जाने कब है हल षष्ठी तिथि व्रत कथा और शुभ मुहूर्त
हिंदू धर्म में हर साल भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष को हल छठ का पर्व मनाया जाता है. इसे अनेक नामों से जाना जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार संतान की लंबी उम्र के लिए हल छठ का व्रत किया जाता है. बहू महिलाएं यह व्रत रखती हैं. कहा जाता है कि इस व्रत के पुण्य प्रभाव से पुत्र को कष्टों से मुक्ति मिलती है. इस व्रत में महिलाएं प्रत्येक पुत्र के आकार के आधार पर छह छोटे मिट्टी के बर्तनों में पांच या सात भुने हुए अनाज या सूखे मेवे भरती हैं.
हलछठ का पर्व भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि को मनाया जाता है. षष्ठी तिथि मंगलवार 16 अगस्त को शाम 20.18 बजे से शुरू होगी. षष्ठी तिथि का समापन 17 अगस्त को रात 20:24 बजे होगा. उदय तिथि के अनुसार इस वर्ष हल छठ व्रत 17 अगस्त को रखा जाएगा.
मात्र रु99/- में पाएं देश के जानें - माने ज्योतिषियों से अपनी समस्त परेशानियों का हल
हलछथ व्रत का महत्व-
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इसी दिन भगवान कृष्ण के बड़े भाई बलराम का जन्म हुआ था. महिलाएं इस व्रत को अपनी संतान की लंबी उम्र और समृद्धि की कामना के लिए रखती हैं. भगवान बलराम को भगवान विष्णु के 8वें अवतार के भ्राता रूप में पूजा जाता है. भगवान बलराम की जयंती को हल षष्ठी या ललही छठ के रूप में मनाया जाता है. बलराम भगवान कृष्ण के बड़े भाई थे. भगवान बलराम को आदिश के अवतार के रूप में भी पूजा जाता है, शेषनाग जिस पर भगवान विष्णु विश्राम करते हैं, उन्हें आदिश के नाम से भी जाना जाता है. बलराम को बलदेव, बलभद्र और हलुध के नाम से भी जाना जाता है.
इस त्योहार को उत्तर भारत में हरछठ व्रत कथा और ललही छठ व्रत कथा के रूप में भी जाना जाता है. क्षेत्रीय स्तर पर कई कहानियां सुनाई जाती हैं, लेकिन यह कहानी विशेष रूप से लोकप्रिय है. एक ग्वालिन थी जो दूध और दही बेचकर अपना जीवन यापन कर रही थी. एक बार वह गर्भवती थी और दूध बेचने जा रही थी कि रास्ते में उसे प्रसव पीड़ा होने लगी. इस पर वह एक पेड़ के नीचे बैठ गई और वहां एक पुत्र को जन्म दिया. ग्वालिन को दूध खराब होने की चिंता थी, इसलिए उसने अपने बेटे को एक पेड़ के नीचे सुला दिया और पास के एक गाँव में दूध बेचने चली गई. उस दिन हर छठ व्रत था और सभी को भैंस का दूध चाहिए था, लेकिन ग्वालिन ने गाय के दूध को भैंस का दूध बताकर सभी को दूध बेच दिया. इससे छठ माता नाराज हो गईं और उन्होंने अपने बेटे की जान ले ली. जब ग्वालिन वापस आई, तो वह रोने लगी और उसे अपनी गलती का एहसास हुआ. इसके बाद उन्होंने सबके सामने अपना गुनाह कबूल करते हुए पैर पकड़कर माफी मांगी. इसके बाद हर छठ माता ने प्रसन्न होकर अपने पुत्र को जीवित कर दिया. इसी वजह से इस दिन पुत्र की लंबी उम्र के लिए हर छठ व्रत और पूजा की जाती है.
हलछठ पूजा विधि
इस शुभ दिन दीवार पर गाय के गोबर से हरछठ का चित्र भी बनाया जाता है. इसमें गणेश-लक्ष्मी, शिव-पार्वती, सूर्य-चंद्रमा, गंगा-जमुना आदि के चित्र बनाए जाते हैं. इसके बाद हरछठ के पास कमल के फूल और हल्दी से रंगा हुआ कपड़ा रखते हैं. इस पूजा में सात प्रकार के भुने हुए अनाज का भोग लगाया जाता है. इसमें भुना हुआ गेहूं, चना, मटर, मक्का, ज्वार, बाजरा, अरहर आदि शामिल होते हैं. इसके बाद कथा सुनते हुए व्रत को पूण किया जाता है.
ये भी पढ़ें
-
Gupt Navratri 2022 : आषाढ़ का गुप्त नवरात्रि में भूल से भी न करें ये गलतियां
-
Devi: देवी छिन्नमस्ता के स्मरण मात्र से होता जाता है शत्रुओं का नाश
-
Jyotish Remedies: जानें सप्ताह के किस दिन कौन से रंग के वस्त्र धारण करना होता है शुभ
-
Vastu Shastra: स्वस्थ और सुखी जीवन का रहस्य वास्तु शास्त्र में निहित है
-
Panchang 26 March 2022: आज के पंचांग से जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय
-
जानें किन 6 राशियों का भाग्य होगा उदय, कैसे चमकेगा भाग्य का सितारा