myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   LaL Kitab Tips: Do you also want to become rich? So keep these 11 items at home

Lal Kitab Tips: आप भी बनना चाहते हैं धनवान? तो घर में रखें ये 11 वस्तुएं

Shaily Prakashशैली प्रकाश Updated 26 May 2024 12:19 PM IST
लाल किताब के उपाय
लाल किताब के उपाय - फोटो : My Jyotish

खास बातें

Lal Kitab Tips: लाल किताब में कुछ ऐसी वस्तुओं के विषय में बताया गया है, जिन्हें घर में रखने से लक्ष्मी माता आपके घर में दस्तक देती हैं और आप अमीर बन सकते हैं।  तो आइए जानते हैं कौन सी हैं वो वस्तुएं।
विज्ञापन
विज्ञापन
LaL Kitab Tips: लाल किताब के ज्योतिष में जो उपाय और सावधानियां बताई गई हैं वे सभी परंपरा और अनुभव से प्राप्त ज्ञान पर आधारित है। प्राचीन काल में लोगों के जीवन में यह चीजें शामिल थी परंतु वक्त के साथ लुप्त हो गई। यदि आप चाहते हैं कि कर्ज और सभी तरह के संकटों से मुक्ति मिले और धन प्राप्ति के मार्ग खुलें तो हम आपको लाल किताब के ऐसे प्राचीन उपाय बता रहे हैं जिन्हें आजमाकर आप शर्तिया अमीर बन सकते हैं। इसके लिए आपको बाजार से 11 चीजें खरीदकर अपने घर में रखना होगी।
 

लाल किताब के अनुसार ये 11 वस्तुएं बना सकती हैं आपको अमीर 


1. चांदी से बना ठोस हाथी
 
ठोस चांदी का हाथी अपने घर में रखें। यह हाथी करीब 4 से 5 इंच बड़ा होना चाहिए। यह पंचम के राहु का उपाय है।

2. चांदी की डिब्बी 
चांदी की डिब्बी में पानी भरकर उसे तिजोरी में रखें। पानी के सूख जाने पर दोबारा भर लें। चांदी की वस्तुओं में चांदी की एक ठोस गोली में रखें और चांदी का एक गिलास भी घर में रखें। एकादश भाव में स्थित राहु तथा पंचम भाव में विराजमान केतु हेतु चांदी के गिलास में पानी पीएं। जिन लोगों को भावनात्मक परेशानियां ज्यादा है, वो चांदी का प्रयोग सावधानी से करें। चांदी का एक चौकोर टुकड़ा घर में रखें। कुछ लोग इसे जेब में रखने की सलाह देते हैं। यह दशमस्थ राहु तथा चतुर्थ भावस्थ केतु के बुरे प्रभाव से बचने के लिए है। 

3. पत्थर की घट्टी
पुराने जमाने में सभी के घरों में होती थी। आपके यहां नहीं है तो उसे खरीदकर ले आएं। मात्र एक बाई एक फुट की घट्टी आप अपने घर में रखें। बड़ी या छोटी हो तो भी चलेगी।

4. मिट्टी के बर्तन में शहद 
एक मिट्टी के बर्तन में शहद भरकर उचित स्थान पर रखना चाहिए। यह शनि का पक्का उपाय माना जाता है।

5. देसी गुड़ 
घर में देसी गुड़ लाकर रखें। गुड़ खाएं और खिलाएं। घर से बाहर जाने के पहले थोड़ा सा गुड़ खाकर निकलें।

6. तांबे के सिक्के
पहले के जमाने में तांबे के सिक्के चलते थे लेकिन अब नहीं। कहीं से मिल जाए तो अपने घर में कुछ तांबे के सिक्के जरूर रखें। नहीं मिले तो तांबे को गोल काटकर उसे सिक्के जैसा बनाकर रख लें।

7. काला और सफेद सुरमा 
काला खड़ा सुरमा किसी भी पंसारी की दुकान पर मिल जाएगा। उसे घर में किसी उचित स्थान पर रख दें। कुछ लोगों को इसे जेब में रखने की सलाह भी दी जाती है, लेकिन वो कुंडली देखकर ही देते हैं। खड़ा और पीसा काला सूरमा, इसे कभी कभी लगाएं भी।

9. फिटकरी और खड़ा नमक
इसे भी खरीदकर ले आएं और घर में उचित स्थान पर रखें। हो सके तो आग्नेय कोण में रख दें। कभी कभी रात में फिटकरी के पानी से कुल्ला भी करते रहें। 

10. पीतल तांबे के बर्तन 
अपने घर के किचन में पीतल और तांबे के बर्तन अधिक रखें। तांबे के ग्लास में पानी पिएं और पीतल की थाली में खाना खाएं। 
 
11. जल से भरा कलश
तांबा या पीतल का एक कलश या घड़ा लें और उसमें जल भरकर घर के ईशान कोण में रखें। इस जल को प्रतिदिन बदलते रहें। उस जल का उपयोग भगवान नहलाने या पेड़ पौधों में पानी देने के लिए कर सकते हैं।

इसके अलावा आप चाहें तो हनुमानजी का चित्र या मूर्ति, नीम या कीकर की दातुन, ज्वार, जौ, काले और सफेद तिल, केसर और चंदन,  इत्र और कर्पूर, कौड़ियां, लोहे का छल्ला, हल्दी की गांठ, शहतूत का रस, लकड़ी का पाट, गीता (धर्मग्रंथ) और सुराही एवं केतली भी रख सकते हैं।

ज्योतिषाचार्यों से बात करने के लिए यहां क्लिक करें- https://www.myjyotish.com/talk-to-astrologers
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
X