myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Lal kitab remedies namak ke upay

नमक के ये कुछ आसान से उपाय पुरानी से पुरानी बीमारी से छुटकारा दिलाता है

myjyotish expert Updated 04 Jul 2021 03:18 PM IST
नमक के उपाय
नमक के उपाय - फोटो : google
विज्ञापन
विज्ञापन
नमक के उपाय - नमक के बारे में तो आप सब पहले से ही जानते होंगे कि कैसे इस का प्रयोग किया जाता है। इसका इस्तेमाल केवल भोजन का स्वाद बढ़ाने के लिए ही नहीं किया जाता है बल्कि इसे कई तरह की चीजों में भी मिलाया जाता हैं। जैसे कि खाद्य वस्तुओं का सेवन में आदि सामग्री में नमक का प्रयोग किया जाता है।

क्या आप जानते है एक चुटकी नमक आपको और आपके पूरे परिवार को पुरानी से पुरानी बीमारी से मुक्ति दिलाने में सहायता करता है। आप सब ने देखा ही होगा कि कई बार अस्पताल और बढ़े से बड़े डॉक्टरों की दवा भी मरीज के शरीर पर कोई असर नहीं करती है। तो ऐसे में एक चुटकी नमक यह आसान सा उपाय करने से व्यक्ति को लाभ मिलता है। नमक को रोगों, नजर, नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के लिए और साथ ही गृह क्लेश को दूर करने के  लिए भी नमक का उपाय व टोटके करते है जिससे उनके दांपत्य जीवन में खुश बनी रहे।

ज्योतिष पुस्तक लाल किताब के अनुसार यह नमक के कुछ आसान से नुस्खे और टोटके को करने से रोगों को दूर भगाएंगा।

नमक के उपाय (Namak Ke Upay)-

तो आइए जानते है नमक के उपाय और टोटकों के बारे में...

 
 अगर आपके घर-परिवार में कोई व्यक्ति काफी लंबे समय से बीमार चल रहा है। तो ऐसे में व्यक्ति के सिरहाने कांच के एक बर्तन में नमक रख दें। फिर एक सप्ताह के बाद उस नमक को बदल दें और फिर दोबारा दूसरा नमक वहीं पर रख दें। आप देखेंगे कि उस व्यक्ति की सेहत में धीरे-धीरे सुधार आने लगेगा।

आप आपने बेडरूम में भी एक कटोरी सेंधा नमक के कुछ टुकड़े रखें। ऐसा करने से आपकी सेहत बिल्कुल ठीक रहेगी।
 
अपने घर से ही पाएँ महाकाल के रुद्राभिषेक का फल, 11 ब्राह्मणों से पूजन कराएँ समाप्त होगा अकाल मृत्यु का डर

अगर आप का मन भी बहुत अशांत रहता है। दिमाग में अक्सर कई तरह के विचार आते रहते हैं या फिर किसी तरह की कोई चिंता आपको सता रही हैं और इसी के साथ आपका स्वास्थ्य भी बिगड़ता जा रहा है। तो आपको पानी में नमक मिलाकर नहाने से शरीर शुद्ध होगा और साथ ही मन शांत हो जाएगा।
 
अगर आपके घर में किसी की सेहत बेहद खराब है तो उस रोगी के ऊपर से एक रोटी को 7 बार वार के उसे किसी काले कुत्ते को खिला देना चाहिए। ऐसा आपको कम से कम 43 दिनों तक करना होगा और फिर आप देखिए कि कैसे उसी सेहत में सुधार आता है।
 
यह तो अकसर लोग अपनाते रहते है। रोगी के के सो जाने के बाद उसके सिरहाने तांबे के एक लोटे में जल भरकर रखें और फिर उसे सुबह बाहर डाल देना चाहिए। ध्यान रखें कि रोगी को सोते समय सिरहाना पूर्व दिशा की ओर होना चाहिए।

ये भी पढ़े:

इस दिन रखा जायेगा एकादशी का व्रत जानते तारीख और व्रत रखने के तरीके

क्या आप जानते है उन 4 राशियों के माँ के बारे जो होती है बेहद ही सख्त
 

शनि देव को प्रसन्न रखने के लिए रविवार के दिन अवश्य रखें इन चीज़ों का ध्यान

  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
X