myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   love compatibility between aries and virgo

जानिए मेष राशि के लोग कितने कंपैटिबल होते हैं कन्या राशि के जातक के साथ

Myjyotish expert Updated 31 Jul 2021 03:34 PM IST
aries virgo compatibility
aries virgo compatibility - फोटो : google
विज्ञापन
विज्ञापन
मेष राशि और कन्या राशि के जातकों के मध्य रिश्ते सामान्य होते हैं.इन दोनों के मध्य बहुत सी बातों को लेकर वैचारिक भिन्नता भी देखने को मिलती है. मेष जहां उत्साह और जोश में रहने वाले हैं वहीं कन्या स्थिरता और सौम्यता पर आधारित है. इन दोनों को एक दूसरे के साथ बहुत सी चीजों को समझने के लिए समय और समझदारी की अपेक्षा रहती है. एक दूसरे के साथ रहकर बहुत सी नई बातों को सिखते हैं और बहुत से नए काम भी दोनों मिलकर कर सकते हैं. इन दोनों का मेल बौद्धिकता और जोश के साथ होने जैसा होता है अगर दोनों एक दूसरे के साथ अच्छे से ताल मिला पाते हें तो एक बेहतरीन सतही बन सकते हैं. मेष राशि का स्वामी मंगल है और कन्या राशि का स्वामी बुध है इन दोनों में वैसे ग्रह मैत्री बहुत अनुकूल नहीं मानी जाती है इस कारण यहां एक दूसरे के साथ थोड़ा गतिरोध भी देखना पड़ता है. इसी के साथ एक चर स्वभाव है और कुछ न कुछ करने के लिए तैयार रहता है लेकिन दूसरा स्थिर है इसलिए जल्दबाजी से अधिक सोच समझ के आगे बढने पर जोर देना चाहता है. इन दोनों में सोच का भी बहुत अंतर है एक शक्ति दिखाता है तो दूसरे बौद्धिकता द्वारा मसले हल करना चाहता है. इसलिए अगर एक दूसरे के साथ होंगे तो बुद्ध और बल का शानदार प्रदर्शन करने में योग्य होंगे. 

शादी-विवाह में रुकावट दूर करने के लिए ज्योतिषी से पूछिए सरल उपाय

एक दूसरे के लिए प्रेरक    

दोनों ही जातक एक दूसरे के लिए प्रेरक का काम कर सकते हैं क्योंकि दोनों में ही अपने अपने स्तर की योग्यता होती है और अगर इस पर काम करते हुए साथ निभाते हैं तो कमाल के काम भी कर सकते हैं. दोनों ही एक दूसरे के लिए पथ प्रदर्शक के रुप में सामने आ सकते हैं. कन्या राशि वाले तर्क-वितर्क में भी कुशल होते हैं और हाजिर जवाब भी होते हैं, यही बातें मेष में भी दिखाई देती हैं. जिस कारण आप एक दूसरे के निकट आ सकते हैं. मेष आपसे इस कारण प्रभावित होता है. कन्या राशि का जातक स्वभाव से संकोची व शर्मीले होते हैं और आप आसानी से लोगों से मिलते-जुलते नहीं हैं, थोड़े झिझकने वाले व्यक्ति होते हैं. लेकिन वहीं मेष राशि वाला अपनी भावनाओं और जल्दबाजी से प्रेम दर्शाने की चाह रखते है उन्हें इंतजार पसंद नही होता है. कन्या को मेष का उतावलापन कुछ परेशानी और कशमकश में डाल सकता है. 


रिश्तों में सामंजस्यता की आवश्यकता 

मेष राशि और कन्या राशि के जातकों की आपस में सामान्य स्थिति तो अच्छी रह सकती है पर यह अगर एक साथ छोटी छोटी बातों को मुद्दा बनाने से बचते हैं तो लम्बा साथ निभा सकते हैं. वैचारिक संबंधों के मसले में इन दोनों की आपसी समझ साधारण ही कही जाती है, इन दोनों के मध्य एक बात है की दोनों का अहम भाव होता है, जो टकराव का कारण भी बनता है. एक दूसरे पर प्रभाव जमाने की स्थिति भी रिश्ते को मज़बूती नहीं दे पाती है. आपका क्रोध और उसका तर्क विरोधाभास को बढ़ाने वाला होता है. इस वजह से तकरार भी होने में देर नहीं लगती है इसलिए इन बातों पर विचार करने की दोनों को जरूरत है.

ये भी पढ़ें; 

जानिए सपने में सामान से लदा हुआ गधा देखना शुभ या अशुभ 

जानिए कुछ ऐसे 30 टोटके और उपाय जिसे अपनाने से आपको मिल सकती है जीवन में सुख और शांति 

शादी-विवाह में रुकावट दूर करने के लिए ज्योतिषी से पूछिए सरल उपाय

जन्मकुंडली ज्योतिषीय क्षेत्रों में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
X