myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Know the unique and miraculous benefits of black turmeric kali haldi fayde

जानें काली हल्दी के अनोखे और चमत्कारिक फायदे

Myjyotish expert Updated 09 Jul 2021 08:30 PM IST
kali haldi benefits
kali haldi benefits - फोटो : Google
विज्ञापन
विज्ञापन

पीली हल्दी के फायदे से तो आप सभी भली भांति परिचित होंगे पर क्या आपको काली हल्दी के फायदे पता हैं? जब आप बार बार किसी कार्य में असफल हो रहे हों या आपकी आर्थिक स्थिति कमज़ोर होती नज़र आ रही हो तो ऐसे में काली हल्दी के कुछ उपाय के लिए बहुत लाभदायक साबित हो सकते हैं। ये ऐसे टोटके जिससे किसी का नुक़सान नहीं होता मगर आपका फायदा अवश्य होता है। पीली हल्दी के बारे में तो सब को ही पता होता है मगर काली हल्दी के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं।

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार काली हल्दी का बहुत महत्व होता है और तंत्र-मंत्र से जुड़े कार्य में इसका विशेष उपयोग होता है। अगर आपको लगता है कि बहुत मेहनत के बाद भी आपको सफलता नहीं मिल रही और इसका कारण आपका दुर्भाग्य है तो हो सकता है आप पर किसी टोने-टोटके का असर हो। काली हल्दी के उपयोग से आप इनका निवारण कर सकते हैं और अपने भाग्य को वापस से अपने हित में कर सकते हैं। 

कार्य में सफलता के लिए ये करें-

काली हल्दी का प्रयोग करना बड़ा ही आसान होता है। बहुत सरल सा उपाय है कि जब भी आप घर से बाहर निकले तो अपने मस्तिष्क पर काली हल्दी का टीका लगाएं। इससे आप जिस भी कार्य के लिए का रहे होंगे उसमे आपको सफलता अवश्य मिलेगी।

परिवार में सुख समृद्धि के लिए ये करें-

घर में अगर माहौल अच्छा ना हो और अशांति फैली हो तो ऐसे में इंसान कभी सुखी नहीं रह पाता। अगर आप भी ऐसी परेशानी से घिरे हुए हैं और घर में क्लेश का वातावरण है तो काली हल्दी के ये उपाय करने से आपकी समस्या जल्द से जल्द ठीक हो जाएगी। आपके घर में जल्दी है शांति और खुशहाली का आगाज़ होगा। 

•    अगर आपके घर में कोई बहुत ज़्यादा बीमार रहता हो तो गुरुवार को आटे के दो पेड़े बनाएं। इसमें थोड़े से गीले चने के दाल, गुड़ और पिसी हुई काली हल्दी को दबाएं और जो भी व्यक्ति बीमार है उसके ऊपर से सात बार घुमाएं। इसके बाद ये किसी गाय को खिला दें। ये चीज़ अगले तीन गुरुवार तक लगातार करें। 

•    अगर अगर परिवार में किसी के  या आपकी अपनी जन्म कुंडली में गुरु और शनि का दोष हो तो इसके लिए आप ये उपाय कर सकते हैं। हिंदी पंचांग के अनुसार किसी भी मास के शुक्ल पक्ष के पहले गुरुवार के दिन काली हल्दी को पीसकर उसका तिलक बनाकर लगाएं। इसका नियमित रूप से पालन करने पर ये दोनों ग्रह आपके हित में हो जाएंगे। 

एक कॉल से पता करें, कैसे होगा आपका जीवन खुशहाल और कैसे बढ़ेगा धन, बात करें हमारे ज्योतिषाचार्य से

•    अगर आपके परिवार में किसी बच्चे को किसी की बुरी नज़र लग गई है तो इसके लिए आप एक काला कपड़ा लें और उसमें काली हल्दी को बांध लें। इसके पश्चात उस कपड़े को उस बच्चे के ऊपर से 7 बार उतार लें और पानी में बहा दें। 
•    अगर आपके परिवार में आर्थिक समस्या है या आपको लगता है कि धन आपके घर आता है मगर ज़्यादा दिन रह नहीं पाता तो इसके लिए आप ये उपाय कर सकते हैं। किसी भी महीने के शुक्ल पक्ष के पहले शुक्रवार के दिन एक चांदी की डिब्बी ले लें। इसमें काली हल्दी, नागकेशर और सिंदूर रख लें। इसके बाद इसे लक्ष्मी माता के चरण से स्पर्श करके उस जगह पर रख दें जहां पर आप अपना धन रखते हों।

व्यापार में सफलता के लिए ये करें-

अगर आपके व्यापार या कारोबार में लगातार नुकसान हो रहा है तो इसके लिए आप काली हल्दी के ये उपाय ज़रूर आजमाएं। किसी भी मास के  शुक्ल पक्ष के पहले गुरुवार को एक पीला कपड़ा लेकर उसमें काली हल्दी, चांदी का सिक्का, 11 अभिमंत्रित धनदायी कौड़ियां और 11 अभिमंत्रित गोमती चक्र बांध लें। इसके पश्चात “ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः” का जाप करें। जाप के बाद ये कपड़े उस स्थान पर रख दें जहां आप अपना धन रखते हों। 

इसके अतिरिक्त अगर आप मशीनों से जुड़ा कोई व्यवसाय करते हों और आपको ऐसा महसूस हो की मशीन अक्सर ही खराब हो जाती है तो अगला उपाय आपके लिए काफ़ी फायदेमंद है। आप बुधवार के दिन पिसी हुई काली हल्दी, केसर और गंगाजल मिला लें और मशीनों पर एक स्वास्तिक बना दें। इससे आपकी मशीने यू हर अगले दिन खराब नहीं होगी। 

यह भी पढ़ें:

आइए जानते है, कब से शुरू हो रहा भोलेनाथ का पावन महीना सावन, क्या है इस महीने का महत्व और कैसे करें इस महीने में भगवान शिव जी की पूजा

आषाढ़ गुप्त नवरात्रि 2021: जानिए कब होगी इस साल आषाढ़ नवरात्रि, पूजन विधि और शुभ मुहूर्त

भगवान जगन्नाथ भी जाते हैं पृथक वास पर, जानें क्यों होना पड़ता है भगवान को क्वारंटिन
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
X