भूः ॐ सः जूं हौं ॐ का 108 बार जाप कर जल से अभिषेक करें.

इससे बड़े से बड़ा असाध्य रोग भी ठीक हो जाता है. बहुत से लोग सभी इच्छाओं से अलग भगवान शिव की भक्ति पाना चाहते हैं. यदि वे शिवरात्रि के दिन महादेव मंदिर में बैठकर पंचाक्षरी मंत्र ॐ नम: शिवाय की 108 माला जाप करें तो उन्हें शिव भक्ति प्राप्त होती है. शास्त्रों के अनुसार इस उपाय से भी भगवान शिव के दर्शन किए जा सकते हैं.

यदि विवाह में समस्या आ रही है तो इस दिन शिवलिंग पर केसर मिश्रित दूध चढ़ाएं. इससे जल्द ही शादी होने के योग भी बनते हैं ओर जीवन में सुख का आगमन होता है. दरिद्रता से मुक्ति और धन की प्राप्ति के लिए शिवरात्रि के दिन महादेव की पूजा करने के बाद मछलियों को आटे के गोले खिलाने चाहिए और इस दौरान ॐ नमः शिवाय मंत्र का जाप लगातार करते रहना चाहिए. ऎसा करने से जीवन में कष्ट एवं गरीबी दूर हो जाती है. 

जन्मकुंडली ज्योतिषीय क्षेत्रों में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है

जीवन की सभी समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए महाशिवरात्रि के दिन नंदी को हरा चारा और गुड़ खिलाना चाहिए. इसके बाद अगले सात सोमवार तक लगातार ऐसा करते रहने से भक्तों के जीवन की बड़ी से बड़ी समस्या का समाधान हो जाता है.

शिवपुराण में संतान प्राप्ति के लिए भी एक उपाय बताया गया है. इस दिन आटे से ग्यारह शिवलिंग बनाने चाहिए और जल से अभिषेक करके भोलेनाथ की पूजा करनी चाहिए. निसंतान को भी इस उपाय से संतान की प्राप्ति होती है.

अगर किसी वजह से मन अशांत है और रात को नींद नहीं आती है तो ये उपाय किए जा सकते हैं. इसमें शिवरात्रि पर दूध की खीर बनाकर अपने हाथों से गरीब बच्चों में बांट दें. इस उपाय को करने से मन शांत हो जाएगा.

 

ये भी पढ़ें

  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
X