myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Know about the secret of past life what were you purvjanam ke rahasya

ज्योतिष से खुलेंगे अनसुलझे राज, जानें पिछले जन्म के रहस्य और क्या थे आप


myjyotish expert Updated 06 Jul 2021 11:15 PM IST
astrology
astrology - फोटो : google
विज्ञापन
विज्ञापन
 

ये तो आप सब जानते ही होंगे कि जो व्यक्ति इस धरती पर आया उसे जाना भी होगा। अगर बात करें पूर्वजन्म की तो इसको लेकर लोगों में अगर की हा उत्सुकता देखने को मिलती है।  शास्त्रों के मुताबिक आत्मा कभी नहीं मरती है। वह एक शरीर से दूसरे शरीर में चली जाती है। लेकिन मरती नहीं। शरीर नश्वर है जबकि आत्मा अमर है। इसी तरह एक जन्म से दूसरा जन्म यह चक्र चलता ही रहता है।
कुछ लोगों पर इस बातों पर यकीन होता है कईयों को नहीं। परंतु कुछ लोग पुनर्जन्म पर विश्वास करते हैं। पूर्वजन्म के विषय के बारे में हमें कई जगह देखने को मिलता है। हमारे पुराणों में तो इसके बारे में विस्तार से बताया गया है। आप पिछले जन्म में क्या थे और आने वाले जन्म में आप क्या बनने वाली है यह सब आपके कर्मों के हिसाब पर निर्भर करता हैं। आज के कर्म आपके अगले जन्म को बताया है। ज्योतिष शास्त्रों के मुताबिक मनुष्य के वर्तमान जीवन में जो कुछ में हो रहा है या होने वाला है यह सब भी उसके पिछले जन्म के आधार पर होता है।

देखिए अपनी जन्म कुण्डली जो दिखाएगी भाग्योदय का रास्ता, यहाँ क्लिक करें

 तो आइए जानते है  पिछले जन्म से जुड़ी कुछ रोचक बातों के बारे में...

शास्त्रों के अनुसार व्यक्ति का जन्म घुम फिर कर उसी घर-परिवार में होता है। इसके पीछा का रहस्य कह जाता है कि जब मनुष्य की  मौत उसके पास होती है। जब उस व्यक्ति के अंत समय में जो कुछ याद रहता है उसकी गति भी वैसी ही इस धरती से जाती हैं। कहां जाता है कि मनुष्य को उसके अंत समय में  उसके प्रियजनों परिवार की चिंता रहती है जिस कारण से वह व्यक्ति किसी ना किसी कारण  से  अगले जन्म में उसी घर का कोई एक सदस्य के रूप में जन्म लेता है। यह भी कहां जाता है कि किसी भी व्यक्ति के पिछले जन्म की आदतें उसकी अगले जन्म में भी वैसी ही रहती हैं। अगर किसी व्यक्ति की पिछले जन्म में उसकी कोई इच्छा अधूरी रह जाती है तो उसका जन्म उस अधूरी इच्छा को पूर्ण करने के लिए होता है।

कभी कभी तो व्यक्ति के शरीर पर बने निशान के चिन्ह से भी यह पता लगाया जा सकता है कि यह पिछले जन्म में क्या था। अगले जन्म में भी वही निशान उसके शरीर बना रह जाता है।
आप सब ने यह भी देखा होगा कि कुछ लोग बचपन से ही भगवान की भक्ति में लीन रहते है और साथ ही बहुत कठिन मंत्रों का जाप भी आसानी से कर लेते हैं। दरअसल यह कहां जाता है कि यह सब उनके पिछले जन्म के लक्षण है जो इस जन्म में भी उनके साथ है। वहीं दूसरी ओर कुछ लोगों में जानवरों की हरकत देखने को मिलती हैं। जैसे कि किसी किसी व्यक्ति की गर्दन ऊंट की भांति बहुत ऊंची होती है और वैसे ही वे लोग चलते भी हैं।

आप लोगों ने कई बार देखा होगी कि बचपन से ही व्यक्ति को कोई ना कोई परेशानी होती ही है। शास्त्रों के अनुसार यह कहा जाता है कि यह उसके पिछले जन्म से जुड़ी होती है। यदि किसी व्यक्ति के वर्तमान समय में उसके पिछले जन्म के कर्म बाधा बने हुए है तो उसे इस जन्म में भगवान शिव की पूजा करनी चाहिए और साथ ही भगवान शिव के मंत्रों का जाप करना चाहिए।

ये भी पढ़ें 

जानिए कैसे रख सकते हैं बुध ग्रह को प्रसन्न और पा सकते हैं धन और वैभव, यहाँ क्लिक करें 

यहाँ क्लिक करें और जाने रणवीर सिंह कैसे बने इतने बड़े अभिनेता, जानें उनका कुंडली विश्लेषण

यहाँ क्लिक करें, जाने मंगल के राशि परिवर्तन से इन चार राशियों को अपने कार्यक्षेत्र में मिलेगी अपार सफलता

  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms and Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree
X