myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Maa Chintpurni: Mother's Darshan here

माँ चिंतपूर्णी : यहां ज्योति के रूप में होते हैं माँ के दर्शन

My Jyotish Expert Updated 21 Mar 2020 01:01 PM IST
Maa Chintpurni: Mother's Darshan here
विज्ञापन
विज्ञापन
हिमाचल प्रदेश के गुना स्थित माँ चिंतपूर्णी का मंदिर भक्तों के लिए बहुत ही दिव्य और अलौकिक मंदिर है। कथन के अनुसार देवी चिंतपूर्णी यहां ज्योति के रूप में अपने भक्तों को दर्शन देती है। यहां के मंदिर की सबसे रहस्य पूर्ण बात यह है की माँ चिंतपूर्णी का प्रसाद ज्वाला जी मंदिर के आगे लेकर नहीं जा सकते है और अगर कोई लेकर भी जाता है तो उसके साथ कोई अनहोनी घटना घट जाती है। नवरात्रि के अवसर पर यह श्रद्धालु दूर दूर से माँ के दर्शन करने आते है क्योंकि इस समय माँ ज्योति के रूप में अपने भक्तों को दर्शन देती हैं। इस ज्योति को बहुत से लोगों ने देखा है।


मंदिर के निकट ही एक धर्मशाला है जहा पास में ही माँ चामुंडा स्थित हैं। यह धर्मशाला श्मशान घाट के पास है जहां रोज एक चिता अवश्य ही जलाई जाती है। जिस दिन किसी की मृत्यु न भी हो उस दिन भी यहां लकड़ी की चिता बनाकर जलाई जाती है। लोगों का मानना है की यदि इस स्थान पर चिता न जलाई जाए तो कोई न कोई अनहोनी घटना हो जाती है। माँ चिंतपूर्णी को देवी छिन्नमस्तिका के नाम से भी जाना जाता है। मान्यताओं के अनुसार जिस भी स्थान पर माँ चिंतपूर्णी का निवास स्थान हो उस स्थान का चारों दिशाओं से संरक्षण होना अति आवश्यक है।
नवरात्रों में माता चिंतपुर्णी में कराएं दुर्गा सप्तशती का पाठ मां हरेंगी हर चिंता

देवी छिन्नमस्तिका के मंदिर के आस पास का स्थान बहुत ही सुन्दर और मन मोहक है। इस स्थान की सुंदरता नवरात्रि के अवसर पर और भी बढ़ जाती है जब यहां माँ के दर्शन पाने के लिए भक्तों का ताता लगा होता है। यह मंदिर बहुत ही अलौकिक और दर्शनीय केंद्र पर स्थित है जो की लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में सदैव ही सफल रहता है। भक्तों को माँ के आशीर्वाद के साथ साथ इस स्थान की लोकप्रियता का भी अनुभव करने का मौका मिलता है।
चिंतपूर्णी देवी मंदिर के चारों ओर शिव मंदिर है, माँ के मंदिर से उनकी दूरी भी एक समान है। चिंतपूर्णी मंदिर के पूर्व में कालेश्वर महादेव, दक्षिण में शिवबाड़ी मंदिर उत्तर में मुचकुंद महादेव और पश्चिम में नरयाणा महादेव का मंदिर स्थित है। चिंतपूर्णी मां का दरबार दस महाविद्याओं में से एक है। जो सदैव अपने भक्तों के दुःख और चिंताओं को दूर करने के लिए खुला है।

ये भी पढ़े

आखिर कब थमेगा कोरोना का कहर
?

कोरोना से छुटकारा दिलाने के लिए कौन से ग्रह हैं सहायक
 

  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
X